Gunshots on Donald Trump: ट्रंप की फिर से जान लेने की कोशिश! एक संदिग्ध पकड़ा गया, मस्क ने लिखा- ‘कभी बाइडन की हत्या…’
Gunshots on Donald Trump: ट्रंप की फिर से जान लेने की कोशिश! एक संदिग्ध पकड़ा गया, मस्क ने लिखा- ‘कभी बाइडन की हत्या…’
Gunshots on Donald Trump: पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार Donald Trump के हत्या की कोशिश गई है. हालांकि ये प्रयास विफल रहा है. अमेरिकन खुफिया एजेंसी FBI ने इस बात की जानकारी दी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति पद चुनाव से ठीक पहले फिर से पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की हत्या की कोशिश (Donald trump Assassination attempt) गई है. हालांकि ये प्रयास विफल रहा है. अमेरिकन खुफिया एजेंसी FBI ने इस बात की जानकारी दी है. ट्रंप 15 सितंबर को फ्लोरिडा में गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेल थे. इस दौरान उनसे करीब 300-400 गज की दूरी पर एक 1 संदिग्ध की गिरफ्तारी हुई है. संदिग्ध की पहचान 58 साल के रयान रॉथ के तौर पर हुई है. घटना को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के साथ साथ कमला हैरिस (Kamala Harris) और एलन मस्क (Elon Musk) का भी रिएक्शन सामने आया है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक 15 सितंबर को फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में सीक्रेट सर्विस एजेंट्स को झाड़ियों में AK-47 राइफल के साथ एक संदिग्ध नजर आया. जिसके बाद सीक्रेट सर्विस ने संदिग्ध पर तकरीबन चार गोलियां चलाई. गोलीबारी के बाद संदिग्ध अपनी राइफल और दो बैग झाड़ियों में छोड़कर ही मौके से फरार हो गया. हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद एक आदमी ने संदिग्ध के कार की फोटो खींच ली. संदिग्ध के घटनास्थल से भागने बाद, पुलिस ने बाकी एजेंसियों को उसके वाहन की जानकारी के साथ अलर्ट भेजा. संदिग्ध को घटनास्थल से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर गिरफ्तार कर लिया गया. FBI फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.
Gunshots on Donald Trump: ट्रंप की फिर से जान लेने की कोशिश! एक संदिग्ध पकड़ा गया, मस्क ने लिखा- ‘कभी बाइडन की हत्या…’
इस घटना के बाद ट्रंप ने एक बयान जारी किया है. जिसमें कहा, “मैं सुरक्षित हूं. मैंने अपने आसपास गोलियों की आवाज सुनी थी, लेकिन इससे पहले घटना को लेकर कोई भी अफवाह फैले, मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मैं ठीक और सुरक्षित हूं. मुझे कोई भी चुनाव प्रचार से पीछे नहीं हटा पाएगा. मैं कभी सरेंडर नहीं करूंगा.”
वहीं पूरी घटना को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. X पर लिखा गया,
Gunshots on Donald Trump: ट्रंप की फिर से जान लेने की कोशिश! एक संदिग्ध पकड़ा गया, मस्क ने लिखा- ‘कभी बाइडन की हत्या…’
वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का बयान भी सामने आया है. हैरिस ने कहा,
“फ्लोरिडा में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी गोल्फ कोर्स के पास गोलीबारी की रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई है. मुझे खुशी है कि वह सुरक्षित हैं.अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.”
जबकि ट्रंप सपोर्टर और टेस्ला (Tesla) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने भी इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक शख्स ने X पर लिखा कि वो ट्रंप को क्यों मारना चाहते हैं? इस पर कटाक्ष भरी प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने लिखा,
“और कोई भी बाइडन/हैरिस के हत्या का प्रयास नहीं कर रहा.”
ट्रंप पर जानलेवा हमला
बताते चलें कि इससे पहले अमेरिकी समयानुसार 13 जुलाई को भी ट्रंप पर हमला हुआ था. तब ट्रंप पेन्सिलवेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गया था. हमले में ट्रंप को कान के पास एक गोली लगी. हालांकि, सुरक्षाकर्मी ने हमलावर को तुरंत ही ढेर कर दिया. फायरिंग (Donald Trump Rally Firing) करने वाले शख्स की पहचान 20 साल के मस मैथ्यू क्रुक्स के तौर पर हुई. क्रुक्स पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क इलाके का रहने वाला था. FBI के अनुसार थॉमस मैथ्यू क्रुक्स का कोई भी पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला था.