Haryana Assembly Elections : “छह बार का विधायक हूं, CM पद के लिए दावा पेश करूंगा”, अनिल विज ने BJP की टेंशन बढ़ाई
Haryana Assembly Elections : “छह बार का विधायक हूं, CM पद के लिए दावा पेश करूंगा”, अनिल विज ने BJP की टेंशन बढ़ाई
Haryana Assembly Elections में अंबाला से भाजपा के उम्मीदवार Anil Vij ने मुख्यमंत्री पद का दावा किया है.
हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री और बीजेपी के नेता अनिल विज ने विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी ठोक दी. अनिल विज ने अपनी वरिष्ठता व्यक्त करते हुए पार्टी से सीएम पद की मांग की है. छह बार के विधायक अनिल विज इस बार अंबाला कैंट से चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने चुनाव कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए अपनी इच्छा जाहिर की है.
Haryana Assembly Elections : “छह बार का विधायक हूं, CM पद के लिए दावा पेश करूंगा”, अनिल विज ने BJP की टेंशन बढ़ाई
रिपोर्ट मुताबिक, अनिल विज ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा,
‘मैं हरियाणा में बीजेपी का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं. मैंने छह बार चुनाव लड़ा है. मैंने पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा. लेकिन लोगों की मांग तो मैं इस बार अपनी वरिष्ठता के आधार पर सीएम पद के लिए दावा करूंगा. अगर सरकार बनती और पार्टी ने मुझे सीएम पद सौंपा तो मैं हरियाणा की तकदीरHaryana Assembly Elections : “छह बार का विधायक हूं, CM पद के लिए दावा पेश करूंगा”, अनिल विज ने BJP की टेंशन बढ़ाई और तस्वीर दोनों बदल दूंगा.’
इस टिप्पणी पर अनिल विज ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से भी बातचीत की. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल विज ने कहा,
‘मैं पार्टी का सबसे सीनियर विधायक हूं. छह बार चुनाव जीत चुका हूं. 7वां चुनाव लड़ रहा हूं. मैंने अब तक अपनी पार्टी से कुछ नहीं मांगा. लेकिन पूरे हरियाणा में, मेरे अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोग मुझसे मिल रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश करूंगा. इस पर फैसला पार्टी आलाकमान को लेना है.’
जब उनसे पूछा गया कि नायब सिंह सैनी को पहले ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है. तो इस पर अनिल विज ने कहा,
Haryana Assembly Elections : “छह बार का विधायक हूं, CM पद के लिए दावा पेश करूंगा”, अनिल विज ने BJP की टेंशन बढ़ाई
‘दावा करने पर कोई रोक नहीं है. मैं अपना दावा करूंगा, पार्टी को जो फैसला लेना होगा, वो लेगी.’
हालांकि, अनिल विज की इस टिप्पणी से पहले ही भाजपा ने स्पष्ट कर दिया था कि दोबारा सरकार बनने पर नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे.
बता दें, कि अनिल विज अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. मनोहर लाल खट्टर की सरकार के दौरान वे हरियाणा के गृह मंत्री थे. हाल ही में हुए फेरबदल में उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था. जिसमें नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ ली थी. विज ने मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि कुछ लोगों ने उन्हें अपनी पार्टी में ‘पराया’ बना दिया है.
राज्य की 90 सीटों पर मतदान 5 अक्टूबर को होंगे. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.
‘राहुल गांधी देश के नंबर 1 आतंकी’- कांग्रेस छोड़ केंद्रीय मंत्री बने रवनीत सिंह का बयान
Rahul Gandhi is the country’s number 1 terrorist
haryana assembly elections,haryana assembly elections 2024,haryana assembly election,haryana assembly election 2024,haryana elections,haryana election,haryana election 2024,haryana election news,haryana elections 2024,haryana election date,haryana assembly election results,assembly elections 2024,haryana assembly election date,haryana news,haryana vidhansabha election 2024,haryana congress,haryana assembly polls 2024,haryana politics,assembly elections