व्यापार

बाजार बंद होते ही इस कंपनी ने किया 1800% डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी बताया; नोट कर लें पूरी डीटेल्स

HUL Q2 Results:शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. बाजार में लिस्टेड कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर रही. इस कड़ी में FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने HUL ने तिमाही नतीजे जारी कर दिया है. कंपनी को 2717 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 2616 करोड़ रुपए था. दमदार नतीजों के साथ कंपनी ने 1800 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी है.

HUL: बंपर डिविडेंड का ऐलान
बाजार को दी जानकारी में HUL ने बताया कि FY24 के लिए 1800 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. यानी शेयरहोल्डर्स को 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 18 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया. बोर्ड ने डिविडेंड के लिए 2 नवंबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. निवेशकों को डिविडेंड की रकम 16 नवंबर या उसके बाद मिल जाएगी.

HUL: Q2 में दमदार प्रदर्शन
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक दूसरी तिमाही में HUL की आय 15276 करोड़ रुपए रही, जबकि अनुमान 15224 करोड़ रुपए की थी. सालभर पहले कुल आय का आंकड़ा 14751 करोड़ रुपए था. सालाना आधार पर कामकाजी मुनाफा भी बढ़कर आय़ा है. EBITDA सितंबर तिमाही में 3694 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 3377 करोड़ रुपए रहा था.

द स्टेट न्यूज़ हिंदी