द स्टेट न्यूज़ हिंदी

सच दिखाते हैं हम……..

राशिफल

Kal Ka Rashifal 6 February 2024: मेष, कर्क, तुला, धनु, कुंभ राशि वालों पर रहेगी बॉस की नज़र, जानें कल का राशिफल see right now

Kal Ka Rashifal 6 February 2024: मेष, कर्क, तुला, धनु, कुंभ राशि वालों पर रहेगी बॉस की नज़र, जानें कल का राशिफल

Kal Ka Rashifal 6 February 2024: मेष से लेकर मीन राशि सहित सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा कल का दिन, यहां जानें अपना कल का राशिफल.

Kal Ka Rashifal: राशिफल के अनुसार कल यानि 6 फरवरी 2024, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है. ग्रहों की चाल के मुताबिक कल के दिन वृषभ राशि वालों के बुजुर्गों का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है, कल सिंह राशि वाले अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, अन्यथा आपका किसी से झगड़ा हो सकता है. सभी राशि के लोगों के लिए मंगलवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का कल का राशिफल (Horoscope Tomorrow)-

मेष राशि- कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्यक्षेत्र में फुल कॉन्फिडेंस के साथ में कार्य करें. आपको नये थॉट भी आएंगे. आप उन थॉट्स का अच्छे से उपयोग कर सकते हैं जिससे आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे, वह आपके वेतन में भी बढ़ोतरी कर सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो ऑटोमोबाइल का व्यापार करने वाले जातकों की आय बदल सकती है. जिस से आप का रहन-सहन का स्तर भी बदल सकता है. युवा जातकों की बात करें तो कल आप वाहन खरीदने और बेचने में किसी प्रकार की जल्दबाजी न करें.

अपनों से बड़े और अनुभवी व्यक्तियों की सलाह से ही कोई कार्य करें तो आपको लाभ की प्राप्ति हो सकती है. यदि आपकी संतान विवाह के योग्य है तो कल आप उनके शादी विवाह को लेकर थोड़ा सा चिंतित हो सकते हैं, परंतु आप चिंतित ना हो, ईश्वर पर आस्था रखें, जल्दी ही आपकी संतान का विवाह पक्का हो सकता है. जिससे आपके परिवार में खुशी आएंगी. कल आपकी सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. हल्की- फुल्की समस्याएं आ सकती हैं, परंतु इसमें आपको घबराना नहीं है, ये समस्याएं जल्दी दूर हो सकती हैं.

Kal Ka Rashifal 6 February 2024: मेष, कर्क, तुला, धनु, कुंभ राशि वालों पर रहेगी बॉस की नज़र, जानें कल का राशिफल

वृषभ राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्यालय में यदि किसी ऊंचे पद पर है तो आप अपने अधीन कार्य करने वाले कर्मचारियों पर अधिक क्रोध ना दिखाएं, उनके साथ प्यार और सम्मान के साथ पेश आए तो वह आपका आदर करके सभी कार्यों को जल्दी से पूरा कर सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप सरकारी नियमों का उल्लंघन न करें. आपके व्यापार में घाटा हो सकता है और कानून के चक्कर में फस कर आपके व्यापार में बहुत अधिक हानी भी हो सकती है और आपको उसका जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. इसीलिए आप कानून के सरकारी नियमों के दायरे में रहकर ही अपना व्यापार चलाएं.

युवा जातकों की बात करें तो यदि आपकी बहुत समय से अपने मित्रों से कोई मुलाकात या बातचीत नहीं हुई है तो आप उनसे से बातचीत कर सकते हैं, जिससे आपके मन को संतुष्टि मिलेगी और आपका मन भी बहुत हल्का होगा. आपके बड़े भाई के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है. यदि आप छोटे हैं तो आप अपने बड़े भाई की मन लगाकर सेवा करें.यदि कोई छोटा भाई है तो आप उसकी संगत पर ध्यान रखे, वह बिगाड़ सकता है. सेहत की बात करें तो आपको सर्वाइकल का दर्द परेशान कर सकता है, इसीलिए आप जब भी कुछ कार्य करने के लिए बैठें तो सही मुद्रा में बैठें, अन्यथा आराम न मिलने पर डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें.

मिथुन राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके दफ्तर में आपको आपके किसी शुभचिंतक से कोई ऐसी सूचना मिल सकती है. जिससे उनकी बातें आपके कार्य की रुकावटों को दूर करने में मददगार हो सकती है, इसलिए आप उनकी बातों को गंभीरता से लेने का प्रयास करें. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि व्यापारियों का किसी ग्राहक पर धन उधार है तो कल वह वापस दे सकता है, जिससे आपको आर्थिक रूप से बहुत बड़ी सहायता मिल सकती है और आपका व्यापार भी सही तरीके से चल सकता है.

