द स्टेट न्यूज़ हिंदी

सच दिखाते हैं हम……..

कटनीमध्यप्रदेश

Katni News : कटनी पुलिस की कार्रवाई, नाबालिग लड़की को बेचने वाले मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार 0 see right now

Katni News : कटनी पुलिस की कार्रवाई, नाबालिग लड़की को बेचने वाले मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार

Katni News : कटनी जिले की विजयराघवगढ़ की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, जहां नाबालिग लड़की को मंदसौर में बेचने वाले मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन पर पुलिस द्वारा 10 हजार का इनाम भी रखा गया था। बता दें कि पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गुजरात के अहमदाबाद से अरेस्ट किया गया है जोकि साल 2022 से ही फरार चल रहे थे। फिलहाल, उन पर मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

पहले ही कई आरोपी किए जा चुके हैं अरेस्ट

दरअसल, विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र निवासी फरियारी ने अपनी नाबालिग बच्ची के अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस टीम का गठन कर लड़की की तलाश शुरू कर दी गई और उसे ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया गया था। वहीं, बच्ची से पूछताछ भी की गई। जिसमें यह बात सामने आई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे पत्नी बनाकर रखा गया था और उसके मरने के बाद दूसरे व्यक्ति को बेच दिया गया था।

Katni News : कटनी पुलिस की कार्रवाई, नाबालिग लड़की को बेचने वाले मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिसके बाद मामले में पहले ही कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया लेकिन घटना के मुख्य आरोपी फरार थे। वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी लेकिन दो दिनों तक उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। जिसके बाद पुलिस टीम को फरार आरोपी आटो चलाते मिला। जिसे टीम ने धर दबोचा।

SP ने टीम को दी बधाई

अक्टूबर 2022 में विजयराघवगढ़ थाने में एक नाबालिग बालिका के गुमशुदाी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसके बाद साल 2023 में उस बच्ची को राजस्थान जीआरपी के सहयोग से दस्तयाब किया था। वहीं, बच्ची ने बयान देते हुए बताया कि वह अपने घर से लड़ाई करके चली गई थी। इस दौरान अलग-अलग स्थान पर विभिन्न लोगों द्वारा उसका शोषण भी किया गया।

Katni News : कटनी पुलिस की कार्रवाई, नाबालिग लड़की को बेचने वाले मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार

मामले में राजस्थान, मंदसौर और जबलपुर से पहले ही 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन इसके दो मुख्य कलप्रिट नितिन और उसकी पत्नी फरार थे। जिन्हें अहमदाबाद से स्थानीय पुलिस के सहयोग से अरेस्ट कर लिया गया है। जिसके लिए हमारी पुलिस टीम बधाई की पात्र है- अभिजीत रंजन, SP, कटनी

Katni News : कटनी पुलिस की कार्रवाई, नाबालिग लड़की को बेचने वाले मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार

द स्टेट न्यूज़ हिंदी
Chanakya Niti : शादी के बाद पुरुष क्यों ढूंढ़ने लगते हैं दूसरी औरतें, चाणक्य नीति में बताए गए हैं ये 4 कारण see right now

कटनी समाचार, कटनी समाचार एमपी, कटनी, एमपी कटनी समाचार, कटनी समाचार आज, कटनी नवीनतम समाचार, कटनी ब्रेकिंग न्यूज, कटनी आज समाचार, नवीनतम कटनी समाचार, कटनी समाचार हिंदी में, कटनी हिंदी समाचार, कटनी आज नवीनतम समाचार, कटनी अपराध समाचार, कटनी समाचार वीडियो, कटनी हिंदी समाचार, कटनी समाचार मध्य प्रदेश, कटनी समाचार आज का वीडियो, कटनी दुर्घटना समाचार, कटनी में समाचार, कटनी समाचार लाइव, कटनी समाचार आज की, कटनी समाचार कल, कटनी अग्नि समाचार, कटनी स्थानीय समाचार, कटनी ibc24 समाचार

katanee samaachaar, katanee samaachaar emapee, katanee, emapee katanee samaachaar, katanee samaachaar aaj, katanee naveenatam samaachaar, katanee breking nyooj, katanee aaj samaachaar, naveenatam katanee samaachaar, katanee samaachaar hindee mein, katanee hindee samaachaar, katanee aaj naveenatam samaachaar, katanee aparaadh samaachaar, katanee samaachaar veediyo, katanee hindee samaachaar, katanee samaachaar madhy pradesh, katanee samaachaar aaj ka veediyo, katanee durghatana samaachaar, katanee mein samaachaar, katanee samaachaar laiv, katanee samaachaar aaj kee, katanee samaachaar kal, katanee agni samaachaar, katanee sthaaneey samaachaar, katanee ibch24 samaachaar

अक्टूबर 2022 में विजयराघवगढ़ थाने में एक नाबालिग बालिका के गुमशुदाी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसके बाद साल 2023 में उस बच्ची को राजस्थान जीआरपी के सहयोग से दस्तयाब किया था। वहीं, बच्ची ने बयान देते हुए बताया कि वह अपने घर से लड़ाई करके चली गई थी। इस दौरान अलग-अलग स्थान पर विभिन्न लोगों द्वारा उसका शोषण भी किया गया। मामले में राजस्थान, मंदसौर और जबलपुर से पहले ही 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन इसके दो मुख्य कलप्रिट नितिन और उसकी पत्नी फरार थे। जिन्हें अहमदाबाद से स्थानीय पुलिस के सहयोग से अरेस्ट कर लिया गया है। जिसके लिए हमारी पुलिस टीम बधाई की पात्र है- अभिजीत रंजन, SP, कटनी
द स्टेट न्यूज़ हिंदी