द स्टेट न्यूज़ हिंदी

सच दिखाते हैं हम……..

व्यापार

HDFC Bank ने बढ़ा दीं Loan की ब्याज दरें, महंगी हो जाएगी आपकी EMI, यहां जानिए Latest Rates

HDFC Bank के सभी ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है. यह खबर उन लोगों को काफी प्रभावित करेगी, जिन्होंने बैंक से कोई लोन लिया हुआ है या फिर लोन (Loan) लेने की प्लानिंग कर रहा है. एचडीएफसी बैंक ने कुछ खास अवधियों के लिए एमसीएलआर (MCLR) में 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है. बैंक ने जो भी दरें बढ़ाई हैं, वह 7 सितंबर से प्रभावी हो चुकी हैं यानी नई ब्याज दरें लागू हो चुकी हैं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन ग्राहकों के एचडीएफसी बैंक की तरफ से बड़ा झटका मिला है.

क्या हो गई नई ब्याज दर?
एचडीएफसी बैंक की तरफ से ओवरनाइड एमसीएलआर को 8.50 फीसदी कर दिया है, जो पहले 8.35 फीसदी था.
वहीं बैंक का एक महीने का एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.55 फीसदी हो गया है. पहले यह 8.45 फीसदी था.

3 महीने के एमसीएलआर में बढ़ोतरी के बाद यह 8.70 फीसदी से 8.80 फीसदी हो चुका है.
वहीं अगर बात 6 महीने की करें तो इस अवधि का एमसीएलआर 8.95 फीसदी से बढ़ाकर 9.05 फीसदी कर दिया गया है.

बैंक की तरफ से एक साल के एमसीएलआर रेट में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की गई है. अब यह 9.10 फीसदी से बढ़कर 9.15 फीसदी हो गया है. बता दें कि यही दर तमाम लोन से जुड़ी रहती है.

अगर बात 2 और 3 साल के एमसलीएलआर की करें तो उसमें भी 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद अब 2 साल का एमसीएलआर रेट 9.20 फीसदी हो गया है, जबकि 3 साल का एमसीएलआर रेट 9.25 फीसदी हो गया है. यानी देखा जाए तो बैंक की तरफ से हर टेन्योर के लोन को महंगा कर दिया गया है.

फ्लोटिंग ब्याज दर को लेकर क्या है आरबीआई का नियम?
एक्‍सटरनल बेंचमार्क लेंड‍िंग रेट (EBLR) स‍िस्‍टम के तहत आरबीआई (RBI) ने बैंकों को फ्लोटिंग रेट होम लोन की ब्याज दर और मंथली इंस्‍टॉलमेंट में बदलाव करते समय पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया है. इतना ही नहीं, आरबीआई की तरफ से होम लोन के ग्राहकों को फ‍िक्‍स रेट पर स्‍व‍िच करने का व‍िकल्‍प देने की बात कही गई है.

हाल ही में Axis Bank ने एफडी की दरें बढ़ाई थीं
Axis Bank ने एफडी (FD) की दरों में बदलाव किया है और इसमें करीब 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है. इस बैंक ने 2 साल से लेकर 30 महीने से कम तक की एफडी के लिए ब्याज दर (Interest Rate) को 7.2 फीसदी से घटाकर 7.1 फीसदी तक दिया है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार एफडी की ये नई दरें 28 अगस्त से लागू हो गई हैं. इस रिवीजन के बाद अब एक्सिस बैंक की तरफ से एफडी पर ऑफर की जाने वाले ब्याज दरें 7 दिन से 10 साल की अवधि के लिए 3.5 फीसदी से 7.10 फीसदी तक हो गई हैं.

अभी क्या हैं एक्सिस बैंक के एफडी रेट्स?
7 से 45 दिन की एफडी के लिए एक्सिस बैंक 3.5 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
अगर आप 46 से 60 दिन की एफडी कराते हैं तो आपको 4 फीसदी ब्याज मिलेगा.
61 दिन से तीन महीने तक की एफडी पर आपको एक्सिस बैंक की तरफ 4.5 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.
अगर आप 3 महीने से 6 महीने तक की एफडी कराते हैं तो आपको 4.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
6 महीने से 9 महीने की एफगडी पर 5.75 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
9 महीने से एक साल से कम की अवधि पर 6 फीसदी ब्याज की पेशकश की जा रही है.
1 साल से लेकर 1 साल 4 दिन तक की एफडी पर आपको 6.75 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
1 साल 5 दिन से लेकर 13 महीने से कम तक की एफडी पर 6.80 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
13 महीने से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर बैक 7.10 फीसदी ब्याज दे रहा है.
2 साल से लेकर 30 महीने से कम तक की एफडी पर 7.10 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
इसके अलावा 30 महीनों से 10 साल तक की अवधि के लिए 7 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

द स्टेट न्यूज़ हिंदी

One thought on “HDFC Bank ने बढ़ा दीं Loan की ब्याज दरें, महंगी हो जाएगी आपकी EMI, यहां जानिए Latest Rates

  • I do agree with all of the ideas you’ve presented in your post. They’re very convincing and will definitely work. Still, the posts are very short for beginners. Could you please extend them a bit from next time? Thanks for the post.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *