ऑटो

Citroen Basalt क्रैश टेस्ट में पास हुई या फेल, सेफ्टी रेटिंग में क्या रहा इस 8 लाख की कार का हाल?

Citroen Basalt Crash Test Rating: भारत NCAP के क्रैश टेस्ट में अब तक टाटा की गाड़ियों को ही 5-स्टार रेटिंग हासिल हुई है. वहीं सिट्रोन बेसाल्ट को इस क्रैश टेस्ट में क्या रेटिंग मिली है, यहां जानिए.

Citroen Basalt क्रैश टेस्ट में पास हुई या फेल, https://thestatenewshindi.com/range-rover-vs-defender/सेफ्टी रेटिंग में क्या रहा इस 8 लाख की कार का हाल?

Citroen Basalt

Citroen Basalt Safety Rating: देश में अब तक केवल टाटा की कारों ने ही क्रैश टेस्ट पास किया है. वहीं सिट्रोन की नई कूप एसयूवी भी अब इन कारों की लिस्ट में शामिल हो गई है. भारत NCAP से

सिट्रोन बेसाल्ट को क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग हासिल हुई है. सिट्रोन इंडिया के लिए क्रैश टेस्ट में ये अब तक का बेस्ट रिजल्ट है. अब तक टाटा की गाड़ियों को ही क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल हुई है. टाटा की कारों के बाद सिट्रोन बेसाल्ट ऐसी पहली गाड़ी बन गई है, जिसे क्रैश टेस्ट में ये रेटिंग मिली है.

Citroen Basalt क्रैश टेस्ट में पास हुई या फेल, सेफ्टी रेटिंग में क्या रहा इस 8 लाख की कार का हाल?

Citroen Basalt

सिट्रोन बेसाल्ट को मिली 4-स्टार रेटिंग

सिट्रोन बेसाल्ट को एडल्ट सेफ्टी और चाइल्ड सेफ्टी दोनों में 4 स्टार रेटिंग हासिल हुई है. एडल्ट प्रोटेक्शन में इस गाड़ी को 32 में से 26.19 अंक मिले हैं. वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन में इस कार को 49 में से 35.90 अंक हासिल हुए हैं. सिट्रोल बेसाल्ट पर ये सेफ्टी टेस्ट 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल मॉडल पर किया गया.

सिट्रोन बेसाल्ट को क्रैश टेस्ट में मिली 4 स्टार रेटिंग इसकी बाकी गाड़ियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन को बताती है. सिट्रोन C3 और eC3 को पिछले क्रैश टेस्ट में जीरो रेटिंग हासिल हुई थी.

सिट्रोन बेसाल्ट के सेफ्टी फीचर्स

सिट्रोन बेसाल्ट में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. वहीं कंपनी ने अब इस कार को 7.99 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है. इस गाड़ी में रियर पार्किंग असिस्ट का फीचर भी दिया गया है. गाड़ी में हिल होल्ड कंट्रोल भी दिया है. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ सिट्रोन ने व्हीकल स्टेबिलिटी को मजबूत बनाया है.

Citroen Basalt क्रैश टेस्ट में पास हुई या फेल, सेफ्टी रेटिंग में क्या रहा इस 8 लाख की कार का हाल?

Citroen Basalt

सिट्रोन की कार की पावर

सिट्रोन बेसाल्ट में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा मिलता है, जो कि नेचुरली एस्पिरेटेड यूनिट है. इस कार में लगे इंजन के साथ में मैनुअल गियर बॉक्स जुड़ा हुआ है. इस गाड़ी में फास्ट टर्बो पेट्रोल का ऑप्शन भी मिलता है, जिसके साथ में स्टैंडर्ड के तौर पर मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक का ऑप्शन भी मिलता है. सिट्रोन ने 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ अपने फीचर्स में इंप्रूवमेंट किया है.

द स्टेट न्यूज़ हिंदी

One thought on “Citroen Basalt क्रैश टेस्ट में पास हुई या फेल, सेफ्टी रेटिंग में क्या रहा इस 8 लाख की कार का हाल?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *