Bhaum Pradosh Vrat 2024: साल का पहला भौम प्रदोष व्रत आज …see right now
भौम प्रदोष व्रत आज
भौम प्रदोष व्रत से दूर होता है मांगलिक दोष
Bhaum Pradosh Vrat 2024: साल का पहला भौम प्रदोष व्रत आज …
9 जनवरी को प्रदोष और मासिक शिवरात्रि व्रत है। इस दिन भौम प्रदोष व्रत का संयोग बन रहा है, ऐसे में मांगलिक दोष से छुटकारा पाने के लिए विशेष उपाय जरुर करें। ऐसे में शिव जी की पूजा से व्रती को अक्षय पुण्य का लाभ होगा। इस व्रत को करने से हर तरह के दुख, रोग, संताप, कष्ट आदि दूर होते हैं।
पौष और जनवरी का पहला प्रदोष व्रत भौम प्रदोष व्रत होगा। मांगलिक दोष से मुक्ति, वैवाहिक जीवन में सुख, विवाह की अड़चने दूर करने, कर्ज से छुटकारा पाने के लिए भौम प्रदोष व्रत के दिन कुछ विशेष उपाय जरुर करें।
भौम प्रदोष व्रत के उपाय
मांगलिक दोष –
मंगलवार के दिन त्रयोदशी तिथि होने से भौम प्रदोष व्रत कहलाता है। ऐसे में जिन लोगों के विवाह में अड़चने आ रही है या रिश्ता बार-बार टूट रहा है तो इस दिन मंगलदेव के 21 नामों का जाप करें, मान्यता है इससे मांगलिक दोष शांत होता है। विवाह की मनोकामना पूरी होती है।
शिव-हनुमान जी करेंगे बेड़ा पार –
हनुमान जी को भगवान शिव का ही रूद्रावतार माना जाता है, इसलिए मान्यता है कि भौम प्रदोष का व्रत करने से हनुमान जी भी प्रसन्न होते हैं। आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए इस दिन ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नमः मंत्र का जाप करें।
द स्टेट न्यूज़ हिंदी
Aaj ka Raashiphal : आज का राशिफल एवम पंचांग 08 जनवरी 2024 , सोमवार free
दांपत्य जीवन में मिठास –
भौम प्रदोष व्रत के दिन रेशमी कपड़ों से भगवान शिव के मण्डप बनाएं। इसके बाद आटे और हल्दी से स्वास्तिक बनाएं। शिवलिंग को स्थापित कर बेलपत्र, भांग, धतूरा, मदार पुष्प, पंचगव्य से पूजा करें। कहते हैं इससे पति-पत्नी के बीच की दूरियां खत्म होती हैं। विचार एकमत होते हैं, प्यार बढ़ता है।
Bhaum Pradosh Vrat 2024: साल का पहला भौम प्रदोष व्रत आज …
कर्ज से मुक्ति –
भौम प्रदोष व्रत वाले दिन शिवलिंग पर केसर मिश्रित जल चढ़ाकर 11 बार शिव चालीसा और फिर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है।
भौष प्रदोष व्रत का मुहूर्त
पंचांग के अनुसार पौष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 8 जनवरी 2024 को रात 11 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 9 जनवरी 2024 को रात 10 बजकर 24 मिनट पर इसका समापन होगा।
Bhaum Pradosh Vrat 2024: साल का पहला भौम प्रदोष व्रत आज …
शिव पूजा मुहूर्त – शाम 05.41 – राज 08.24
अवधि – 02.43
ज्योतिर्विद् वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री मो,9993874848
bhaum pradosh vrat katha,bhaum pradosh,bhaum pradosh vrat,pradosh vrat,bhaum pradosh vrat vidhi,pradosh vrat katha,pradosh vrat kab hai,pradosh kab hai,bhaum pradosh vrat 2023,mangal pradosh vrat katha,pradosh vrat ki katha,pradosh vrat 2023,bhom pradosh vrat katha,bhaum pradosh puja vidhi,pradosh vrat vidhi,bhaum pradosh vrat 2022,bhaum pradosh katha,bhaum pradosh vrat pooja,bhaum pradosh ki katha,vidhi of bhaum pradosh vrat
भौम प्रदोष व्रत कथा, भौम प्रदोष, भौम प्रदोष व्रत, प्रदोष व्रत, भौम प्रदोष व्रत विधि, प्रदोष व्रत कथा, प्रदोष व्रत कब है, प्रदोष कब है, भौम प्रदोष व्रत 2023, मंगल प्रदोष व्रत कथा, प्रदोष व्रत की कथा, प्रदोष व्रत 2023, भौम प्रदोष व्रत कथा, भौम प्रदोष पूजा विधि, प्रदोष व्रत विधि, भौम प्रदोष व्रत 2022, भौम प्रदोष कथा, भौम प्रदोष व्रत पूजा, भौम प्रदोष की कथा, भौम प्रदोष व्रत की विधि
भौम प्रदोष व्रत कथा, भौम प्रदोष, भौम प्रदोष व्रत, प्रदोष व्रत, भौम प्रदोष व्रत विधि, प्रदोष व्रत कथा, प्रदोष व्रत कब है, प्रदोष कब है, भौम प्रदोष व्रत 2023, मंगल प्रदोष व्रत कथा, प्रदोष व्रत की कथा, प्रदोष व्रत 2023, भौम प्रदोष व्रत कथा, भौम प्रदोष पूजा विधि, प्रदोष व्रत विधि, भौम प्रदोष व्रत 2022, भौम प्रदोष कथा, भौम प्रदोष व्रत पूजा, भौम प्रदोष की कथा, भौम प्रदोष व्रत की विधि