Kal Ka Rashifal 6 February 2024: मेष, कर्क, तुला, धनु, कुंभ राशि वालों पर रहेगी बॉस की नज़र, जानें कल का राशिफल

युवा जातको की बात करें तो युवा जातकबाकी के भरोसे ना बैठे बात बात पर भाग्य को दोष न दे क्योंकि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत करने की जरूरत होती है. मेहनत से ही सफलता की प्राप्ति मिलती है. कठिन परिश्रम के बिना सफलता मिलना संभव नहीं है. कल आप प्रोफेशनल कार्यों के साथ-साथ घर के कार्यों को भी करने में एक्टिव रहे.

यदि आपका कोई कार्य छूटा हुआ है तो आप उसे जल्दी से जल्दी पूरा करने का प्रयास करें. स्वास्थ्य की बात करें तो कल आप अपनी लापरवाही के कारण किसी गंभीर बीमारी के शिकार हो सकते हैं, अल्सर के रोगियों को भी बहुत अधिक सावधान रहना होगा अन्यथा, आपकी परेशानी बहुत अधिक बढ़ सकती है.

कर्क राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्यक्षेत्र में फुल एनर्जी के साथ कार्य करेंगे, समय बचाने के कारण आप एडवांस कार्य भी कर सकते हैं, जिससे आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने ग्राहकों के साथ में बहुत अधिक अच्छा व्यवहार करने का प्रयास करें. किसी भी प्रकार से ग्राहक आपमान ना करें, यह बात व्यापारियों को बहुत अधिक विशेष रूप से ध्यान रखनी होगी, विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थी कल पढ़ने में थोड़ा समय अधिक व्यस्त रहे,

आलस में आकर समय बर्बाद ना करें, पढ़ने से आप ज्ञान अर्जित करेंगे, साथ-साथ आप नयी बातों से अपडेट होंगे. कल आप अपने माता-पिता के निर्देशों के अनुसार ही चलने का प्रयास करें, और हो सके तो बेफिजूल के कार्यों के लिए धन की मांग ना करें. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आपने अपने शरीर के लिए अभी तक कोई भी मेहनत नहीं की है तो आप थोड़ा सा गंभीर हो जाए और अपने शरीर को फिट रखने के लिए थोड़ा योगासन या मेडिटेशन का सहारा लें.

द स्टेट न्यूज़ हिंदी
Shattila Ekadashi 2024: षटतिला एकादशी व्रत 6 फरवरी 2024 यहां जानें सही तारीख, पूजा मुहूर्त free

Kal Ka Rashifal 6 February 2024: मेष, कर्क, तुला, धनु, कुंभ राशि वालों पर रहेगी बॉस की नज़र, जानें कल का राशिफल

सिंह राशि- कल का दिन तनाव मुक्त रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके कार्यक्षेत्र में आपको उन तनावों से मुक्ति मिल सकती है, जिनके कारण आप बहुत दिनों से परेशान चल रहे थे, आपके मन को अजीब सी शांति मिलेगी. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपकी बोली और आपके व्यवहार के कारण आपको बहुत बड़ी डील मिल सकती है, जिसको पूरा करने में आप बहुत अधिक मेहनत करेंगे.

युवा जातकों की बात करें तो देर रात आप अपने घर से बाहर न निकले अन्यथा, कोई दुर्घटना हो सकती है, जिसमें लेने के देने भी पड सकते हैं. यदि कल आप फ्री हैं, आपके पास कोई कार्य नहीं है तो आप गार्डनिंग कर सकते हैं, जिससे आपका गार्डन बहुत अधिक सुंदर लगेगा और लोग उसकी सुंदरता को देखकर मोहित रहेंगे. कल आपकी सेहत की बात करें तो महिलाओं की बात करें तो जो फिजिकल वर्कआउट नहीं कर पाते हैं, वह कम से कम घर पर ही योगासन अवश्य करें, जिससे आपकी सेहत फिट रहेगी.

कन्या राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने दफ्तर में अपने कार्य के प्रति समर्पित नजर आएंगे, आपका यह भाव देखकर बॉस उनसे प्रसन्न रहेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो बहकावे में आकर आप जमे जमाये बिजनेस को बदलने का विचार अपने मन से निकाल दे अन्यथा, आपको हानि उठानी पड़ सकती है. युवा जातकों की बात करें तो जो जातक इंजीनियरिंग सेक्टर में है, उनको अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना होगा, तभी उन्हें सफलता की प्राप्ति हो सकती है.

