बात पते की

Indian Railways : 295 डिब्बे वाली ये है देश की सबसे लंबी ट्रेन, खिंचने के लिए लगाए जाते हैं 6 इंजन see right now

Indian Railways : 295 डिब्बे वाली ये है देश की सबसे लंबी ट्रेन, खिंचने के लिए लगाए जाते हैं 6 इंजन

Indian Railways Longest Train in India : भारतीय रेलवे में सफर तों आपने किया ही होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे लम्बी ट्रेन कौन सी है, आइए आपको बताते है कि 295 डिब्बे वाली देश की उस ट्रेन के बारे में जिससे खिंचने के लिए लगाए जाते हैं 6 इंजन….

Indian Railways : आमतौर पर लोग एक शहर से दूसरे शहर या राज्य तक जाने के लिए इंडियन रेलवे का सहारा लेते हैं। सस्ते टिकट और आरामदेह यात्रा के कारण लोग हवाई यात्रा की अपेक्षा रेल यात्रा को अधिक महत्व देते हैं। बेशक आपने भी ट्रेन में सफर किया होगा।

यह भी देखा होगा कि ट्रेन के सभी डिब्बों को एक इंजन खींचता है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि भारत की एक ट्रेन जिसे खींचने में 6 इंजन की जरूरत पड़ती है तो आपको यकीन नहीं होगा। लेकिन यह बिल्कुल सच है। यह ट्रेन भारत की सबसे लंबी ट्रेन है।

द स्टेट न्यूज़ हिंदी
Today’s Horoscope : आज का राशिफल एवं पंचांग 14 जनवरी 2024 ,रविवार free

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं सालगिरह पर हुई शुरू

बहुत कम लोग जानते हैं कि भारत की सबसे लंबी ट्रेन एक मालगाड़ी है, जिसका नाम सुपर वासुकी ट्रेन है। ट्रेन को लेकर दिलचस्प बात ये है कि इसे स्वतंत्रता दिवस की 75वीं सालगिरह पर शुरू किया गया था। इस ट्रेन में 25 या 30 डिब्बे नहीं बल्कि पूरे 295 डिब्बे लगे हुए हैं जिनको यह साथ लेकर चलती है। अगर आप इन डिब्बों को गिनने के लिए बैठ जाएंगे तो आपको पूरा एक घंटा लग जाएगा।

Indian Railways : 295 डिब्बे वाली ये है देश की सबसे लंबी ट्रेन, खिंचने के लिए लगाए जाते हैं 6 इंजन

द स्टेट न्यूज़ हिंदी
High Court 2024: क्या पिता को भी देना होगा गुजारा भत्ता, बाप-बेटे के विवाद में हाईकोर्ट ने दिया बड़ा निर्णय see right now

छत्तीसगढ़ से नागपुर तक का तय करती है सफर

भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली सबसे लंबी मालगाड़ी सुपर वासुकी ट्रेन करीबन 3.5 किलोमीटर लंबी है। यह कुल 27,000 टन कोयले का भार सहते हुए छत्तीसगढ़ के कोरबा से रवाना होती है और नागपुर के राजनंदगांव तक अपनी दूरी तय करती है। इस दूरी को तय करने में इसे लगभग 11.20 घंटे का समय लगता है।

Indian Railways : 295 डिब्बे वाली ये है देश की सबसे लंबी ट्रेन, खिंचने के लिए लगाए जाते हैं 6 इंजन

पांच मालगाड़ियों के रेक को जोड़कर बनाई गई ट्रेन

बता दें कि वासुकी ट्रेन को मालगाड़ी बनाने के लिए पांच मालगाड़ियों के रेक को एक साथ जोड़ा गया है। बता दें कि इस ट्रेन द्वारा ले जाया जाने वाला कुल कोयला एक पूरे दिन के लिए 3,000 मेगावाट बिजली संयंत्र में आग लगाने के लिए पर्याप्त है, जो मौजूदा ट्रेनों की क्षमता से तीन गुना अधिक है। यह ट्रेन एक ही यात्रा में लगभग 9,000 टन कोयला अपने साथ ले जाती हैं।

द स्टेट न्यूज़ हिंदी