बॉलीवुड

5 megaflop films of 2023 ये हैं महाफ्लॉप 5 फिल्में, मेकर्स डूब गए 1000 करोड़ रुपये, 4 स्टार्स की भी जमकर हुई फजीहत free

5 megaflop films of 2023 ये हैं महाफ्लॉप 5 फिल्में, मेकर्स डूब गए 1000 करोड़ रुपये, 4 स्टार्स की भी जमकर हुई फजीहत

5 megaflop films of 2023 मुंबई : साल 2023 बॉलीवुड का पुराना दौर वापिस लेकर आया. कोरोना महामारी के बाद शुरू हुई बॉलीवुड के बायकॉट की बयार 3 साल तक फिल्मों को झुलसाती रही.बॉलीवुड फिल्में भी बायकॉट की आंधी में आकर बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती रहीं. साल 2023 में शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘पठान’ से ऐसी सुपरहिट गंगा बहाई जो कई फिल्मों के लिए ऑक्सीजन बन गई. सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ और शाहरुख खान की ‘जवान’ ने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए.

अब इन दिनों रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. इन सब के बीच साल 2023 में ऐसी 5 फिल्में आईं जिनसे लोगों को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन ये फिल्में जब रिलीज हुईं तो सिनेमाघर सूने डले रहे. इन 5 फिल्मों में मेकर्स को भी करारा झटका लगा और 1000 करोड़ रुपयों से ज्यादा की लागत पानी में डूब गई. तीसरी फिल्म आपको चौंका सकती है. आइये जानते हैं पूरी लिस्ट.

द स्टेट न्यूज़ हिंदी
Today’s Horoscope 17 दिसम्बर 2023,रविवार free

5 megaflop films of 2023
https://thestatenewshindi.com/

आदिपुरुष (Adipurush): डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर काफी बज बना रहा. प्रभास और कृति सैनन स्टारर इस फिल्म को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें थीं. 600 करोड़ रुपयों के बड़े बजट से बनी ये फिल्म जब रिलीज हुई तो कमाल हो गया. फिल्म की चौतरफा आलोचना हुई और लोगों ने सोशल मीडिया पर भी जमकर भड़ास निकाली.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कमाई 300 करोड़ के नीचे ही सिमट गई. फिल्म को लेकर मेकर्स को भी लोगों की आलोचना झेलनी पड़ी. आदिपुरुष के मेकर्स को 300 करोड़ रुपयों से ज्यादा का झटका लगा है. ये फिल्म 2023 की महाफ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. (फोटो साभार-Instagram)

5 megaflop films of 2023 ये हैं महाफ्लॉप 5 फिल्में, मेकर्स डूब गए 1000 करोड़ रुपये, 4 स्टार्स की भी जमकर हुई फजीहत

द स्टेट न्यूज़ हिंदी
ladli bahan Yojana 2023 : लाडली बहना योजना पर बड़ा अपडेट जारी किया नोटिस कांग्रेस बोले रद्द करो, क्या बंद होगी योजना see right now

तेजस (Tejas): कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर फिल्म तेजस को सर्वेश मेवाड़ा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में कंगना रनौत ने लीड रोल निभाया था. 70 करोड़ रुपयों के बड़े बजट से बनी इस फिल्म को भी लोगों ने सिरे से खारिज कर दिया था. फिल्म का कलेक्शन 4.25 करोड़ रुपयों के पास सिमट गया था.

तेजस को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब हल्ला रहा लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म औंधे मुंह गिरी. कंगना रनौत की ये फिल्म भी 2023 की महाफ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. (फोटो साभार-Instagram)

5 megaflop films of 2023 ये हैं महाफ्लॉप 5 फिल्में, मेकर्स डूब गए 1000 करोड़ रुपये, 4 स्टार्स की भी जमकर हुई फजीहत

5 megaflop films of 2023
https://thestatenewshindi.com/

द स्टेट न्यूज़ हिंदी
Ladli Behno ka Ab Kya Hoga 2023 मामा की लाड़ली बहनों के लिए झटका, बदल गया मुख्यमंत्री see right now

मिशन रानीगंज (mission raniganj): अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म मिशन रानीगंज 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार भी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 70 करोड़ रुपये था. लेकिन इस फिल्म की कमाई 18 करोड़ के पास सिमट गई. ये फिल्म भी इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. (फोटो साभार-Instagram)

Flop Films | Digital Video Agency | Mumbai

5 megaflop films of 2023 ये हैं महाफ्लॉप 5 फिल्में, मेकर्स डूब गए 1000 करोड़ रुपये, 4 स्टार्स की भी जमकर हुई फजीहत

द स्टेट न्यूज़ हिंदी
MP Computer Teacher Vacancy 2023 : मध्य प्रदेश में निकली कंप्यूटर शिक्षा भर्ती अंतिम तारीख से पहले करें आवेदन see right now

शहजादा (Shehzada): बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे रोहित धवन ने इस साल अपनी फिल्म शहजादा रिलीज की थी. कार्तिक आर्यन, कृति सैनन और परेश रावल स्टारर इस फिल्म में दमदार एक्शन भी देखने को मिला था. सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शहजादा फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा का रखा गया था.

लेकिन जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो औंधे मुंह गिरी. फिल्म ने भारत में महज 32 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर पाया. ये फिल्म 2023 की सुपरफ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल रही. (फोटो साभार-Instagram)

गणपथ (Ganapath): टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन स्टारर फिल्म गणपथ इसी साल रिलीज हुई थी. डायरेक्टर विकास बहल की ये फिल्म 150 करोड़ रुपयों के बड़े बजट से बनाई गई थी. फिल्म को लेकर काफी बज भी बना रहा था. लेकिन जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो सन्नाटा छा गया.

150 करोड़ रुपयों की लागत से बनी ये फिल्म महज 18 करोड़ रुपयों की कमाई पर ही सिमट गई. मेकर्स को इस फिल्म के लिए 130 करोड़ रुपयों से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा. साल 2023 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में ये फिल्म भी टॉप पर गिनी जाएगी. (फोटो साभार-Instagram)

worst movies of 2023 so far,15 flop movies of 2022 to 23,dial of destiny,2023 flop movies,films,flop movies of bollywood 2022,top 15 flop movies 2023,box office 2023,indiana jones 5 flop,jump force 2023 gameplay,south indian flop movies list 2023,2023 flop movies bollywood,2023 flop bollywood movies,flop movies 2023 bollywood,jump force 2023,flop movies of bollywood,games of the year,indiana jones and the dial of destiny

2023 की अब तक की सबसे खराब फिल्में, 2022 से 23 की 15 फ्लॉप फिल्में, डायल ऑफ डेस्टिनी, 2023 फ्लॉप फिल्में, फिल्में, बॉलीवुड की फ्लॉप फिल्में 2022, टॉप 15 फ्लॉप फिल्में 2023, बॉक्स ऑफिस 2023, इंडियाना जोन्स 5 फ्लॉप, जम्प फोर्स 2023 गेमप्ले , दक्षिण भारतीय फ्लॉप फिल्मों की सूची 2023, 2023 फ्लॉप फिल्में बॉलीवुड, 2023 फ्लॉप बॉलीवुड फिल्में, फ्लॉप फिल्में 2023 बॉलीवुड, जंप फोर्स 2023, बॉलीवुड की फ्लॉप फिल्में, गेम्स ऑफ द ईयर, इंडियाना जोन्स और डायल ऑफ डेस्टिनी

द स्टेट न्यूज़ हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *