ऑटोBlog

Bikes Under 75,000: भारत में मिलने वाली 5 सस्ती बाइक, हीरो-होंडा से लेकर TVS के बेस्ट मॉडल शामिल

Bikes Under 75,000: भारत में मिलने वाली 5 सस्ती बाइक, हीरो-होंडा से लेकर TVS के बेस्ट मॉडल शामिल

Cheapest Bikes In India 2024: भारतीय बाजार में 75 हजार रुपये की रेंज में भी शानदार बाइक्स आती हैं. ये बाइक्स कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस है और माइलेज भी बेहतर देती हैं.

Bikes Under 75,000

Bikes Under 75,000: भारत में मिलने वाली 5 सस्ती बाइक, हीरो-होंडा से लेकर TVS के बेस्ट मॉडल शामिल

Cheapest Bikes In India: भारतीय बाजार में कई सस्ती और अच्छी बाइक शामिल हैं. इन बाइक्स की लिस्ट में हीरो, होंडा से लेकर टीवीएस और बजाज के मॉडल भी आते हैं. अगर इन मोटरसाइकिल की कीमत की बात की जाए, तो इनकी प्राइस 50 हजार रुपये से लेकर 75 हजार रुपये की रेंज में है.
हीरो एचएफ 100 (Hero HF100)

Bikes Under 75,000

हीरो मोटोकॉर्प की सबसे सस्ती बाइक में हीरो एचएफ 100 का नाम शामिल है. ये बाइक रेड-ब्लैक और ब्लू-ब्लैक के कलर कॉम्बिनेशन के साथ आती है. हीरो की इस बाइक में 97.2 cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये बाइक 70 kmpl का माइलेज देती है. हीरो HF100 की एक्स-शोरूम प्राइस 59,018 रुपये से शुरू है. हीरो की मोस्ट पॉपुलर बाइक स्प्लेंडर प्लस है. इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये से शुरू है.

Bikes Under 75,000: भारत में मिलने वाली 5 सस्ती बाइक, हीरो-होंडा से लेकर TVS के बेस्ट मॉडल शामिल

Bikes Under 75,000

टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)

टीवीएस स्पोर्ट में सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगा है. इस बाइक में लगे इंजन से 7,350 rpm पर 6.03 kW की पावर मिलती है और 4,500 rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक में 5-स्पीड कॉन्सटेंट मैश ट्रांसमिशन लगा है. टीवीएस की ये बाइक 90 kmph की टॉप-स्पीड देती है. टीवीएस स्पोर्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 59,881 रुपये से शुरू होती है.

बजाज सीटी 110X (Bajaj CT 110X)

Bikes Under 75,000

बजाज सीटी 110X में डीटीएस i-इंजन लगा है. इस इंजन से 8.6 PS की पावर मिलती है और 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 11 लीटर की है. बजाज इस बाइक के साथ 70 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. इस बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक्स लगे हैं. बजाज की इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 70,176 रुपये से शुरू है.

Bikes Under 75,000: भारत में मिलने वाली 5 सस्ती बाइक, हीरो-होंडा से लेकर TVS के बेस्ट मॉडल शामिल

Bikes Under 75,000

होंडा सीडी100 (Honda CD100)

होंडा CD 110 ड्रीम डीलक्स भी एक शानदार बाइक है. इस बाइक में 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन लगा है, जिससे 7,500 rpm पर 6.47 kW की पावर मिलती है और 5,500 rpm पर 9.30 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.1 लीटर है. होंडा की ये बाइक चार कलर वेरिएंट में मार्केट में मिल रही है. दिल्ली में होंडा की इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 74,401 रुपये है. देश के बाकी शहरों में इस बाइक की कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है.

द स्टेट न्यूज़ हिंदी (https://thestatenewshindi.com/jemimah-rodrigues/)
Jemimah Rodrigues:इस स्टार भारतीय क्रिकेटर की सदस्यता रद्द, पिता पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, जानें- पूरा मामला

द स्टेट न्यूज़ हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *