Today’s Horoscope and Panchang : आज का राशिफल एवं पंचांग 17 मार्च 2024 , रविवार free
आज का राशिफल एवम पंचांग
17 मार्च 2024 , रविवार
Today’s Horoscope and Panchang : आज का राशिफल एवं पंचांग 17 मार्च 2024 , रविवार
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज इच्छित कार्य पूर्ण होंगे। आप व्यस्त रहने से थकान महसूस करेंगे। अपनी दिनचर्या को संतुलित तथा व्यवस्थित बनाकर रखें, जिससे अधिकतर घरेलू या कार्यालय के काम समय पर पूरे होते जाएंगे। विद्यार्थियों तथा युवाओं को इंटरव्यू व करियर संबंधी परीक्षा में सफलता की पूरी संभावना है। इसलिए वे लोग अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित्त रहें। जीवनसाथी को सन्तुष्ट करने में सफलता मिलेगी , स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज मनोवांछित फल प्राप्त होगा ।समय की कोई कमी नहीं रहेगी ।व्यवसायिक तौर पर ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में हैं। कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव संबंधी योजनाएं बन सकती है। तरक्की के भी उचित अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्य को बहुत सावधानी पूर्वक करें, क्योंकि कोई गलती होने की आशंका लग रही है। स्वास्थ्य सही रहेगा।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज भाग्य आपके मनोनुकूल रहेगा । समय पर कार्य सम्पन्न होंगे । कुछ समय खुद के लिए भी बीताएं। इससे आपको शारीरिक और मानसिक ताजगी के साथ ऊर्जा भी मिलेगी। आपको अपनी दिनचर्या संबंधी कामों को पूरा करने में पारिवारिक सदस्यों की मदद भी मिल सकती है। स्वास्थ्य सुधार होगा।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका सामाजिक दायरा और पारिवारिक सम्बंध यश को बढाएंगे ।कार्यक्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियो के सामने आपकी ही यशोगाथा रहेगी । आपका कोई कर्मचारी साथी आपकी योजना को लीक कर सकता है। इससे सावधान रहें और लापरवाही बिल्कुल ना करें । सभी कार्यों पर पैनी नजर अवश्य रखें। नौकरी में भी किसी के साथ भी उलझे नहीं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
Today’s Horoscope and Panchang : आज का राशिफल एवं पंचांग 17 मार्च 2024 , रविवार
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपकी ऊर्जा आज आपका भरपूर साथ देंगी । पारिवारिक जिम्मेदारियों का आप बखूबी निर्वाह करेंगे। आपका उदारवादी व सहायक दृष्टिकोण सामाजिक कार्यों में एक बेहतरीन मिसाल के रूप में सामने आएगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा । विद्यार्थी भी अपनी पढ़ाई के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्रचित्र रहेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका मनोबल बढेगा । शत्रु पक्ष परास्त होंगे । लेकिन सावधानी फिर भी रखनी पडेगी । कोई भी व्यापारिक नया काम आज न शुरू करें तो सही है । आज स्थिति अधिक आपका साथ देगी है। कार्यक्षेत्र में सावधानी बरतना आवश्यक है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने काम को बखूबी अंजाम दे पाएंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आध्यात्मिक कार्यो में रूचि और बढेगी । आप अधिकतर समय धार्मिक तथा सामाजिक संबंधी सहयोगात्मक कार्य में व्यतीत होगा। गुप्त विद्याओं के प्रति भी आपका विशेष रुझान हो रहा है। इस समय आपके व्यक्तित्व के उत्थान संबंधी कुछ नए मार्ग साफ होने जा रहे हैं। सबका साथ मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।
Today’s Horoscope and Panchang : आज का राशिफल एवं पंचांग 17 मार्च 2024 , रविवार
