ऑटो

Ola Electric: न चोरी का होगा डर…कार जैसे सेफ्टी फीचर, सिर्फ 999 रुपये में बुक करें ये इलेक्ट्रिक बाइक

Ola Electric: न चोरी का होगा डर…कार जैसे सेफ्टी फीचर, सिर्फ 999 रुपये में बुक करें ये इलेक्ट्रिक बाइक

Ola Electric Roadster Booking Amount: ओला ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. ये बाइक 15 अगस्त के दिन मार्केट में पेश हुई थी. इस बाइक की कीमत के बारे में जानिए.

Ola Electric

Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें OLA ने अपनी हाल ही में पेश की गई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के अप और रनिंग मॉडल को दिखाया है. वीडियो में कंपनी ने बताया है कि आज के समय में ये उसके सबसे बेहतर तैयार मॉडल में से एक है.

Ola Electric: न चोरी का होगा डर…कार जैसे सेफ्टी फीचर, सिर्फ 999 रुपये में बुक करें ये इलेक्ट्रिक बाइक

OLA Roadster के फीचर्स

ओला की इस बाइक में आपको 2.5 kWh की क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है और इस बाइक में 3.5 kWh, 4.5kWh और 6 kWh के बैटरी ऑप्शंस भी दिए गए हैं. यह वेरिएंट 0-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार सिर्फ 2 सेकंड में हासिल कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 126 किलोमीटर प्रतिघंटे है. ओला रोडस्टर में पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर, लंबी बैटरी रेंज, फास्ट चार्जिंग, 7-इंच की स्मार्ट डिजिटल डिस्प्ले, एडवांस सस्पेंशन, स्मार्ट कनेक्टिविटी और GPS नेविगेशन की सुविधा भी उपलब्ध है.

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होने के कारण इस बाइक में पारंपरिक इंजन की तुलना में कम रखरखाव की आवश्यकता होती है. ओला की इस बाइक में डायमंड-कट एलॉय व्हील, एक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एक 7-इंच की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले लगी है. इसके अलावा रोडस्टर में क्रूज कंट्रोल और चोरी या छेड़छाड़ से सुरक्षा के लिए भी डिवाइस लगाया गया है. इस बाइक में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.

Ola Electric

Ola Electric: न चोरी का होगा डर…कार जैसे सेफ्टी फीचर, सिर्फ 999 रुपये में बुक करें ये इलेक्ट्रिक बाइक

OLA रॉडस्टर वेरिएंट और रेंज

ओला रोडस्टर तीन वेरिएंट में आती है- रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो. इन सभी में से रोडस्टर मध्यम कीमत वाला वेरिएंट है और तीन बैटरी क्षमताओं में आता है. इसके 3.5 kWh वेरिएंट की एक्स-शोरूम 1,04,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं 4.5 kWh की कीमत वाले वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 1,19,000 रुपये से शुरू है और 6 kWh वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 1,39,999 रुपये से शुरू है. ओला रोडस्टर की बुकिंग 999 रुपये में की जा सकती है.

ओला इलेक्ट्रिक के मुताबिक, इस रोडस्टर बाइक की डिलीवरी मार्च 2025 में शुरू हो जाएगी. ये वेरिएंट विभिन्न राइडिंग आवश्यकताओं और बजट के अनुसार ऑप्शन देता है. ओला रोडस्टर के ये फीचर्स इसे एक प्रीमियम और अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाते हैं, जो पर्यावरण के प्रति जागरूक राइडर्स के लिए एक आकर्षक विकल्प है.

द स्टेट न्यूज़ हिंदी

Motorola Edge 50 Neo : AI फीचर्स और 68W की टर्बो चार्जिंग के साथ कल लॉन्च होगा Motorola का ये प्रीमियम स्मार्टफोन

ola roadster electric bike,ola electric bike,ola roadster,ola electric,ola electric bike roadster,ola roadster pro,ola roadster bike,ola roadster x,roadster electric bike,ola electric roadster,ola electric bike price,ola bike roadster,ola electric bike review,ola roadster bike price,roadster,ola roadster bike review,electric bike,ola electric scooter,ola electric bike launch,ola roadster x bike,ola electric bike launch date,ola roadster bike launch

द स्टेट न्यूज़ हिंदी