द स्टेट न्यूज़ हिंदी

सच दिखाते हैं हम……..

कटनी

Katni News : 33.8 लाख पकड़ी गई टैक्स चोरी, स्टेट जीएसटी ने कराए जमा

कटनी : स्टेट जीएसटी (एंटी इवीजन ब्यूरो) की टीम ने 26 सितंबर को शहर की तीन बड़ी बर्तन फर्मों में टैक्स चोरी की आशंका पर छापेमारी की थी। तीन दिनों तक चली जांच में टीम ने बड़ी टैक्स चोरी पकड़ी है। तीन फर्मों में अबतक 33.8 लाख रुपए की चोरी पकड़ी है। व्यापारियों से मय पेनाल्टी टैक्स जमा करा है। हालांकि अभी गर्ग चौराहा स्थित लक्ष्मी स्टील में टैक्स चोरी की राशि बढऩे का अनुमान है। एंटी इवीजन ब्यूरो की टीम जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार शिव शक्ति मेटल नदीपार के यहां पर एंटी इवीजन ब्यूरो की टीम द्वारा टैक्स चोरी पर 13 लाख 75 रुपए पेनाल्टी लगाई गई है। संचालक के यहां स्टॉक ज्यादा पाया गया, बिना बिल के खरीद-फरोख्त चल रही थी। यही हाल शिवम बर्तन भंडार आजाद चौक का रहा। यहां पर 8 लाख 75 हजार रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। लक्ष्मी स्टील गर्ग चौराहा में में अबतक 10 लाख 58 हजार रुपए रुपए जमा कराए गए हैं।

आवश्यक दस्तावेज जब्त कर टीम जांच में जुटी हुई है। इस कार्रवाई को स्टेटे जीएसटी के निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव, संदीप घनघौरिया, लाल विनोद सिंह, रीना खंपरिया, विवेक सिंह बघेल, अनुराग शर्मा, जॉनी जैकब, सरला चढ़ार, कराधान सहायक कृष्ण कुमार, आदि की टीम ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।

इन फर्मों में हुई थी छापेमारी
जानकारी के अनुसार एंटी इवीजन ब्यूरो के ज्वाइंट कमिश्नर गणेश कंवर के निर्देशन में छापेमारी की गई थी। अलग-अलग वाहनों से टीम तीनों प्रतिष्ठानों व संचालकों के घर में दबिश दी। शिवम बर्तन भंडार आजाद चौक संचालक गणेश प्रसाद ताम्रकार के यहां, गर्ग चौराहा स्थित लक्ष्मी स्टील संचालक अभिषेक पुरवार के प्रतिष्ठान सहित शिवशक्ति मेटल नदीपार संचालक शांति देवी सोनी के प्रतिष्ठान में छापेमारी की गई थी। इन तीनों फर्मों सहित इनकी गोदाम, संचालकों के घरों में जांच चल रही थी।

कर अपवंचन को लेकर हुई जांच
करअवंचन की आशंका के चलते स्टेट जीएसटी की टीम ने छापेमारी की थी। राज्य कर अधिकारी डॉ. आरके मिश्रा, रविंद्र सनोडिया, अनूप सिंह भदौरिया के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। स्टेट जीएसटी के अधिकारियों ने कितने का कर अपवंचन है, क्या-क्या गड़बड़ी की जा रही थी, इसकी जांच की और जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की है।

द स्टेट न्यूज़ हिंदी