गैजेट

Oppo ने लांच कर दिया अपना बेहद कम बजट वाला शानदार स्मार्टफोन, लाजवाब डिज़ाइन के साथ मिलेंगे भर-भर के फीचर्स

NEW DELHI Oppo ने लांच कर दिया अपना बेहद कम बजट वाला शानदार स्मार्टफोन, लाजवाब डिज़ाइन के साथ मिलेंगे भर-भर के फीचर्स Oppo ने अपनी ए-सीरीज का विस्तार करते हुए भारतीय बाजार Oppo A18 मोबाइल लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इससे पहले यह डिवाइस यूएई में पेश किया गया था। भारत में भी इसके स्पेसिफिकेशंस यूएई मॉडल की तरह ही रखे गए हैं। यह मात्र 9,999 रुपये की कीमत में सेल के किया जा रहा है। आइए जानते है Oppo A18 के बारे में

maxresdefault 2023 10 11T145517.079 768x432 1

Oppo A18 में मिलती है लाजवाब डिजाइन
Oppo A18 के डिजाइन की बात करें तो डिवाइस में यूजर्स को 2D डिजाइन की पेशकश की गई है। यह मोबाइल ग्लोइंग ब्लू और ग्लोइंग ब्लैक जैसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। मोबाइल के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश देखने को मिलता है। साथ ही मोबाइल के फ्रंट पर वॉटर ड्रॉप नॉच दिया गया है। फोन का वजन 188 ग्राम है।

image 278 1024x576 2

Oppo A18 में मिलता है शानदार डिस्प्ले और प्रोसेसर
यदि बात करे Oppo A18 के डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6.56 इंच का एचडी प्लस LCD डिस्प्ले है। इस पर 89.80% स्क्रीन रेशों, 90Hz रिफ्रेश रेट, 90Hz टच सैंपलिंग रेट, 16.7 बिलियन कलर और 720 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।Oppo A18 फोन में कंब्रांड ने बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हेलिओ जी85 चिपसेट की पेशकश की है। यह प्रोसेसर 2.0GHz क्लॉक स्पीड पर काम करता है। इसके साथ माली जीG52 MC2 जीपीयू मौजूद है।

image 276 1024x683 1

Oppo A18 के फीचर्स
डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 4GB रैम + 64जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। इसके साथ ही 4GB एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट की मदद से 8GB तक रैम मिल रही है।अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में यूजर्स को साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई, 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप पोर्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

image 277 1024x576 1

Oppo A18 कैमरा में भी है लाजवाब
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Oppo A18 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमे 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का अन्य कैमरा लेंस दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस है। इस कैमरा लेंस की खास बात यह है कि यह नाइट, वीडियो, फोटो पोट्रेट, टाइमलेपस,प्रो, PANO, गूगल लेंस जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।

image 276 1024x683 2

Oppo A18 में मिलती है तगड़ी बैटरी
Oppo A18 फोन को पावर देने के लिए डिवाइस में कंपनी ने 5000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया है।कंपनी ने Oppo A18 स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है और अपनी वेबसाइट पर भी लिस्टिंग कर दी है।

image 278 1024x576 1

जानिए Oppo A18 की कीमत और उपलब्धता
यदि बात करे Oppo के इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में तो मात्र 9,999 रुपये है। कंपनी ने Oppo A18 स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है और अपनी वेबसाइट पर भी लिस्टिंग कर दी है।

द स्टेट न्यूज़ हिंदी