अमरनाथ यात्रा : श्रद्धालुओं की संख्या दिख रही कमी, अमरनाथ यात्रा की समय अवधि सीमित करने की उठी मांग
The State News Hindi |अमरनाथ यात्रा -2023 अमरनाथ यात्रा की समय अवधि सीमित करने की मांग उठी है। पहले एक महीने तक तो श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक रही है। उसके बाद संख्या कम होने लगी है। इसलिए जम्मू के यात्री निवास भगवती नगर से एक दिन छोड़कर जत्थे को रवाना किया जा रहा है। लंगर संगठन पहले ही यात्रा की अवधि एक महीना या 40 दिन करने की मांग करते आए हैं।
अमरनाथ यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी को देखते हुए अब यात्रा की अवधि सीमित करने की मांग उठ रही है। टेंट, पौनी, पिट्ठू समेत अन्य सेवाएं देने वालों ने प्रदेश प्रशासन और अमरनाथ श्राइन बोर्ड से यह अपील की है। एक जुलाई से शुरू हुई बार यात्रा की अवधि 62 दिन की है।