जबलपुर में जनआशीर्वाद यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बाइक टकराईं, दो की मौत; यात्रा रद्द की
जबलपुर में जनआशीर्वाद रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं। हादसे में भाजपा के दो कार्यकर्ता ब्रजेश और अमन पटेल की मौत हो गई। वहीं, अन्य कार्यकर्ता जितेंद्र दहिया घायल हो गया। घटना शनिवार शाम पाटन विधानसभा क्षेत्र के नुनसर गांव के पास हुई। इसके बाद जनआशीर्वाद यात्रा को रद्द कर दिया गया है।










webpage
Very interesting topic, thanks for posting.Raise range