IRDAI : 100% कैशलेस क्लेम सेटलमेंट जल्द! बुजुर्गों के लिए भी किफायती होगी बीमा पॉलिसी
100% कैशलेस क्लेम सेटलमेंट जल्द! IRDAI ने कहा- बुजुर्गों के लिए भी किफायती होगी बीमा पॉलिसी
कैशेलस क्लेम एक थका देने वाली और लंबी प्रक्रिया है. बीमा कंपनियां भी अपने हिसाब से कुछ जोड़ घटाकर सारा पैसा नहीं देती हैं, बल्कि कुल बिल में से 10% या इससे ज्यादा काटकर देती है. दूसरी मुश्किल ये है कि ज्यादातर अस्पताल किसी न किसी बहाने का हवाला देकर कैशलेस मरीजों की भर्ती नहीं करते, भले ही बीमा प्रोडक्ट ऐसी सुविधा देता हो.
100% कैशलेस क्लेम सेटलमेंट जल्द! IRDAI ने कहा- बुजुर्गों के लिए भी किफायती होगी बीमा पॉलिसी
कैशलेस क्लेम पर इरडा.
नई दिल्ली: दरअसल मौजूदा वक्त में, कैशेलस क्लेम एक थका देने वाली और लंबी प्रक्रिया है. बीमा कंपनियां भी अपने हिसाब से कुछ जोड़ घटाकर सारा पैसा नहीं देती हैं, बल्कि कुल बिल में से 10% या इससे ज्यादा काटकर देती है. दूसरी मुश्किल ये है कि ज्यादातर अस्पताल किसी न किसी बहाने का हवाला देकर कैशलेस मरीजों की भर्ती नहीं करते, भले ही बीमा प्रोडक्ट ऐसी सुविधा देता हो.
इलाज के बाद मेडिकल खर्चों के दावों का 100% कैशलेस सेटलमेंट बहुत जल्द लागू किया जा सकता है. इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने कहा है कि वो इस दिशा में हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइडर्स के साथ बातचीत कर रहा है. साथ ही बुजुर्गों के लिए भी रेगुलेटर काम कर रहा है, ताकि उन्हें सस्ती दरों पर हेल्थ इंश्योरेंस मिल सके, फिलहाल बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस काफी महंगा है.
100% कैशलेस क्लेम सेटलमेंट जल्द! IRDAI ने कहा- बुजुर्गों के लिए भी किफायती होगी बीमा पॉलिसी