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप अधिकतर समय व्यस्त रहने मे व्यतीत होगा। अपने कुछ नजदीकी और विश्वसनीय मित्रों के साथ अपने कामकाज संबंधी विचार-विमर्श अवश्य करें। आपको बेहतरीन मार्गदर्शन प्राप्त होगा। तथा लाभदायक अनुबंध भी मिलने के योग हैं। परंतु इस बात का ध्यान भी अवश्य रखें कि आपकी रूचि धर्म कर्म में कम न हो । स्वास्थ्य बेहतर होगा।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज किस्मत आपके साथ है । व्यवसायिक विकास के लिए किसी प्रभावशाली व्यक्ति का साथ तथा आपके राजनीतिक संपर्क बहुत अधिक लाभदायक साबित होने वाले हैं। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को अपने किसी लक्ष्य को पूरा करने से प्रमोशन वगैराह भी मिल सकता है। विद्यार्थियों का मन विद्या ग्रहण करने में लगेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज मन की सुने और खुश रहें । अपने कार्यों से संबंधित नीतियों पर दोबारा विचार करके उनमें और अधिक सुधार लाने की कोशिश करें सफलता आपका इंतजार कर रही है । आपको सकारात्मक परिणाम अवश्य हासिल होंगे। विद्यार्थियों का अपनी शिक्षा के प्रति पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित रखना उन्हें कोई उपलब्धि भी हासिल करवा सकता है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
Today’s Horoscope and Panchang : आज का राशिफल एवं पंचांग 17 मार्च 2024 , रविवार
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आप आपकी सकारात्मक सोच आपको ऊँचाइयों तक ले जाएगी ।
अपना पूर्ण ध्यान अपने कार्यस्थल पर केंद्रित रखें तथा दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपने विचारों को ही प्राथमिकता दें क्योंकि ऐसा करने से वहाँ भी सफल आप ही होंगे। पारिवारिक वातावरण सहयोगात्मक रहेगा । स्वास्थ्य सही रहेगा।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आप शान्तिपूर्ण तरिके से समय बिता पाएंगे । कोई भी काम करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य करें। इससे परिस्थितियां पूर्णता आपके पक्ष में हो जाएगी। काफी समय से चल रही किसी काम में रुकावट भी आज दूर होगी। कुल मिलाकर शांति और सुकून भरा दिन व्यतीत होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
कृपया ध्यान दें
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
Today’s Horoscope and Panchang : आज का राशिफल एवं पंचांग 17 मार्च 2024 , रविवार
आपका दिन मंगलमय हो
आज का पंचांग
17मार्च 2024रविवार
हिन्दी माह फाल्गुन
तिथि अष्टमी 09:52:15pm
पक्ष शुक्ल
नक्षत्र मृगशीर्षा 04:46:11pm
योग आयुष्मान 05:04:05pm
करण विष्टि भद्र 09:39:34am
करण बव 09:52:15pm
चन्द्र राशि मिथुन
सूर्य राशि मीन
रितु वसंत
आयन उत्तरायण
संवत्सर (नल) पिंगल
विक्रम संवत 2080
शक संवत 1945
वाराणसी
सूर्योदय 06:06:03am
सूर्यास्त 06:06:39pm
चंद्रोदय 11:07:41 am
चंद्रास्त 01:39:14am
सूर्योदय
लग्न मीन 2°43′ , 332°43′
सूर्य नक्षत्र पूर्वभाद्रपदा
चन्द्र नक्षत्र मृगशीर्षा
पद, चरण
का मृगशीर्षा 10:31:42am
की मृगशीर्षा 04:46:11pm
कु आद्रा 11:03:17pm
घ आद्रा 05:22:56am
आज का दिशा शूल पश्चिम
ज्योर्तिविद वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री मो,9993874848
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री मो,9993874848
द स्टेट न्यूज़ हिंदी
Today’s Horoscope आज का राशिफल एवं पंचांग 07 दिसम्बर 2023 गुरूवार
horoscope for today,horoscope today,daily horoscope,today horoscope,horoscope,gemini today’s horoscope,cancer horoscope today,horoscope today cancer,today’s horoscope,cancer horoscope for today,cancer daily horoscope today,cancer horoscope,daily horoscope cancer,today’s horoscope virgo,today’s horoscope 8 october 2023,today’s horoscope 4 november 2023,horoscopes,gemini horoscope for today,horoscope for today gemini,today’s horoscope libra june 29 2023
आज का राशिफल, आज का राशिफल, दैनिक राशिफल, आज का राशिफल, आज का राशिफल, मिथुन आज का राशिफल, आज का कर्क राशिफल, आज का राशिफल कर्क, आज का राशिफल, आज का कर्क राशिफल, आज का कर्क दैनिक राशिफल, आज का कर्क राशिफल, दैनिक राशिफल कर्क, आज का राशिफल कन्या , आज का राशिफल 8 अक्टूबर 2023, आज का राशिफल 4 नवंबर 2023, राशिफल, आज का मिथुन राशिफल, आज का मिथुन राशिफल, आज का राशिफल तुला 29 जून 2023
today’s Horoscope
Libra today’s horoscope
Taurus Horoscope Today
Today’s Horoscope for Aquarius
today’s horoscope aquarius
today’s horoscope aries
Today’s Horoscope Aquarius 23
Today’s Horoscope Leo
today’s horoscope taurus
today’s horoscope libra
today’s horoscope taurus love
today’s horoscope astroyogi