द स्टेट न्यूज़ हिंदी

सच दिखाते हैं हम……..

राशिफल

Today’s Horoscope आज का राशिफल एवं पंचांग 02 फरवरी 2024 , शुक्रवार free

Today’s Horoscope आज का राशिफल एवं पंचांग 02 फरवरी 2024 , शुक्रवार

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका मन अनमना सा रह सकता है। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क हो सकता है। कानूनी अड़चन दूर होगी। किसी बड़ी समस्या से निजात मिल जाएगा। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कारोबार मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। घर – बाहर पूछ रहेगी। व्यस्तता बनी रहेगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा । धनहानि को बचाना है। व्यापार व्यवसाय ठीक चलेगा। स्वास्थ्य पर खर्च हो सकता है । लापरवाही न करें। कार्य करते समय हल्की चोट लग सकती है। गृहिणियां विशेष ध्यान रखें। जल्दबाजी से बचें। अकारण विवाद हो सकता है। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। संतान को समय दें।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन व्यस्त सा रहेगा । व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। निवेशादि सोच-समझकर करें। बाहर लंबी यात्रा की योजना बन सकती है। जीवन सुखमय गुजरेगा। उत्साह व प्रसन्नता रहेंगे। प्रमाद न करें। कानूनी अड़चन दूर होगी। जीवनसाथी के इच्छुक लोगों को जीवनसाथी मिलने के योग हैं।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपको किसी मांगलिक व आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद मिलेगा। शैक्षणिक व शोध इत्यादि रचनात्मक कार्य के परिणाम सुखद मिलेंगे। व्यापार -व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी।

Today’s Horoscope आज का राशिफल एवं पंचांग 02 फरवरी 2024 , शुक्रवार

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा । दूर से अच्छे समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा। विवाद से बचें व क्रोध न करें। कोई बड़ा काम तथा लंबी यात्रा की योजना बनेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। पुराने विवादों का समापन होगा। उत्साह व प्रसन्नता की वृद्धि होगी। व्यापार निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा । संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा। प्रमाद से बचें।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। बेरोजगारी दूर होगी। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। व्यापार निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता बनी रहेगी।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा लेकिन फिर भी प्रत्येक कार्य सोच समझ कर ही करें । लापरवाही न करें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से आत्मसम्मान कम हो सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। धनहानि के योग हैं। जोखिम न लें। कुसंगति से हानि होगी। व्ययवृद्धि होगी। आर्थिक परेशानी रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा । डूबी हुई रकम प्राप्ति की संभावना बनती है। यात्रा लाभदायक रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। निवेश शुभ रहेगा। कारोबार में वृद्धि संभव है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। बुद्धि के कार्य करें। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। रुके काम पूरे होंगे। प्रमाद न करें।

Today’s Horoscope आज का राशिफल एवं पंचांग 02 फरवरी 2024 , शुक्रवार

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन सम्मान से भरा होगा । सामाजिक मान-सम्मान प्राप्त होगा। कारोबार में मनोनुकूल लाभ होगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा। लंबी व्यावसायिक यात्रा की योजना बन सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। काम पर पूरा ध्यान दे पाएंगे। थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा । योजना फलीभूत होगी। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नौकरी में अमन-चैन रहेगा। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है। नए व्यापारिक अनुबंध होंगे। निवेश शुभ रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा । व्यापार ठीक चलेगा। दूर से समाचार प्राप्त हो सकता है। नकारात्मकता रहेगी। मेहनत अधिक होगी। लाभ में कमी रह सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। वाणी में हंसी-मजाक समय व स्थिति को देखकर करें।फालतू बातों पर ध्यान न दें।

कृपया ध्यान दें
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

आपका दिन मंगलमय हो

आज का पंचांग
02फरवरी 2024शुक्रवार
हिंदी माह माघ

तिथि सप्तमी 04:02:07pm
पक्ष कृष्ण
नक्षत्र स्वाति 05:55:53am
योग शूल 12:53:12pm
करण बव 04:02:07pm
करण बालव 04:47:00am
चन्द्र राशि तुला
सूर्य राशि मकर
रितु शिशिर
आयन उत्तरायण
संवत्सर (नल) पिंगल
विक्रम संवत 2080
शक संवत 1945
वाराणसी
सूर्योदय 06:42:15am
सूर्यास्त 05:41:17pm
चंद्रास्त 10:49:04 am
चंद्रोदय 12:14:24am
सूर्योदय
लग्न मकर 18°28′ , 288°28′
सूर्य नक्षत्र श्रवण
चन्द्र नक्षत्र स्वाति
पद, चरण
रू स्वाति 10:23:38am
रे स्वाति 04:56:54pm
रो स्वाति 11:27:42pm
ता स्वाति 05:55:53am
आज का दिशा शूल पश्चिम
ज्योतिर्विद् वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री मो,9993874848

कुंडली वास्तु जोतिष्य समाधान

Aaj ka Raashiphal

ज्योतिर्विद् वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री मो,9993874848

Aaj ka Raashiphal Aaj ka Raashiphal Aaj ka Raashiphal आज का राशिफल, दैनिक राशिफल, राशिफल, आज का राशिफल, आज का राशिफल, आज का राशिफल कन्या, मिथुन आज का राशिफल, सिंह दैनिक राशिफल, कन्या राशिफल आज, कर्क राशिफल आज, आज का राशिफल कर्क, आज का राशिफल हिंदी में, कुंभ राशिफल आज, आज का राशिफल कुंभ राशि, आज का राशिफल कुंभ राशि, आज का राशिफल कन्या राशि, आज का कन्या राशिफल, कन्या दैनिक राशिफल, आज का राशिफल, आज का कर्क राशिफल, आज का राशिफल

द स्टेट न्यूज़ हिंदी
Driving Licence 2024 : आप घर बैठे बनवाए ड्राइविंग लाइसेंस करें इस प्रकार करें आवेदन see right now

aaj ka rashifal,aaj ka rashifal in hindi,rashiphal,rashifal aaj ka,aaj ka tula rashi,aaj ka rashifal hindi,rahshifal aaj ka,shrimali aaj ka rashifal,aaj ka kumbh rashifal,aaj ka shrimali rashifal,suresh shrimali aaj ka rashifal,aaj ka rashifal suresh shrimali,mesh rashi ka rashifal,aaj ka rashifal live,aaj ka tula rashifal,#aaj ka rashifal tula,aaj ka rashifal shrimali,aaj ka kumbh rashi,#rahshifal aaj ka,aaj ka rashifal indu prakash

panchang,horoscope,horoscope today,aaj ka panchang,daily horoscope,daily horoscope today,horoscope telugu today,leo daily horoscope,today’s panchang,aries horoscope cancer,daily horoscope in hindi,daily love horoscope,panchang today,today hindi panchang,today panchang in hindi,panchang in hindi,cancer horoscope,panchang today in hindi,aaj ka panchang hindi,taurus horoscope,gemini horoscope,shubh panchang,todays rashifal,today’s panchang

द स्टेट न्यूज़ हिंदी