गैजेट

Honor 90 आज 12 बजे होगा लॉन्च, मिलेगा 200MP का प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी

Honor 90: हॉनर भारत में 3 साल बाद कमबैक कर रही है. आज दोपहर 12 बजे कंपनी Honor 90 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इसमें आपको 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा.

Honor 90 Launch: चीनी कंपनी हॉनर भारत में कमबैक के लिए तैयार है. आज दोपहर 12 बजे कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लोगों के बीच रखेगी. स्मार्टफोन को माधव शेठ की अगुवाई में लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले वे रियल मी के साथ जुड़े हुए थे. स्मार्टफोन की एंट्री को ग्रैंड बनाने के लिए हॉनर पहले से ही मोबाइल फोन की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही थी. माधव शेठ ने Honor 90 का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था जिसमें वे फोन की स्क्रीन से अखरोट तोड़ रहे थे. कंपनी ने वादा किया है कि ये फोन दुनिया का सबसे सुरक्षित फोन होगा.

Honor 90 में मिल सकते हैं ये स्पेक्स
चीन में कंपनी ने Honor 90 और 90 Pro को पहले ही लॉन्च कर दिया था. हालांकि भारत में प्रो वेरिएंट लॉन्च नहीं होगा. स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की कवर्ड एमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ, 5000 एमएएच की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ और Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा मिलेगा. यानि इस फोन से शानदार सेल्फी आने वाली हैं.

स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा और फोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. लीक्स की माने तो स्मार्टफोन को कंपनी 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है जिसमें एक 8/256GB और दूसरा 12/512GB है. बेस वेरिएंट की कीमत 35,000 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है.

लॉन्च हुई iPhone 15 सीरीज
एप्पल ने iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर दी है. स्मार्टफोन को आप 15 सितंबर से प्री-बुक कर पाएंगे. भारत में iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये, iPhone 15 Plus की कीमत 89,990 रुपये, iPhone 15 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये और iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपये है. नई सीरीज की सेल भारत में 22 सितंबर से शुरू होगी.

द स्टेट न्यूज़ हिंदी