ऑटो

Range Rover VS Defender :1 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी Range Rover, क्या दे पाएगी Defender को टक्कर?

Range Rover VS Defender :1 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी Range Rover, क्या दे पाएगी Defender को टक्कर?

Range Rover Comparison With Defender: रेंज रोवर और डिफेंडर, दोनों ही कारें शानदार लग्जरी फीचर के साथ मार्केट में मौजूद हैं. लेकिन लैंड रोवर की इन दोनों कारों में से किसका माइलेज बेहतर है, यहां जानिए.

Range Rover VS Defender

Range Rover VS Defender: लैंड रोवर की कारें भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं. रेंज रोवर और डिफेंडर को लेकर युवाओं में खासा क्रेज नजर आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों लग्जरी कारों में से कौन सी गाड़ी बेहतर माइलेज देती है. चलिए जानते हैं कि एक लीटर पेट्रोल में रेंज रोवर ज्यादा चलेगी या डिफेंडर.

Range Rover VS Defender :1 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी Range Rover, क्या दे पाएगी Defender को टक्कर?

Range Rover VS Defender

रेंज रोवर या डिफेंडर- किसका माइलेज बेहतर?

लैंड रोवर रेंज रोवर पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. रेंज रोवर ऑटोमेटिक डीजल वेरिएंट में 13.16 kmpl का माइलेज देती है. वहीं लग्जरी ऑटोमेकर के मुताबिक ये कार 1 लीटर पेट्रोल में 10.42 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. बात की जाए डिफेंडर की तो ये लैंड रोवर की ये कार रेंज रोवर की तुलना में बेहतर माइलेद देती है. डिफेंडर एक लीटर पेट्रोल में 14.01 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है.

Range Rover VS Defender :1 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी Range Rover, क्या दे पाएगी Defender को टक्कर?

Range Rover VS Defender

रेंज रोवर (Range Rover) लैंड रोवर रेंज रोवर एक लग्जरी कार है. इस कार का पेट्रोल वेरिएंट में LWB ऑटोबायोग्राफी मॉडल शामिल है. इस वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 2.60 करोड़ रुपये है. ये कार चार कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. इस कार के इंटीरियर में भी तीन ऑप्शन दिए गए हैं. वहीं रेंज रोवर SV रणथंभौर एडिशन इस गाड़ी का टॉप मॉडल है, जिसकी ऑन-रोड प्राइस 4.98 करोड़ रुपये है.
डिफेंडर (Defender)

डिफेंडर भी पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. डिफेंडर की 2.0-लीटर पेट्रोल S वेरिएंट की कीमत 97 लाख रुपये है. वहीं 3.0-लीटर पेट्रोल S वेरिएंट की कीमत 1.04 करोड़ रुपये है. ये कार Faroe ग्रीन और प्रीमियम मैटेलिक कलर में बाजार में आ रही है. वहीं इंटीरियर में भी इस लग्जरी कार में तीन ऑप्शन मिलते हैं. गाड़ी में डायमंड टर्न्ड सेटिन डार्क टिंट व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है.

rangerover , #newlandroverdefender , #landroverdefender , #rangeroverreview , #newdefendervsolddefender , #carreview , #defender , #newlandroverdefenderreview , #defender110 , #landrover

Dainik Madhya Pradesh (दैनिक मध्यप्रदेश)

Katni News : नदी में डूबने से 9वीं के छात्र की मौत एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर निकाला शव

द स्टेट न्यूज़ हिंदी

One thought on “Range Rover VS Defender :1 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी Range Rover, क्या दे पाएगी Defender को टक्कर?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *