Jobs /करियर

SSC कांस्टेबल रिजल्ट 2024 जल्द होगा जारी, एसएससी रिजल्ट की तारीख पर जानें Latest Update

SSC GD Result 2024 Updates: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा (SSC GD) का आयोजन फरवरी महीने में किया था. लेकिन अब तक आयोग ने रिजल्ट की घोषणा नहीं की है. ताजा अपडेट है कि एसएससी जल्द ही एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 जारी करेगा.

SSC

SSC कांस्टेबल रिजल्ट 2024 जल्द होगा जारी, एसएससी रिजल्ट की तारीख पर जानें Latest Update

नई दिल्ली : SSC GD Result 2024 Updates: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा (SSC GD) का आयोजन फरवरी महीने में किया था. एसएससी जीडी परीक्षा को हुए तीन महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अब तक आयोग ने रिजल्ट की घोषणा नहीं की है. ताजा अपडेट है कि एसएससी जल्द ही एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 जारी करेगा.

जिन उम्मीदवारों ने एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा में भाग लिया वे एसएससी जीडी रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. एसएससी ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPFs), एसएसएफ (SSF) और असम राइफल्स एग्जामिनेशन 2024 में राइफलमैन (जीडी) कांस्टेबल की भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया था. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

SSC

SSC कांस्टेबल रिजल्ट 2024 जल्द होगा जारी, एसएससी रिजल्ट की तारीख पर जानें Latest Update

एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा 20 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित की गई थी, हालांकि आयोग ने 30 मार्च को री-परीक्षा का आयोजन किया था. एसएससी जीडी प्रोविजनल आंसर-की 3 अप्रैल को जारी किया गया था, जिसपर 10 अप्रैल 2024 तक आपत्तियां मांगी गई थी. ऑब्जेक्शन विंडो को भी बंद हुए दो महीने हो चुके हैं, ऐसे में संभावना जताई जा रही है आयोग आने वाले दिनों में एसएससी जीडी के नतीजे जारी करेगा.

SSC कांस्टेबल रिजल्ट 2024 जल्द होगा जारी, एसएससी रिजल्ट की तारीख पर जानें Latest Update

SSC

एसएससी कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), मेडिकल परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड से गुजरना होगा. एसएससी जीडी रिजल्ट की घोषणा के बाद पीएसटी, पीईटी, मेडिकल परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथियों की घोषणा की जाएगी.

एसएससी जीडी परीक्षा के जरिए कांस्टेबल के कुल 46617 पदों को भरा जाएगा, जिनमें 12076 बीएसएफ के लिए, 13632 सीआईएसएफ के लिए, 9410 सीआरपीएफ के लिए, 1926 एसएसबी के लिए, 6287 आईटीबीपी के लिए, 2990 एआर के लिए और 296 एसएसएफ के लिए हैं.

SSC
SSC कांस्टेबल रिजल्ट 2024 जल्द होगा जारी, एसएससी रिजल्ट की तारीख पर जानें Latest Update

एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How to check SSC GD Result 2024
सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.

इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट टैब को खोलों और परीक्षा के नाम का चयन करें.

ऐसा करने के साथ ही एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर खुल जाएगा.

अब रिजल्ट के पीडीएफ को डाउनलोड करें और अपने रोल नंबर से अपने रिजल्ट की जांच करें.

SSC कांस्टेबल रिजल्ट 2024 जल्द होगा जारी, एसएससी रिजल्ट की तारीख पर जानें Latest Update
SSC

UPSC CSE Prelims 2024: कुल 400 अंक की होती है सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, CSAT पेपर के लिए 33% चाहिए

SSC Constable Result 2024 will be released soon, know the latest update on SSC result date
SSC GD Result 2024 Updates: The Staff Selection Commission (SSC) conducted the SSC Constable GD exam (SSC GD) in the month of February. But till now the commission has not announced the result. The latest update is that SSC will soon release the SSC GD Result 2024.

New Delhi: SSC GD Result 2024 Updates: The Staff Selection Commission (SSC) conducted the SSC Constable GD exam (SSC GD) in the month of February. More than three months have passed since the SSC GD exam, but till now the commission has not announced the result. The latest update is that SSC will soon release the SSC GD Result 2024.

द स्टेट न्यूज़ हिंदी

अमेरिका और भारत की EVM में क्या है फर्क, क्यों बिल्कुल सेफ हमारे वोट, समझिए पूरी बात1

Candidates who appeared in the SSC Constable GD Recruitment Exam can check the SSC GD Result by visiting the official website of the commission, ssc.gov.in. SSC conducted this examination for the recruitment of Rifleman (GD) Constable in Central Armed Police Forces (CAPFs), SSF and Assam Rifles Examination 2024. This exam was conducted in computer based mode at various examination centers across the country.

SSC Constable GD exam was conducted from 20 February to 7 March, however the commission conducted a re-examination on 30 March. SSC GD provisional answer key was released on 3 April, on which objections were sought till 10 April 2024. It has been two months since the objection window was also closed, so it is expected that the commission will release the results of SSC GD in the coming days.

SSC

Candidates who qualify the written examination for SSC Constable Recruitment will have to go through Physical Standard Test (PST), Physical Efficiency Test (PET), Medical Examination and Document Verification Round. After the declaration of SSC GD Result, the dates of PST, PET, Medical Examination and Document Verification will be announced.

A total of 46617 posts of constable will be filled through SSC GD exam, out of which 12076 are for BSF, 13632 for CISF, 9410 for CRPF, 1926 for SSB, 6287 for ITBP, 2990 for AR and 296 for SSF.

How to check SSC GD Result 2024

First of all, candidates should visit the official website of SSC, ssc.gov.in.

After that, open the result tab on the homepage and select the name of the exam.

With this, SSC GD Result 2024 will open on the screen.

Now download the PDF of the result and check your result with your roll number.

UPSC CSE Prelims 2024: Civil Services Preliminary Exam is of total 400 marks, 33% required for CSAT paper

द स्टेट न्यूज़ हिंदी