UPSC Sarkari Job: यूपीएससी में PGT सहित कई पदों पर हो रही है बहाली, आवेदन के लिए चाहिए ये योग्यता, सैलरी होगी अच्छी
UPSC Recruitment 2023 Notification: भारत सरकार में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, सिस्टम एनालिस्ट और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन 9 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक या उससे पहले कर सकते हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
UPSC Bharti 2023 के तहत कुल 9 पदों पर भर्तियां की जानी है. अगर आप भी इन तमाम पदों में से किसी एक के लिए अप्लाई करने के इच्छुक हैं, तो नीचे आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को अच्छी तरह से जरूर पढ़ लें.
इन पदों पर होगी बहाली
केंद्रीय भूजल बोर्ड में सिस्टम एनालिस्ट: 1
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (बंगाली): 1
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (केमेस्ट्री): 1
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (अंग्रेजी): 1
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (गणित): 1
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (फिजिक्स): 1
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (राजनीति विज्ञान): 1
असिस्टेंट प्रोफेसर (बंगाली): 1
असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉमर्स): 1
आवेदन करने के लिए करना होगा शुल्क का भुगतान
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करने के इच्छुक हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 25 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है.
इन योग्यता को रखने वाले कर सकते हैं आवेदन
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
UPSC के लिए कैसे करें आवेदन
UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां “विभिन्न भर्ती पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ORA)” लिखा हो.
आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.
अगर आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं है, तो रजिस्टर्ड करें.
फिर आवेदन फॉर्म भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
xvbHEHIJNNcCDPEawfnkaYajlVyjY
Ronin Portillo
AVJEHCoDrXMJnhzi
Rey Nelson
SBDHRbJHaMQTBuy
Alonzo Newton
Talia Higgins
orlistat sky pharmacy
cialis without a, prescription
sky pharmacy online drugstore
online pharmacy
canadian pharmacy online
viagra without subscription
healthy man complaints
on line pharmacy
list of legitimate canadian pharmacies
canada pharmacy 24 hour drug store
online canadian pharmacy
canadian pharmacy online no script
order canada amoxicillin 500mg capsule
no prescription pharmacies for viagra
canadian pharmacies mail order