KATNI NEWS : खदान में तीन मजदूरों पर गिरा मार्बल का टुकड़ा, मशीन ऑपरेटर की मौत, 2 घायल
KATNI NEWS : खदान में तीन मजदूरों पर गिरा मार्बल का टुकड़ा, मशीन ऑपरेटर की मौत, 2 घायल
स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र की मार्बल माइंस में शनिवार को एक बड़ा मार्बल टुकड़ा गिरने से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। माइंस प्रबंधक घायल मजदूरों को जबलपुर ले गए, जहां एक की मौत हो गई।
KATNI NEWS : स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत कृष्णा मार्बल माइंस में शनिवार की देर शाम मार्बल का बड़ा टुकड़ा गिरने से उसकी चपेट में आए तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। संचालकों ने पुलिस को जानकारी नही दी और सीधे जबलपुर ले गए। जहां एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं दो का इलाज जारी है।
3 मजदूरों पर गिरा मार्बल
KATNI NEWS : खदान में तीन मजदूरों पर गिरा मार्बल का टुकड़ा, मशीन ऑपरेटर की मौत, 2 घायल
जानकारी के मुताबिक सीधी जिला निवासी बुद्धिमान कोल स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र की कृष्णा मार्बल माइंस में मशीन ऑपरेटर के रूप में कार्य करता था। शनिवार देर शाम खनन कार्य के दौरान मार्बल का एक बड़ा टुकड़ा अचानक गिर गया। उसकी चपेट में आकर बुद्धिमान कोल सहित दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
मजदूरों के घायल होने पर माइंस प्रबंधन घटना की जानकारी पुलिस को दिए बिना घायल मजदूरों को लेकर जबलपुर रवाना हुआ लेकिन बीच रास्ते में ही मशीन ऑपरेटर बुद्धिमान कोल ने दम तोड़ दिया। वहीं घायल मजदूरों को जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद मजदूरों में आक्रोश है।
मौके पर कोई नहीं मिला
मामले को लेकर स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया का कहना है कि मामले की जानकारी थाना में नही दी गई है। मामले में तीन मजदूरों के घायल होने और उसमें से एक कि मौत होने की जानकारी लगी है। स्थल का निरीक्षण किया गया है लेकिन वहां कोई नहीं मिला। जबलपुर से डायरी आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
KATNI NEWS : खदान में तीन मजदूरों पर गिरा मार्बल का टुकड़ा, मशीन ऑपरेटर की मौत, 2 घायल
Katni News : आईटीआई में प्रवेश के लिए पंजीयन प्रारंभ, यह है आवेदन की अंतिम तारीख
chhattisgarh news,madhya pradesh news,today news,breaking news,latest news,hindi news,cg news,mp news,ibc24,chhattisgarh,www.ibc24.in,katni news,लापता manager को police ने ढूंढ निकाला,26 february से गायब था amit gaikwad,देखिए,mohan yadav,mp rain,mohan yadav visit katni,mohan yadav visit jabalpur,m mohan yadav big order regarding rain,mp government,gift of more than rs 2000 crore,एमपी न्यूज़,मोहन यादव,एमपी में बारिश,मोहन यादव का कटनी दौरा
Pingback: Katni News : रीठी के देवलिया जलाशय के किनारे मिलीं एक्सपायरी दवाइयां का ढेर » द स्टेट न्यूज़ हिंदी