क्रिकेटखेल

Under-19 World Cup Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला आज, 1.30 बजे से शुरू होगा मुकाबला Right

Under-19 World Cup Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला आज, 1.30 बजे से शुरू होगा मुकाबला

Under-19 World Cup Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज होने वाला है। मैच बेनोनी के विलोमूर पार्क में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा, वहीं इससे पहले टॉस दोनों टीमों के लिए अहम् होगा। दोपहर 1:00 बजे मैच के लिए टॉस किया जाएगा। आपको बता दें ऐसा तीसरी बार होगा जब दोनों देशों के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। हालांकि इसमें भारत का पलड़ा भारी है और भारत ने फाइनल में दो बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है।

Under-19 World Cup Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला आज, 1.30 बजे से शुरू होगा मुकाबला

Under-19 World Cup Final: एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों के बीच वर्ल्डकप ट्रॉफी को लेकर उत्साह बन रहा है। दरअसल एक बार अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाना है। इससे पहले साल 2023 में भारत के और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्डकप का फाइनल खेला गया था। जिसमे भारतीय फैंस की ट्रॉफी उठाने की उम्मीदें ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ दी थी लेकिन अब हमारे देश के युवाओं के पास उसका बदला लेने का पूरा मौका होगा जब अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में आज दोनों टीमें एक बार फिर मैदान में उतरेगी।

Under-19 World Cup Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला आज, 1.30 बजे से शुरू होगा मुकाबला

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था:

इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2018 में फाइनल मुकाबला खेला गया था। जिसमे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी थी। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत सबसे सफल टीम बनने का मुकाम हासिल किया है। टीम ने पांच मैचों में सभी को मात दी है। साथ ही अंडर-19 वर्ल्ड कप में इस समय तक पांच टाइटल भारत जीत चूका हैं।

उदय सहारन का शानदार प्रदर्शन

वहीं इस टूर्नामेंट के शीर्ष बैटमेन में भारत के कप्तान उदय सहारन शामिल है, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने अब तक 6 मैचों में 389 रन बनाए हैं और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर बने हैं। आज के मैच में भी उनसे एक बड़ा प्रदर्शन की उम्मीद है, जिससे टीम को एक और ट्रॉफी उठाने का मौका मिलेगा।

Under-19 World Cup Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला आज, 1.30 बजे से शुरू होगा मुकाबला

फाइनल के लिए संभावित टीम इस प्रकार है :

भारत: उदय सहारन (कप्तान), आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, प्रियांशु मोलिया, सचिन धास, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी और सौम्य पांडे।

द स्टेट न्यूज़ हिंदी
Today’s Horoscope आज का राशिफल एवं पंचांग 07 दिसम्बर 2023 गुरूवार

ऑस्ट्रेलिया: ह्यूज वीबजेन (कप्तान), सैम फोंस्टस, हैरी डिक्सन, हरजस सिंह, रेयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीके, टॉम कैंपबेल, रफ मैकमिलन, टॉम स्ट्रैकर, माहली बीयर्डमैन और कैलम विडलर।

Under-19 World Cup Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला आज, 1.30 बजे से शुरू होगा मुकाबला

विश्व कप, अंडर 19 विश्व कप, अंडर 19 विश्व कप फाइनल, अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप, लाइव अंडर 19 विश्व कप फाइनल, क्रिकेट विश्व कप, विश्व कप फाइनल, अंडर 19 विश्व कप 2024, अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप, अंडर-19 टी20 विश्व कप , अंडर-19 विश्व कप 2024, अगला अंडर-19 विश्व कप, अंडर 19 विश्व कप 2024 हाइलाइट्स, आईसीसी अंडर 19 विश्व कप फाइनल लाइव, अंडर-19 विश्व कप विजेताओं की सूची, आईसीसी अंडर 19 विश्व कप सेमीफाइनल लाइव, यू19 विश्व कप 2022, ICC U19 विश्व कप फाइनल

vishv kap, andar 19 vishv kap, andar 19 vishv kap phainal, andar 19 kriket vishv kap, laiv andar 19 vishv kap phainal, kriket vishv kap, vishv kap phainal, andar 19 vishv kap 2024, andar 19 kriket vishv kap, andar-19 tee20 vishv kap , andar-19 vishv kap 2024, agala andar-19 vishv kap, andar 19 vishv kap 2024 hailaits, aaeeseesee andar 19 vishv kap phainal laiv, andar-19 vishv kap vijetaon kee soochee, aaeeseesee andar 19 vishv kap semeephainal laiv, yoo19 vishv kap 2022, ichch u19 vishv kap phainal

द स्टेट न्यूज़ हिंदी

One thought on “Under-19 World Cup Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला आज, 1.30 बजे से शुरू होगा मुकाबला Right

Comments are closed.