ऑटो

Tata Punch का टॉप मॉडल खरीदें या Nexon का बेस मॉडल, किसमें है आपका फायदा?

Tata Punch vs Tata Nexon: टाटा की गाड़ियां पंच और नेक्सन दोनों ही भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टाटा नेक्सन का बेस मॉडल, पंच के टॉप मॉडल के बराबर ही माइलेज देता है.

Tata Punch का टॉप मॉडल खरीदें या Nexon का बेस मॉडल, किसमें है आपका फायदा?

Tata Punch

Punch vs Nexon: टाटा मोटर्स की कारें सेफ्टी की गारंटी कही जाती हैं. भारत NCAP के टेस्ट में टाटा की भेजी गई ज्यादातर गाड़ियों को 5-स्टार रेटिंग हासिल हुई है. टाटा नेक्सन को भी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है.

वहीं टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 4-स्टार रेटिंग हासिल है.

ये दोनों ही कारें लेटेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टाटा पंच के टॉप मॉडल को खरीदने में ज्यादा फायदा है या नेक्सन के बेस मॉडल को, चलिए जानते हैं.

Tata Punch का टॉप मॉडल खरीदें या Nexon का बेस मॉडल, किसमें है आपका फायदा?

Tata Punch

टाटा नेक्सन vs टाटा पंच

टाटा नेक्सन पांच कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में मौजूद हैं. वहीं इस गाड़ी के टोटल 100 वेरिएंट्स भारतीय बाजार में शामिल हैं. टाटा नेक्सन का बेस मॉडल 8 लाख रुपये की कीमत में आता है. वहीं टाटा पंच भी पांच कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में आ रही है.

इस गाड़ी के 25 वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद है, जिसमें इसका टॉप मॉडल क्रिएटिव प्लस S Camo AMT है. इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 10.15 लाख रुपये है.

देखा जाए जहां टाटा पंच के ऑन-रोड प्राइस 12 लाख रुपये के करीब होगी. वहीं 9 लाख रुपये में टाटा नेक्सन का बेस मॉडल खरीदा जा सकता है.
टाटा की गाड़ियों की कितनी पावर?

टाटा नेक्सन के बेस मॉडल में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन इंजन लगा मिलता है, जिससे 5,500 rpm पर 118.27 bhp की पावर मिलती है और 1750-4000 rpm पर 170 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

वहीं टाटा पंच के टॉप मॉडल में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन, 3-सिलेंडर इंजन लगा है. पंच में लगे इस इंजन से 6,000 rpm पर 87 bhp की पावर और 3150-3350 rpm पर 115 Nm का टॉर्क मिलता है.

Tata Punch का टॉप मॉडल खरीदें या Nexon का बेस मॉडल, किसमें है आपका फायदा?

Tata Punch
टाटा नेक्सन के बेस मॉडल के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जुड़ा है. वहीं पंच के टॉप मॉडल में 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है.

पंच के टॉप मॉडल की टॉप-स्पीड जहां 150 kmph है, वहीं नेक्सन का बेस मॉडल 180 kmph की टॉप-स्पीड देता है.

टाटा पंच का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 18.8 kmpl है. वहीं नेक्सन बेस मॉडल के साथ 17.44 kmpl का माइलेज देती है.

द स्टेट न्यूज़ हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *