द स्टेट न्यूज़ हिंदी

सच दिखाते हैं हम……..

अंतरराष्ट्रीय

Satya Nadella Net worth: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला की कितनी है नेटवर्थ, भारत से क्या है कनेक्शन

Satya Nadella Net worth: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला की कितनी है नेटवर्थ, भारत से क्या है कनेक्शन

Satya Nadella Net worth

Satya Nadella Net Worth: अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सर्वर में गड़बड़ी के कारण आज पूरी दुनिया थम गई। इस कारण खासकर एयरपोर्ट, बैंक, मीडिया और शेयर मार्केट पर असर देखने को मिला। माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी है। इसका मार्केट कैप 3.272 ट्रिलियन डॉलर है। कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला हैं। नडेला 2014 में कंपनी के प्रमुख बने थे और उनकी लीडरशिप में माइक्रोसॉफ्ट ने टेक इनोवेटर के तौर पर खुद को दोबारा स्थापित किया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में कई गुना तेजी आई है। एक नजर नडेला के करियर पर…

भारत से कनेक्शन
सत्या नडेला का जन्म हैदराबाद में साल 1967 में हुआ था। उनके पिता एक प्रशासनिक अधिकारी और मां संस्कृत की लेक्चरर थीं। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद पब्लिक स्कूल से करने के बाद साल 1988 में मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और इसके बाद कंप्यूटर साइंस में एमएस करने के लिए अमेरिका चले गए। उन्होंने 1996 में शिकागो के बूथ स्कूल ऑफ बिजनस से एमबीए किया।

Satya Nadella Net worth

पढ़ाई पूरी करने के बाद सत्या नडेला ने सन माइक्रोसिस्टम्स में कंपनी के टेक्नोलॉजी टीम में काम किया। 1992 में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन कर ली और तब से वह उसी के साथ हैं। कंपनी के साथ इतने लंबे वक्त तक जुड़े रहने के दौरान उन्होंने कई योजनाओं पर कार्य किया। माइक्रोसॉफ्ट में उनकी शुरुआत सर्वर ग्रुप से हुई थी। इसके बाद वे सॉफ्टवेयर डिवीज़न, ऑनलाइन सर्विसेज, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म में कार्य किया और फिर मुखिया बनकर सर्वर डिवीजन में वापस आ गए।

​क्लाउड गुरु नडेला
सत्या नडेला को ‘क्लाउड गुरु’ भी कहा जाता है। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में क्लाउड कंप्यूटिंग का नेतृत्व किया और कंपनी को दुनिया के सबसे बड़े क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में से एक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने ऑनलाइन सर्विसेज डिवीजन में बतौर वरिष्ठ उपाध्यक्ष और माइक्रोसॉफ्ट बिजनस डिवीज़न में बतौर उपाध्यक्ष कार्य किया। बाद में उन्हें कंपनी के 19 अरब अमेरिकी डॉलर ‘सर्विस एंड टूल’ व्यवसाय का अध्यक्ष बना दिया गया। माइक्रोसॉफ्ट के डेटाबेस, विंडोज सर्वर और डेवलपर टूल्स को माइक्रोसॉफ्ट अज्योर क्लाउड प्लेटफॉर्म पर लाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Satya Nadella Net worth

​सीईओ तक का सफर
नडेला को 2014 में माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बनाया गया था। जब उन्होंने यह पद संभाला था तो कंपनी कई तरह की परेशानियों से गुजर रही थी। नडेला ने न सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट को इन परेशानियों से बाहर निकाला बल्कि उसे नई बुलंदियों तक पहुंचाया। उन्होंने क्लाउड कंप्यूटिंग, मोबाइल ऐप्लिकेशनंस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर फोकस किया और साथ ही ऑफिस सॉफ्टवेयर फ्रेंजाईजी में भी नई जान फूंकी। साल 2021 में उन्हें कंपनी का चेयरमैन बनाया गया।