जीवन में किसी बात को लेकर बहस हो सकती है, जिसके कारण तनाव हो सकता है. आप किसी भी बात को अधिक तूल ना दें अन्यथा, बात बढ़ सकती है. आपकी सेहत की बात करें तो यदि आपका वजन बढ़ रहा है तो आप हल्की-फुल्की एक्सरसाइज घर पर ही करके अपने वजन को कंट्रोल कर सकते हैं. हार्ट से संबंधित रोगियों को सावधान रहना होगा, वे अपनी दवाइयां समय पर लेते रहें, खाने-पीने में परहेज करें.

तुला राशि- कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके दफ्तर में आपके अधिकारी आपको कोई बहुत अधिक आवश्यक कार्य सौप सकते हैं, इस कार्य को पूरा करने में आप सावधानी बरते, कोर्स के अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपकी अपेक्षा के अनुसार लाभ न मिलने पर व्यापारी निराश ना हो और अपनी मेहनत में कोई कमी ना रखें. आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी. युवा जादूगर की बात करें तो युवा जातक

द स्टेट न्यूज़ हिंदी
Today’s Horoscope : आज का राशिफल एवं पंचांग05 फरवरी 2024 सोमवार

अपने मित्रों के साथ में अपने मनोरंजन के साथ-साथ अपनी पढ़ाई लिखाई के बारे में भी बातचीत कर सकते हैं, जो आपके जीवन में आगे जाकर बहुत अधिक काम आएगी. स्वास्थ्य की बात करें तो आप अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सावधान रहे, हल्का सा खांसी जुकाम इत्यादि होने पर भी डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें अन्यथा, छोटी सी समस्या बड़ी हो सकती है. यदि आपने अपने घर में फायर सिस्टम लगाया हुआ है तो उसके प्रति थोड़ा सा सावधान रहे. थोड़ी सी भी समस्या होने पर मैकेनिक को दिखाकर ठीक अवश्य करा लें.

वृश्चिक राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप अपनी पुरानी नौकरी से परेशान हैं, कोई नई नौकरी खोजना चाहते हैं तो उसमें किसी की सिफारिश से आपको नई नौकरी मिल सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो हैंडीक्राफ्ट से संबंधित बिजनेस करने वाले जातकों को कल किसी बड़ी एग्जीबिशन में अपने प्रोडक्ट को लॉन्च करने का अवसर मिल सकता है. आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो आप अपने करियर के लिए थोड़ा सा परेशान रहेंगे.

मन को शांत रखें तथा नई खोज में अपने करियर को बनाने में लग जाए, जिससे आपको अपने करियर की सफलता की प्राप्ति हो सके. घरेलू मामलों में आप धन का खर्चा अधिक ना करें अन्यथा, आपके भविष्य में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. आपकी सेहत की बात करें तो सेहत को लेकर आपका दिन सामान्य रहेगा. आपको पहले जो भी छोटी-मोटी बीमारियां परेशान कर रही थी, कल वह गायब होती हुई नजर आएंगी.

धनु राशि- कल का दिन लाभदायक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको अपने कार्यालय में उच्च अधिकारियों से बहुत अधिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है, उनके साथ मेलजोल और अच्छा व्यवहार बनाए रखें. आपके वेतन में भी बढ़ोतरी हो सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों के दिमाग में अचानक से कोई विचार आ सकता है, जो कि आपकी व्यापार में आय के नए साधनों को खोजने में बहुत अधिक सहायक बनेगा.

युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक लैपटॉप बैकअपलेते रहे अन्यथा, डाटा लॉस हो सकता है. ऐसा भी हो सकता है, कि आपको कार्यों को दोबारा से भी करना पड़ सकता है. कल आप अपने परिवार के विवादों को सुलझाने में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं, जिससे आपके परिवार के सदस्य बहुत अधिक खुश रहेंगे. आपकी सेहत की बात करें तो यदि आप अस्थमा के रोगी है तो कल आपको बहुत अधिक सावधान रहना होगा, अन्यथा कोहरे तथा सर्दी के कारण आपको सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगायें.

मकर राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो सैन्य विभाग में कार्य करने वाले जातकों को कल उनके कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है. उनका ट्रांसफर किसी और स्थान पर हो सकता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो जो ज्यादा कीटनाशक दवाई या नर्सरी से संबंधित कोई भी कार्य करते हैं, उन्हें कल बहुत अधिक बड़ा मुनाफा हाथ लग सकता है, जिसकी वजह से तरक्की होगी. युवा जातको की बात करें तो युवा जातक कल विवादित बातों से बचने का प्रयास अवश्य करें अन्यथा,

आप उसमें फंस सकते हैं. आप अपने परिवार के सदस्यों का ध्यान भरपूर रखें. हो सकता है किसी कारण से आपको अपने परिवार की कमान संभालनी पड़ जाए, सेहत की बात करें तो कल महिलाएं किचन में कार्य करते हुए आग से से थोड़ा सा बचकर रहे, क्योंकि अग्नि दुर्घटना हो सकती है, जिसमें आपको चोट लग सकती है.

