Fighter Collection Day 10: ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ ने 10वें दिन लगाया जंप, कर डाली दोगुनी कमाई see right now
Fighter Collection Day 10: ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ ने 10वें दिन लगाया जंप, कर डाली दोगुनी कमाई
Fighter Collection Day 10: ‘फाइटर’ ने 10वें दिन तगड़ी छलांग लगाई और 9वें दिन की तुलना में दोगुनी कमाई कर डाली। 250 करोड़ के बजट में बनी ‘फाइटर’ ने 10 दिनों में देशभर में 162.75 करोड़ की कमाई की। ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर ‘फाइटर’ 4300 स्क्रीन्स पर 25 जनवरी 2024 को रिलीज हुई।
सिद्धार्ध आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ से हर किसी को वैसे ही करिश्मे की उम्मीद थी, जैसा उनकी पिछली फिल्म ‘पठान’ ने दिखाया था। शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ न सिर्फ बंपर कमाई की थी, बल्कि कई रिकॉर्ड भी बनाए थे। गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई ‘फाइटर’ ने ओपनिंग तो ठीक-ठाक की, लेकिन उसके बाद से इसकी कमाई लगातार लुढ़कती जा रही है।
Fighter Collection Day 10: ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ ने 10वें दिन लगाया जंप, कर डाली दोगुनी कमाई
किसी ने सोचा नहीं था कि ‘फाइटर’ की बॉक्स ऑफिस पर इस तरह क्रैश लैंडिंग होगी। हालांकि 10वें दिन इसकी कमाई संभली और 9वें दिन के मुकाबले दोगुनी कमाई की। फिल्म ने अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है और 10वें दिन कितनी कमाई हुई, आइए बताते हैं।
Fighter Collection Day 10: ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ ने 10वें दिन लगाया जंप, कर डाली दोगुनी कमाई
250 करोड़ के बजट में बनी Fighter ने ओपनिंग डे पर 22.5 करोड़ का कलेक्शन किया था, और दूसरे दिन इसने 75.56 पर्सेंट की बढ़त के साथ 39.5 करोड़ कमाए थे। पर इसके बाद से फिल्म की कमाई तेजी से गिर रही थी। 9वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को इसने सिर्फ 5.75 करोड़ ही कमाए। पर 10वें दिन कमाई में उछाल दिखा।
‘फाइटर’ की 10वें दिन की कमाई (Fighter Collection Day 10)
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फाइटर’ ने 10वें दिन यानी दूसरे शनिवार को करीब 10.5 करोड़ की कमाई की है। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 162.75 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि ये अभी शुरुआती आंकड़े आए हैं। वहीं, वर्ल्डलाइड इसने 9 दिनों में 258.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। 10वें दिन का आंकड़ा आना अभी बाकी है।
Fighter Collection Day 10: ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ ने 10वें दिन लगाया जंप, कर डाली दोगुनी कमाई
इतनी रही ‘फाइटर’ की ऑक्यूपेंसी
‘फाइटर’ की ऑक्यूपेंसी की बात करें, तो सुबह के शोज में यह 12.47%, दोपहर के शोज में 19.94% और इवनिंग के शोज में 25.94 % रही। वहीं नाइट शोज में यह बढ़कर 39.73% हो गई।
4300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी ‘फाइटर’
4300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय और करण सिंह ग्रोवर नजर आए। इस फिल्म को देश की पहली एरियल एक्शन मूवी बताया गया।
फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, फाइटर कलेक्शन, फाइटर मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, फाइटर वर्ल्डवाइड कलेक्शन, फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 1, फाइटर ओवरसीज कलेक्शन, फाइटर, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, फाइटर मूवी रिव्यू, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फाइटर, फाइटर ट्रेलर, फाइटर पहला दिन कलेक्शन, फाइटर बॉक्स ऑफिस, फाइटर एडवांस बुकिंग कलेक्शन, फाइटर रितिक रोशन, फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दुनिया भर में, #फाइटर, फाइटर बॉक्स ऑफिस भविष्यवाणी
फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, फाइटर कलेक्शन, फाइटर मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, फाइटर वर्ल्डवाइड कलेक्शन, फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 1, फाइटर ओवरसीज कलेक्शन, फाइटर, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, फाइटर मूवी रिव्यू, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फाइटर, फाइटर ट्रेलर, फाइटर पहला दिन कलेक्शन, फाइटर बॉक्स ऑफिस, फाइटर एडवांस बुकिंग कलेक्शन, फाइटर रितिक रोशन, फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दुनिया भर में, #फाइटर, फाइटर बॉक्स ऑफिस भविष्यवाणी
Pingback: Bigg Boss 17 : मुनव्वर फारूकी ने मन्नारा चोपड़ा की उड़ाई खिल्ली! कहा- विक्की और अंकिता हसबैंड वाइफ कैटेगर