Bharat Mandapam में गूंजेगा ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा, G20 के मेहमानों के लिए भारत मंडपम में होगा कल्चरल इवेंट,
नई दिल्ली: G20 समिट के लिए संगीतमय शाम में भारत वाद्य दर्शन अनूठी संगीत की प्रस्तुति की जाएगी, जो भारतीय संगीत के माध्यम से भारत की एक सामंजस्यपूर्ण यात्रा है. इस प्रोग्राम में सिर्फ शास्त्रीय और लोकधुन को जगह दी गयी है. इस म्यूजिकल इवेंट में किसी भी बॉलीवुड गाने का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इस दौरान कविगुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर के प्रसिद्ध गीत ‘एकला चलो रे’ की भी प्रस्तुति होगी.
देश की राजधानी दिल्ली G20 समिट (G20 Summit 2023) के लिए तैयार है. 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के आईटीपीओ सेंटर (Bharat Mandapam) मेंBharat Mandapam) में इस समिट का आयोजन होगा. भारत मंडपम में 9 सितंबर की शाम को देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कलाकार परफॉर्म करेंगे. म्यूजिकल इवेंट की समाप्ति ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गीत से होगी.
पूरे कार्यक्रम की परिकल्पना संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा ने की है. राजस्थानी लोक कलाकार वहां का संगीत पेश करेंगे. गुजरात और दक्षिण भारत के संगीत और लोकधुनों को भी कार्यक्रम में जगह दी गयी है.