Andhra Pradesh :’तिरुपति के लड्डू में जानवरों की चर्बी… ‘ चंद्रबाबू नायडू ने किस पर बड़ा आरोप लगा दिया?
Andhra Pradesh :’तिरुपति के लड्डू में जानवरों की चर्बी… ‘ चंद्रबाबू नायडू ने किस पर बड़ा आरोप लगा दिया?
Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जगन मोहन रेड्डी की सरकार पर तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों का वसा (फैट) मिलाने का आरोप लगाया है. वहीं जगनमोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP ने इन आरोपों पर जवाब दिया है.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Andhra cm chandrababu naidu) ने तिरुपति मंदिर के प्रसाद को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने दावा किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) की सरकार के दौरान मंदिर के प्रसाद में घी की जगह जानवर का वसा (फैट) मिलाया जाता था. तिरुपति में प्रसाद के रूप में लड्डू चढ़ाया जाता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, NDA विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया कि तिरुमाला का लड्डू घटिया सामग्री से बनाया जाता था. इसमें घी की जगह जानवरों का वसा (फैट) इस्तेमाल किया जाता था. उन्होंने आगे बताया कि अब शुद्ध घी का इस्तेमाल किया जा रहा है. और मंदिर में हर चीज को सैनिटाइज किया गया है. जिससे गुणवत्ता में सुधार हुआ है.
Andhra Pradesh :’तिरुपति के लड्डू में जानवरों की चर्बी… ‘ चंद्रबाबू नायडू ने किस पर बड़ा आरोप लगा दिया?
सीएम चंद्रबाबू नायडू के इस बयान पर जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSR कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. YSRCP के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद YV सुब्बा रेड्डी ने कहा,
चंद्रबाबू नायडू ने दिव्य तिरुमाला मंदिर की पवित्रता और करोड़ों हिंदुओं की आस्था को नुकसान पहुंचाकर बहुत बड़ा पाप किया है. चंद्रबाबू नायडू द्वारा तिरुमाला के प्रसाद पर की गई टिप्पणी बेहद घटिया है. मनुष्य जाति में जन्मा कोई भी व्यक्ति ऐसे शब्द नहीं बोलता और न ही ऐसे आरोप लगाता है. एक बार फिर यह साबित हो गया है कि राजनीति के लिए चंद्रबाबू नायडू कुछ भी गलत करने से नहीं हिचकिचाएंगे.
Andhra Pradesh :’तिरुपति के लड्डू में जानवरों की चर्बी… ‘ चंद्रबाबू नायडू ने किस पर बड़ा आरोप लगा दिया?
YV सुब्बा रेड्डी ने आगे कहा कि भक्तों की आस्था को मजबूत करने के लिए वो और उनका परिवार तिरुमाला प्रसाद के मामले में शपथ लेने के लिए तैयार हैं. साथ ही उन्होंने चंद्रबाबू नायडू को भी ऐसा करने की चुनौती दी है.
भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित तिरुपति मंदिर आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में तिरुमाला पहाड़ी पर बना है. यह तिरुपति बालाजी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. इस मंदिर का संचालन तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) करता है. यह देश भर के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले मंदिरों में से एक है.
भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित तिरुपति मंदिर आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में तिरुमाला पहाड़ी पर बना है. यह तिरुपति बालाजी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. इस मंदिर का संचालन तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) करता है. यह देश भर के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले मंदिरों में से एक है.
Hyundai लेकर आई लग्जरी कारों वाला फीचर Whatsapp से ही खुल जाएगा आपकी गाड़ी का लॉक ?
Whatsapp से ही खुल जाएगा आपकी गाड़ी का लॉक? Hyundai लेकर आई लग्जरी कारों वाला फीचर
तिरुपति बालाजी मंदिर,रडुआ की नौटंकी गाना,गेहूँ की कॉमेडी,शिव चर्चा कथा,संतोषी मां की व्रत कथा,तिरुमाला वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर,रडुआ की हड़ताल,सन्तोषी माता की जय,शुक्रवार की व्रत कथा,संतोषी माता की व्रत कथा,बुढ़िया की 3 बहु बन गई सूअर,धमाकेदार कॉमेडी सोंग,समसामयिकी,धार्मिक कथाएं,जगनमोहन रेड्डी,रडूअन को ड्रामा,जलवायु वर्गीकरण,डुब्बिन्ग कॉमेडी,गाना सुन पब्लिक मस्त हुई,कोपेन का जलवायु वर्गीकरण,जादुई विशालकाय नारंगी जेसीबी,कॉमेडी,वायरल गाना
तिरुपति बालाजी मंदिर,रडुआ की नौटंकी गाना,गेहूँ की कॉमेडी,शिव चर्चा कथा,संतोषी मां की व्रत कथा,तिरुमाला वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर,रडुआ की हड़ताल,सन्तोषी माता की जय,शुक्रवार की व्रत कथा,संतोषी माता की व्रत कथा,बुढ़िया की 3 बहु बन गई सूअर,धमाकेदार कॉमेडी सोंग,समसामयिकी,धार्मिक कथाएं,जगनमोहन रेड्डी,रडूअन को ड्रामा,जलवायु वर्गीकरण,डुब्बिन्ग कॉमेडी,गाना सुन पब्लिक मस्त हुई,कोपेन का जलवायु वर्गीकरण,जादुई विशालकाय नारंगी जेसीबी,कॉमेडी,वायरल गाना