व्यापार

NSE ने बदले लॉट साइज, ट्रेडर्स की बढ़ेगी मुश्किल, समझिए कैसे?

NSE ने बदले लॉट साइज, ट्रेडर्स की बढ़ेगी मुश्किल, समझिए कैसे? NSE ने कहा है कि 20 नवंबर से सभी नए इंडेक्स वायदा कॉन्ट्रैक्ट संशोधित लॉट साइज के हिसाब से जारी किए जाएंगे. हालांकि पहले से जारी कुछ मंथली, तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट अपनी एक्सपायरी तक मौजूदा लॉट साइज में ही रहेंगे.

NSE ने बदले लॉट साइज, ट्रेडर्स की बढ़ेगी मुश्किल, समझिए कैसे?

 NSE

NSE ने निफ्टी, बैंक निफ्टी, फिन निफ्टी कई इंडेक्स के वायदा लॉट साइज बढ़ाने का एलान कर दिया है. NSE ने वायदा कॉन्ट्रैक्ट के लॉट साइज में तीन गुने तक की बढ़ोतरी कर दी है. एक्सचेंज ने SEBI के एक अक्टूबर के सर्कुलर के मुताबिक लॉट साइज में बढ़ोतरी की है. SEBI ने कहा था कि इंडेक्स में वायदा कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 15 से 20 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए.

कितने बढ़े लॉट साइज?
मौजूदा लॉट नया लॉट
निफ्टी 25 75
बैंक निफ्टी 15 30
फिन निफ्टी 25 65
निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट 50 120
निफ्टी नेक्स्ट 50 10 25

NSE ने कहा है कि 20 नवंबर से सभी नए इंडेक्स वायदा कॉन्ट्रैक्ट संशोधित लॉट साइज के हिसाब से जारी किए जाएंगे. हालांकि पहले से जारी कुछ मंथली, तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट अपनी एक्सपायरी तक मौजूदा लॉट साइज में ही रहेंगे.

भले ही NSE ने 20 नवंबर से लॉट साइज बदलने का फैसला किया है. लेकिन चूंकि इसके पहले के जारी कॉन्ट्रैक्ट की वजह से नए लॉट साइज के हिसाब से कॉन्ट्रैक्ट में अलग-अलग वक्त लगेगा. अगले साल 2 जनवरी से पहले कोई भी कॉन्ट्रैक्ट नए लॉट साइज के हिसाब से नहीं एक्सपायर हो पाएगा. और ऐसा भी होगा कि एक समय में नए और पुराने दोनों लॉट साइज वाले कॉन्ट्रैक्ट मौजूद रहेंगे.

NSE ने बदले लॉट साइज, ट्रेडर्स की बढ़ेगी मुश्किल, समझिए कैसे?

NSE

नया लॉट के हिसाब से पहली एक्सपायरी
निफ्टी वीकली 2 जनवरी 2025
निफ्टी मंथली 27 फरवरी 2025
बैंक निफ्टी मंथली 26 फरवरी 2025
फिन निफ्टी मंथली 25 फरवरी 2025
मिडकैप निफ्टी मंथली 24 फरवरी 2025
निफ्टी नेक्स्ट मंथली 28 फरवरी 2025

द स्टेट न्यूज़ हिंदी (https://thestatenewshindi.com/foreign-exchange-reserves/)
Foreign Exchange Reserves: विदेशी निवेशकों की तेज बिकवाली के चलते 700 बिलियन डॉलर के नीचे फिसला विदेशी मुद्रा भंडार

लॉट साइज बढ़ने का ट्रेडर्स पर क्या असर?

निफ्टी का मौजूदा भाव 24854 है. इस हिसाब से निफ्टी की कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू हुई
24854X25=6,21,350 रुपये

अगर भाव यही रहे तो 20 नवंबर से कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू हो जाएगी
24854X75=18,64,050 रुपये

NSE ने बदले लॉट साइज, ट्रेडर्स की बढ़ेगी मुश्किल, समझिए कैसे?

नए लॉट साइज के हिसाब से बाकी सभी इंडेक्स की कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू भी बढ़ जाएगी. समझिए कैसे?
मौजूदा वैल्यू (रुपये) नई वैल्यू (रुपये)
निफ्टी 6.21 लाख 18.64 लाख
बैंक निफ्टी 7.81 लाख 15.62 लाख
फिन निफ्टी 5.98 लाख 15.55 लाख
निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट 6.51 लाख 15.64 लाख
निफ्टी नेक्स्ट 50 7.42 लाख 18.57 लाख

ट्रेडिंग के लिए ज्यादा पैसे

लॉट साइज बढ़ने के बाद ट्रेडर्स को इंडेक्स वायदा कारोबार में उतरने के लिए तीन गुना तक ज्यादा पैसों की जरूरत होगी. आइये आपको समझाते हैं कि ट्रेडिंग के लिए कम से कम कितने पैसों की जरूरत पड़ेगी.

NSE

निफ्टी फ्यूचर्स पर मार्जिन

स्पैन मार्जिन एक्सपोजर मार्जिन कुल मार्जिन
मौजूदा 58138 रुपये 12559 रुपये 70697 रुपये
नया मार्जिन 174414 रुपये 37677 रुपये 2,12,091 रुपये

इस तरह निफ्टी ऑप्शंस ट्रेडिंग के लिए भी तीन गुना रकम की जरूरत पड़ेगी.
ATM कॉल का भाव 164 रुपये
एक लॉट के लिए रकम 4100 रुपये
75 के लॉट पर रकम 12300 रुपये

NSE के लॉट साइज बढ़ाने से रिस्क और रिवॉर्ड दोनों बढ़ेगा. इससे छोटे ट्रेडर्स की मुश्किल बढ़ेगी क्योंकि उन्हें ज्यादा पैसों की जरूरत होगी. खासकर एक-एक लॉट के साथ ट्रेडिंग करने वाले रिटेल ट्रेडर्स सिस्टम से बाहर हो सकते हैं. इससे एक्सचेंज के वॉल्यूम पर भी असर पड़ सकता है.

लॉट साइज बढ़ने से ट्रेडर्स अपनी क्वांटिटी घटा देंगे. साथ ही लॉट साइज बढ़ने से एवरेजिंग कम हो सकेगी. मसलन कई ट्रेडर एक ऑप्शन में अलग-अलग भाव पर एंट्री लेना पसंद करते हैं. अभी 300 प्वाइंट के मूव में 12 एंट्री प्वांइट सकते हैं. लॉट साइज 75 होने पर उन्हें सिर्फ 4 एंट्री प्वाइंट ही मिलेंगे.

जो लोग कवर्ड कॉल स्ट्रैटेजी के तहत निफ्टी के ETF खरीदकर कॉल बेचते थे, उनके लिए सबसे ज्यादा मुश्किल होने वाली है. अब तक वो साढ़े 6 लाख रुपये के निफ्टी ETF खरीदकर कवर्ड कॉल कर लेते थे. लेकिन लॉट साइज 75 होने पर उन्हें कम से कम 19 लाख रुपये का निवेश करना होगा. तब वो एक लॉट के साथ कवर्ड कॉल कर सकेंगे.

द स्टेट न्यूज़ हिंदी (https://thestatenewshindi.com/stock-market/)
Stock Market घरेलू निवेशकों की खरीदारी के चलते निचले लेवल से शेयर बाजार में लौटी तेजी, बैंकिंग स्टॉक्स की बदौलत सेंसेक्स-निफ्टी उछाल के सा

द स्टेट न्यूज़ हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *