Lava Blaze 3 5G:10 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुआ नया 5G फोन, 6GB रैम के साथ मिलती है 6.5 इंच की HD डिस्प्ले
Lava Blaze 3 5G:10 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुआ नया 5G फोन, 6GB रैम के साथ मिलती है 6.5 इंच की HD डिस्प्ले
Lava Blaze 3 5G: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लावा (Lava) ने अपना एक सस्ता 5G स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कंपनी ने 6जीबी रैम के साथ एक विशाल एचडी डिस्प्ले भी प्रदान कराया है.
Lava Blaze 3 5G: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लावा (Lava) ने अपना एक सस्ता 5G स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कंपनी ने 6जीबी रैम के साथ एक विशाल एचडी डिस्प्ले भी प्रदान कराया है. इसके साथ ही इस फोन का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है जो इसे एक नया और यूनिक लुक देता है. लावा ब्लेज 3 5जी (Lava Blaze 3 5G) में कंपनी ने मीडियाटेक डॉयमेंसिटी 6300 वाला पावरफुल प्रोसेसर भी प्रदान कराया है.
Lava Blaze 3 5G Specifications
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लावा के इस नए फोन में MediaTek D6300 प्रोसेसर दिया हुआ है. साथ ही फोन में 6.56 इंच का HD+ पंच होल डिस्प्ले दिया गया है. ये डिस्प्ले 90hz के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. इस नए फोन में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज भी मिलती है. वहीं ये फोन 6GB वर्चुअल रैम के साथ आता है.
Lava Blaze 3 5G: Camera
इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो लावा ब्लेज 3 5जी में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP का एआई रियर कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.
पावर के लिए फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 18W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
कितनी है कीमत
Lava Blaze 3 5G की कीमत कंपनी ने 9999 रुपये रखी है. इस फोन की पहली सेल 18 सितंबर 2024 से शुरू होने वाली है. कंपनी ने फोन को ग्लास ब्लू और ग्लास गोल्ड जैसे दो रंगों में बाजार में उतारा है. इस फोन को आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकते हैं. ऐसे में यह एक बेहतरीन बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन के रूप में सामने आया है.
lava blaze 3 5g,lava blaze 3,lava blaze 3 5g unboxing,lava blaze 3 5g review,lava blaze 5g,lava blaze 3 5g launch date,lava blaze 3 5g first look,lava blaze 3 unboxing,lava blaze 3 5g price,lava blaze 3 5g details,lava blaze 3 review,lava blaze,lava blaze 3 5g india,lava blaze 3 5g camera,lava blaze 3 5g battery,lava blaze 3 5g india price,lava blaze x,lava blaze 5g price,lava blaze curve 5g,lava blaze 5g review,lava blaze 3 5g hands on video
Motorola Edge 50 Neo : AI फीचर्स और 68W की टर्बो चार्जिंग के साथ कल लॉन्च होगा Motorola का ये प्रीमियम स्मार्टफोन