क्राइमकटनी

Katni News : मोबाइल चलाने से मना करना किशोर-किशोरी को नागवार गुजरा, दोनों ने दी जान

Katni News : मोबाइल चलाने से मना करना किशोर-किशोरी को नागवार गुजरा, दोनों ने दी जान

Katni News

Katni News : मध्‍यप्रदेश के कटनी में एक जैसी दो घटनाएं हुईं। केलवारा फाटक और ख़िरहनी चौकी के माई नदी के पास किशोर-किशोरी को मोबाइल से बात करने से मना किया। दोनों ने फंदे पर लटककर जान दे दी। पुलिस ने मर्ग कायम किया है और मामले की जांच कर रही है।

Katni News

Katni News। एमपी के कटनी में कोतवाली थाना क्षेत्र में दो एक जैसी घटनाओं में एक किशोर और एक किशोरी की मौत हो गई। इन दोनों अपने-अपने स्वजन द्वारा रात में मोबाइल का उपयोग करने से रोकने की वजह से फांसी लगा ली। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

किशोरी को डांट लगाते हुए उसका मोबाइल छीना

पहली घटना कोतवाली के कैलवारा फाटक क्षेत्र की है, जहां रात में एक 16 वर्षीय किशोरी को उसकी बहिन ने किसी से मोबाइल पर बात करते देख लिया। इसके बाद उसने किशोरी को डांट लगाते हुए उसका मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिया। इसके बाद दोनों अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चली गईं। सुबह जब बड़ी बहिन उठी तो बाथरूम में उसने किशोरी का शव फांसी के फंदे पर लटकता पाया। समझा जा रहा कि किशोरी ने देररात आत्मघात किया।

Katni News


ख़िरहनी चौकी क्षेत्र में माई नदी के पास रहने वाले एक किशोर को रात में उसके पिता ने मोबाइल चलाने से मना किया और पढ़ाई करने की समझाइश देते हुए सख्तीपूर्वक उससे मोबाइल रखने के लिए बोल दिया। पिता की बात इस किशोर को इतनी नागवार गुजरी कि देररात जब परिवार के सभी लोग सो गए तो उसने फांसी के फंदे से झूलकर को मौत को गले लगा लिया। उसके स्वजन को शुक्रवार की रात दो बजे इस घटना का पता चला। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

Katni News: Teenager and teenager were not happy with the refusal to use mobile, both committed suicide

Two similar incidents took place in Katni, Madhya Pradesh. Near Kelwara gate and Mai river of Khirhani Chowki, a teenager and a teenager were forbidden to talk on mobile. Both committed suicide by hanging themselves. Police has registered a case and is investigating the matter.

Katni News. In two similar incidents in Kotwali police station area of ​​Katni, MP, a teenager and a teenager died. Both of them hanged themselves because their relatives stopped them from using mobile at night. Police has registered a case and started investigation in both the cases.

Scolded the teenager and snatched her mobile

The first incident is from Kelwara gate area of ​​Kotwali, where a 16-year-old teenager was seen talking to someone on mobile at night by her sister. After this, she scolded the teenager and snatched her mobile and kept it with herself. After this, both of them went to their respective rooms to sleep. In the morning when the elder sister woke up, she found the body of the teenager hanging from a noose in the bathroom. It is believed that the teenager committed suicide late at night.

Strictly asked him to keep the mobile
A teenager living near Mai river in Khirhani Chowki area was forbidden by his father to use mobile at night and while advising him to study, he was strictly asked to keep the mobile. The teenager was so upset by his father’s words that late at night when all the family members slept, he hanged himself and embraced death. His relatives came to know about this incident at 2 o’clock on Friday night. The police have started investigation by registering a case in both the cases.

द स्टेट न्यूज़ हिंदी

One thought on “Katni News : मोबाइल चलाने से मना करना किशोर-किशोरी को नागवार गुजरा, दोनों ने दी जान

Comments are closed.