गैजेट

OnePlus को टक्कर देने Motorola ने लांच कर दिया 5G स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स और लाजवाब डिज़ाइन के साथ जानिए कीमत

NEW DELHI OnePlus को टक्कर देने Motorola ने लांच कर दिया 5G स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स और लाजवाब डिज़ाइन के साथ जानिए कीमत मोटोरोला ने अपनी एज सीरीज का विस्तार करते हुए Motorola Edge (2023) स्मार्टफोन यूएस मार्केट में उतार दिया है। बता दें कि इससे पहले Moto Edge+ (2023) वर्जन मई के महीने में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब इसके लोअर मॉडल को एंट्री मिली है। इसमें यूजर्स को 68वाट फास्ट चार्जिंग, IP68 रेटिंग, 6.6 इंच कर्व्ड pOLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं। आइये जानते है Motorola Edge के बारे में

image 271

Motorola Edge का डिजाइन में भी है लाजवाब
Motorola Edge के डिज़ाइन की बात करे तो Motorola Edge में यूनिक डिजाइन की पेशकश की गई है। इसमें वेगन लेदर टेक्सचर बैक पैनल पर नजर आता है। फोन में अल्युमिनियम मिड फ्रेम लगाई गई है। आप देख सकते हैं यूजर्स को कर्व शेप कैमरा माड्यूल में डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश दिया गया है। वहीं, फ्रंट पर पंच होल स्क्रीन नजर आती है।

image 272 1024x683 1

Motorola Edge डिस्प्ले और फीचर्स
Motorola Edge के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 10 बीट 6.6 इंच कर्व pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट, एफएसडी + 2400 x 1080 का रिजॉल्यूशन और 1200निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस शानदार IP68 रेटिंग, जो पानी और धूल से बचाव करती है। सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 5G, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे कई फीचर्स से लैस है।परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने Motorola Edge 2023 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 चिपसेट का उपयोग किया है। जिसकी मदद से यूजर्स गेमिंग सहित अन्य ऑपरेशंस को आसानी से सफल बना सकते हैं।डाटा स्टोर करने के लिए मोटोरोला के नए फोन में कंपनी ने 8GB LPDDR4X रैम और 256 जीबी UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज की पेशकश की है। यानी कि यूजर्स को स्टोरेज के लिए भरपूर मेमोरी मिल जाती है।

image 270

Motorola Edge के कैमरा और बैटरी
यदि हम बात करे Motorola Edge के कैमरे की तो Edge 2023 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। इसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिल जाता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस लगा है।और बैटरी की बात करें तो यह डिवाइस 4400एमएएच बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। इसमें 15W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

maxresdefault 2023 10 11T124210.428 768x432 1

Motorola Edge की कीमत के बारे में
यदि हम बात करे Motorola के इस स्मार्टफोन के कीमत की तो कंपनी ने यूएस मार्केट में Motorola Edge 2023 को $599 यानी करीब 49,000 रुपये में पेश किया है।

द स्टेट न्यूज़ हिंदी