द स्टेट न्यूज़ हिंदी

सच दिखाते हैं हम……..

बात पते की

CIBIL Score : नहीं भर पा रहे है लोन की EMI तो करें ये 4 काम, खराब होने से बच जाएगा सिबिल स्कोर free

CIBIL Score : घर या कार खरीदते समय होम लोन और कार लोन ले‍ना आज के समय में आम बात हो गया है. इसके अलावा कई बार लोग जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन वगैरह भी लेते हैं.

CIBIL Score : नहीं भर पा रहे है लोन की EMI तो करें ये 4 काम, खराब होने से बच जाएगा सिबिल स्कोर free

CIBIL Score : जब भी आप कोई लोन लेते हैं तो आपको एक निर्धारित तिथि पर ईएमआई चुकानी पड़ती है, वरना बैंक की तरफ से पेनल्‍टी लगाई जाती है. लेकिन कई बार स्थिति ऐसी हो जाती है कि ईएमआई चुकाना भी मुश्किल हो जाता है.

CIBIL Score : अगर आपके सामने भी कभी ऐसी परिस्थिति आ जाए, जिसके कारण आपको मजबूरन EMI Bounce करनी पड़ जाए, तो परेशान न हों. ऐसी स्थिति में 4 जरूरी कदम उठाएं, ताकि आपके सिबिल स्‍कोर पर इसका असर न पड़े और आपको भविष्‍य में इसके कारण कभी कोई परेशानी न हो.

द स्टेट न्यूज़ हिंदी
MP News Chetanya Kashyap on MLA Salary Allowance 2023 : मध्य प्रदेश के सबसे रईस विधायक ने किया वेतन भत्ता न लेने का एलान, बोले-

बैंक मैनेजर से मिलें

इस मामले में बैंक के रिटायर अधिकारी ए के मिश्र कहते हैं कि अगर आपने ऐसा जानबूझकर नहीं किया है, किसी मुश्किल या विपरीत परिस्थिति अचानक आने की वजह से आपकी ईएमआई बाउंस हुई है तो आपको सबसे पहले बैंक की उस शाखा में जाना चाहिए, जहां से आपने लोन लिया है.

वहां जाकर मैनेजर से मिलें और उनसे इस बारे में बात करें. अपनी समस्‍या बताएं और उन्‍हें भविष्‍य में ऐसा न होने का भरोसा दें. अगर आपकी बात वाजिब होगी तो इस समस्‍या का समाधान आसानी से हो सकता है. ऐसे में अगर बैंक की ओर से पेनल्‍टी लगाई भी जाती है, तो वो इतनी नहीं होगी कि आप दे न सकें.

CIBIL Score : नहीं भर पा रहे है लोन की EMI तो करें ये 4 काम, खराब होने से बच जाएगा सिबिल स्कोर free

द स्टेट न्यूज़ हिंदी
Today’s horoscope 25 December 2023, Monday आज का राशिफल एवं पंचांग free

सिबिल स्‍कोर के लिए बात करें

अगर आपने लगातार तीन महीने तक किस्‍त को बाउंस किया है, तो आपका सिबिल स्‍कोर खराब हो सकता है क्‍योकि बैंक मैनेजर तीन महीने तक किस्त बाउंस होने पर सिबिल स्कोर के लिए रिपोर्ट भेजता है. लेकिन अगर आपकी एक या दो किस्‍त बाउंस हुई हैं तो आप बैंक मैनेजर से बात करके उन किस्‍तों को भरें और मैनेजर से रिक्वेस्ट करें कि वो आपके सिबिल में निगेटिव रिपोर्ट न भेजें. साथ ही, उन्‍हें भरोसा दिलाएं कि भविष्‍य में ऐसा नहीं होगा. सिबिल स्‍कोर खराब होने पर आपको अगली बार लोन लेने में परेशानी हो सकती है.

ईएमआई को होल्‍ड करने के लिए आवेदन

अगर आपकी समस्‍या ज्‍यादा बड़ी है और आपको लगता है कि आप कुछ समय तक किस्‍त को चुका पाने में असमर्थ हैं तो आप मैनेजर को अपनी मजबूरी बताकर कुछ समय तक किस्‍त को होल्‍ड करने के लिए आवेदन लगा सकते हैं. कुछ समय बाद आप पैसों का इंतजाम होने पर रकम चुका सकते हैं. इससे आपको मुश्किल समय में थोड़ी राहत मिल जाएगी.

CIBIL Score : नहीं भर पा रहे है लोन की EMI तो करें ये 4 काम, खराब होने से बच जाएगा सिबिल स्कोर free

द स्टेट न्यूज़ हिंदी
MP News Shivraj Singh Chouhan 2023: ‘जरूरत पड़ेगी तो सरकार का ध्यान भी दिलाऊंगा’, संकल्प पत्र पर ऐसा क्यों बोले शिवराज? see ri

एरियर EMI का विकल्‍प

अगर आपकी सैलरी लेट आती है या निर्धारित तिथि तक आपके पास ईएमआई के पैसों का इंतजाम नहीं हो पाता और इसके कारण ईएमआई बाउंस हो रही है, तो आप आप एरियर EMI के लिए मैनेजर से बात कर सकते हैं. लोन की किस्त की तारीख आमतौर पर महीने की शुरुआत में होती है,

इसे एडवांस EMI कहते हैं. ज्‍यादातर लोन लेने वालों को एडवांस ईएमआई का विकल्‍प दिया जाता है. लेकिन अगर आप चाहें तो आप एरियर EMI का विकल्‍प भी ले सकते हैं. इसमें आप महीने की आखिर में अपनी किस्‍त चुकाते हैं.अगर आपकी सैलरी लेट आती है या निर्धारित तिथि तक आपके पास ईएमआई के पैसों का इंतजाम नहीं हो पाता और इसके कारण ईएमआई बाउंस हो रही है, तो आप आप एरियर EMI के लिए मैनेजर से बात कर सकते हैं. लोन की किस्त की तारीख आमतौर पर महीने की शुरुआत में होती है,

क्रेडिट स्कोर, सिबिल स्कोर, सिबिल स्कोर कैसे सुधारें, सिबिल स्कोर चेक फ्री, क्रेडिट स्कोर समझाया, सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं, क्रेडिट स्कोर बढ़ाएं, क्रेडिट स्कोर कैसे सुधारें, सिबिल स्कोर चेक, क्रेडिट स्कोर तेलुगु, सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं, खराब सिबिल स्कोर, सिबिल स्कोर तेलुगु, सिबिल स्कोर क्या है, सिबिल स्कोर सुधारें, क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाएं, सिबिल स्कोर कैसे चेक करें, तेलुगु में सिबिल स्कोर, सिबिल स्कोर कैसे चेक करें, फ्री में सिबिल स्कोर कैसे चेक करें

द स्टेट न्यूज़ हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *