Katni News : रीठी के देवलिया जलाशय के किनारे मिलीं एक्सपायरी दवाइयां का ढेर
Katni News : रीठी के देवलिया जलाशय के किनारे मिलीं एक्सपायरी दवाइयां का ढेर
मध्य प्रदेश के कटनी जिले के रीठी तहसील मुख्यालय स्थित देवलिया जलाशय (डेम) के पास सार्वजनिक स्थान पर एक्सपायरी दवाई का ढेर लगा हुआ है। नियमानुसार मेडिकल स्टोर संचालकों को एक्सपायरी डेट की दवाइयां खुले में ना फेंककर जैविक तरीके से नष्ट करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है।
Katni News : कटनी जिले के रीठी तहसील मुख्यालय स्थित देवलिया जलाशय (डेम) के पास सार्वजनिक स्थान पर नगर में संचालित किसी मेडिकल स्टोर के संचालक ने नियमों की अनदेखी करते हुए खुले में ही एक्स पायरी दवाइयां फेंक दी है। उक्त सार्वजनिक स्थान पर एक्सपायरी दवाई का ढेर लगा हुआ है। डेम पर घूमने के लिए नगर के बच्चों, बूढ़ों सहित हर वर्ग के लोग पहुंचते हैं।
छोटे-छोटे बच्चों के खाने का खतरा बना
देखा गया कि खुले में एक्सपायरी दवाइयां फेंकने से पर्यावरण प्रदूषित होने का खतरा तो है ही वहीं कचरे के ढेर में पड़ी दवाइयां मवेशियों व पानी से लबालब भरे डेम का लुप्त उठाने पहुंचे छोटे-छोटे बच्चों के खाने का खतरा बना हुआ है।
Katni News : रीठी के देवलिया जलाशय के किनारे मिलीं एक्सपायरी दवाइयां का ढेर
खुले में ना फेंककर जैविक तरीके से नष्ट करें
नियमानुसार मेडिकल स्टोर संचालकों को एक्सपायरी डेट की दवाइयां खुले में ना फेंककर जैविक तरीके से नष्ट करना चाहिए। नगर में लगभग आधा दर्जन मेडिकल स्टोर संचालित है लेकिन संचालित कुछ मेडिकल स्टोर के मालिकों और कर्मचारियों के द्वारा स्टोर से निकलने वाले कचरे और एक्सपायरी डेट की दवाइयों को ऐसे ही खुले में फेंका जा रहा है।
पर्यावरण के नियमों की उड़ रहीं धज्जियां
मेडिकल स्टोर का वेस्ट और एक्सपायरी डेट की दवाइयां खुले में फेंकने से पर्यावरण में प्रदूषण फैलने का खतरा बना हुआ है। रीठी मुख्यालय में कुछ मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा पर्यावरण विभाग के द्वारा बनाए गए नियमों को ताक पर रखते हुए आए दिन एक्सपायरी डेट की दवाइयां और मेडिकल वेस्ट फेंका जा रहा है।
Katni News : रीठी के देवलिया जलाशय के किनारे मिलीं एक्सपायरी दवाइयां का ढेर
कई स्थानों पर दवाइयां और मेडिकल वेस्ट आम बात
खुले में एक्सपायरी डेट की दवाइयां और मेडिकल वेस्ट फेंकने से पर्यावरण को तो नुकसान हो ही रहा है बल्कि जानवरों के खाने से उनकी जान के साथ भी खिलवाड़़ हो रहा है। रीठी नगर के कई स्थानों पर एक्सपायरी डेट की दवाइयां और मेडिकल वेस्ट मिलना आम बात हो गई है।
सबकुछ जानने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन सबकुछ जानने के बावजूद भी ऐसे मेडिकल स्टोरो पर कार्रवाई नहीं करता जिससे उनके हौसले बुलंद है और वह बिना किसी डर भय के मनमाने तरीके से मेडिकल स्टोर संचालित कर रहे है। जो शासन के नियम विरुद्ध हैं।
KATNI NEWS : खदान में तीन मजदूरों पर गिरा मार्बल का टुकड़ा, मशीन ऑपरेटर की मौत, 2 घायल