कुंभ राशि- कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके दफ्तर में आपके सहकर्मियों के अलावा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भी आपके साथ में मेलजोल बढ़ा सकते हैं और आप भी उनसे मेलजोल बढ़ाक

र रखें क्योंकि कभी भी आपको उनकी आवश्यकता पड़ सकती है, आपके आचरण की मुख्य पहचान यही बनेगी. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को कल सौदे में बहुत अधिक मुनाफा मिल सकता है, जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल अपने नेटवर्क को बढ़ाते हुए फोन की कांटेक्ट बुक को भी बढ़ाये,

अपने मित्रों की संख्याओं में इजाफा करें. यदि आपके घर में आपके माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो आप उनकी देखभाल करने में किसी प्रकार की लापरवाही ना करें, उन्हें दवाई, पानी खाना इत्यादि समय पर देते रहे. सेहत की बात करें तो कल आप अपनी सेहत के प्रति सावधान रहे. खास तौर से हार्ट के पेशेंट को अपना शरीर स्वस्थ रखने के लिए थोड़ी-थोड़ी एक्सरसाइज अवश्य करनी चाहिए.

आपका वैवाहिक जीवन में थोड़ा सा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. जीवनसाथी का स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, उनको कमर या पैरों मे दर्द की समस्या परेशान कर सकती हैं.

मीन राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने ऑफिस में कई प्रकार की स्थितियां समझाते हुए नजर आ सकते हैं. सभी कार्यों में सफलता से मनोबल भी बढ़ेगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल व्यापारी अपने लक्ष्य पर निगाह बनाकर रखें, क्योंकि आने वाले समय में आपकी मेहनत ही आपके व्यापार को आगे बढ़ा सकती है. विद्यार्थियों की बात करेंगे तो विद्यार्थी कल अपने अध्यापकों का सम्मान करें. यदि क्लास ऑनलाइन चल रही है तो आप समय पर अपनी क्लासेस जॉइन करें.

आपके घर पर किसी बड़े बुजुर्ग सम्मानित व्यक्ति का आगमन हो सकता है. उनकी आवभगत करने में आप बहुत अधिक व्यस्त रहेंगे और आपके मन को बहुत अधिक शांति भी मिलेगी. सेहत की बात करें तो कल आप अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सा सावधान रहे. ग्रहों की स्थिति आपकी सेहत में कुछ गिरावट ला सकती है. इसलिए आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और पार्क इत्यादि में थोड़ा-थोड़ा घूमना शुरू करें जिससे आपका शरीर स्वस्थ रहें.

कुंडली वास्तु जोतिष्य समाधान

5-11 फरवरी 2024 पंचांग: षटतिला एकादशी से माघ गुप्त नवरात्रि तक 7 दिन के शुभ मुहूर्त, योग, राहुकाल, जानें

kal ka rashifal
aane wale kal ka rashifal
kumbh rashi kal ka rashifal
tula rashi kal ka rashifal
mesh rashi kal ka rashifal
kanya rashi kal ka rashifal
makar rashi kal ka rashifal
dhanu rashi kal ka rashifal
mithun rashi kal ka rashifal
meen rashi kal ka rashifal
singh rashi kal ka rashifal
kal ka rashifal astrosage in hindi
kal ka rashifal amar ujala
kal ka rashifal abp news
kal ka rashifal astroyogi
kal ka rashifal aaj tak
kal ka rashifal astrotalk
kal ka rashifal abp
kal ka rashifal astroved
kal ka rashifal august 2023
tula kal ka rashifal astrosage
aane wala kal ka rashifal mesh
aane wale kal ka rashifal tula
aane wale kal ka rashifal mesh
aane wala kal ka rashifal makar
aane wala kal ka rashifal vrishchik
aane wala kal ka rashifal vrishchik rashi
amar ujala kal ka rashifal
aane wale kal ka rashifal vrishabh
aane wala kal ka kanya rashifal
kal ka rashifal bangla
kal ka rashifal brish
kal ka rashifal bhaskar
kal ka rashifal bejan daruwalla
kal ka rashifal by shailendra pandey
kal ka rashifal bataiye meen rashi
kal ka rashifal bataiye
kal ka rashi bhavishya marathi
kal ka tula rashifal bataiye
kal ka kumbh rashifal bataen

द स्टेट न्यूज़ हिंदी