​क्रिकेट से प्यार
सत्या नडेला ने सन 1992 में अनुपमा से विवाह किया। अनुपमा सत्या के पिता के मित्र की पुत्री हैं। सत्य अपने परिवार के साथ वॉशिंगटन में रहते हैं। सत्य नडेला क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक है और अपने दैनिक जीवन में खेल से प्रेरणा लेते हैं। उन्हें साथ ही फिटनेस हैं और दौड़ने का भी शौक है। नडेला को मीठा खाने का शौक है और पेस्ट्री से उन्हें बहुत प्यार है। वह खुद को आजीवन सीखने वाला कहते है और अपने खाली समय में ऑनलाइन कक्षाएं लेते हैं। खाली समय में उन्हें कविता पढ़ना पसंद है।

Satya Nadella Net worth

​नडेला की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नडेला की नेटवर्थ करीब 7,500 करोड़ रुपये है। उन्हें वित्त वर्ष 2023 में 4.85 करोड़ डॉलर यानी करीब 4,03,64,63,425 रुपये की सैलरी मिली। इसमें 2,500,000 डॉलर बेसिक सैलरी और 6,414,750 डॉलर का बोनस शामिल है। इस दौरान उन्हें कोई स्टॉक ऑप्शन नहीं मिला जबकि 39,236,137 डॉलर के स्टॉक्स शामिल हैं। साथ ही उन्हें दूसरे कंपनसेशन के तौर पर 361,650 डॉलर मिले।

Satya Nadella Net worth: What is the net worth of Microsoft CEO Satya Nadella, what is his connection with India

Satya Nadella Net Worth: The whole world came to a standstill today due to a glitch in the server of America’s giant tech company Microsoft. Due to this, the airport, bank, media and stock market were especially affected. Microsoft is the second most valuable company in the world. Its market cap is $3.272 trillion. The company’s Indian-origin CEO is Satya Nadella. Nadella became the head of the company in 2014 and under his leadership Microsoft has reestablished itself as a tech innovator. During this time, the company’s shares have increased manifold. A look at Nadella’s career…
Connection with India

Satya Nadella was born in Hyderabad in the year 1967. His father was an administrative officer and mother was a Sanskrit lecturer. After completing his early education from Hyderabad Public School, he studied electrical engineering from Manipal Institute of Technology in 1988 and then went to the US to do MS in Computer Science. He did his MBA from Chicago’s Booth School of Business in 1996.

After completing his studies, Satya Nadella worked in the company’s technology team at Sun Microsystems. In 1992, he joined Microsoft and has been with it since then. During his long association with the company, he worked on many plans. He started with the server group at Microsoft. After this, he worked in the software division, online services, research and development, advertising platform and then returned to the server division as the head.

Cloud Guru Nadella

Satya Nadella is also known as ‘Cloud Guru’. He led cloud computing at Microsoft and played an important role in making the company one of the world’s largest cloud infrastructures. He worked as Senior Vice President in the Online Services Division and as Vice President in the Microsoft Business Division. Later he was made the President of the company’s US$19 billion ‘Services and Tools’ business. He played an important role in bringing Microsoft’s database, Windows Server and developer tools to the Microsoft Azure cloud platform.

Journey to CEO

Nadella was made the CEO of Microsoft in 2014. When he took over the post, the company was going through many problems. Nadella not only pulled Microsoft out of these troubles but also took it to new heights. He focused on cloud computing, mobile applications and artificial intelligence and also breathed new life into the office software franchise. In the year 2021, he was made the chairman of the company.

Love for cricket

Satya Nadella married Anupama in 1992. Anupama is the daughter of Satya’s father’s friend. Satya lives in Washington with his family. Satya Nadella is a big fan of cricket and takes inspiration from the game in his daily life. He is also a fitness enthusiast and is fond of running. Nadella has a sweet tooth and loves pastries. He calls himself a lifelong learner and takes online classes in his spare time. In his spare time, he likes to read poetry.

Nadella’s net worth

According to media reports, Nadella’s net worth is around Rs 7,500 crore. He received a salary of $48.5 million i.e. around Rs 4,03,64,63,425 in the financial year 2023. This includes a basic salary of $2,500,000 and a bonus of $6,414,750. During this time, he did not receive any stock options while stocks worth $39,236,137 are included. Along with this, he received $361,650 as other compensation.

द स्टेट न्यूज़ हिंदी

2 thoughts on “Satya Nadella Net worth: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला की कितनी है नेटवर्थ, भारत से क्या है कनेक्शन

Comments are closed.