Aaj ka Raashiphal : आज का राशिफल एवम पंचांग 10 जनवरी 2024 , बुधवार free
आज का राशिफल एवं पंचांग
10 जनवरी 2024 , बुधवार
Aaj ka Raashiphal : आज का राशिफल एवम पंचांग 10 जनवरी 2024 , बुधवार free
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन शानदार रहेगा। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। व्यापार में साझेदारी से लाभ होगा। आप चीज़ों को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश करेंगे। आज पूरा दिन उत्साह भरा रहेगा। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा, इससे रिश्तों में मजबूती बनी रहेगी। संतान की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी मिलने का योग बन रहा है। आपके लिए समय की महत्ता को समझते हुए समय का सदुपयोग करना जरूरी है । आज रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
Aaj ka Raashiphal
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो , )
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आपको अपनी मेहनत के बेहतर परिणाम मिलेंगे। पर्यटन से जुड़े लोगों को धन लाभ होने का योग है। आज आप खुद को उर्जावान महसूस करेंगे। प्रेमी के साथ रिश्ते मधुर होंगे। आप खुद को किसी रचनात्मक काम में लगायेंगे। आपका आर्थिक पक्ष काफी मजबूत रहेगा। आपके काम से अधिकारी वर्ग खुश होंगे। आपकी सलाह किसी जरूरतमंद के लिये कारगर साबित होगी। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। लम्बे समय से रुके कार्य पूरे होंगे।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन सही रहेगा। एकाग्रता से किया गया काम सफल होगा। प्रेमियों के लिये आज का दिन बढ़िया है, आपको अपने साथी से कोई उपहार भी मिलेगा। नौकरीपेशा वाले लोगों को कार्यों में अधिकारियों से मदद मिलेगी। आज आप कोई नया काम शुरू करने का योजना बनायेंगे, जो भविष्य मे आपके लिए काफी फलदायी होगा। छोटे उद्योग वाले लोगों को आज अच्छा मुनाफा होने वाला है। आज आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। पैसों के मामले में लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा ना करें। किसी को उधार देने से पहले सोच-विचार करना बेहतर रहेगा। कोई रुका हुआ काम आज पूरा होगा, जिससे आप राहत महसूस करेंगे। आज आपको संभलकर चलना होगा, अन्यथा किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। आज आप अपने खर्चों पर थोडा लगाम लगा के रखें। आपको अपनी आदतों में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जायेंगे, लेकिन यात्रा करते समय समान का खास ख्याल रखें। आज आपके सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी।
Aaj ka Raashiphal
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज पहले से चली आ रही समस्याओं का समाधान निकलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। आज आप सबकी नजरों में अच्छे बने रहेंगे। परिवार में धार्मिक अनुष्ठान करने की योजना बनाएंगे। आज रिश्तों के मामले में आप भाग्यशाली रहेंगे। आपके व्यवहार में कुछ अच्छे बदलाव होंगे। आज आपको जरूरतमंद लोगों की मदद करने का मौका मिलेगा, जिससे समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा। करोबार में आ रही सारी परेशानियां आज दूर होंगी।
Aaj ka Raashiphal : आज का राशिफल एवम पंचांग 10 जनवरी 2024 , बुधवार free
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। कारोबार को बढ़ाने के लिये आपको नये अवसर मिलेंगे। आज उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा । जीवनसाथी के साथ डिनर करने पर रिश्तों में सकारात्मकता आयेगी। आज आपके व्यापार में बढ़ोतरी होगी । आज कोई अनजान व्यक्ति आपको अच्छा मुनाफा करवायेगा । शिक्षा के क्षेत्र में आज आपको कड़ी मेहनत करने की जरुरत है। सफलता बस कुछ ही कदम दूर है। घर पर आज अपके मन पसंद का खाना बनेगा , जिससे आपको बहुत खुशी महसूस होगी।
Aaj ka Raashiphal
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा । आपका ध्यान पहले से रुके हुए कार्यों को पूरा करने में लगेगा। ऑफिस में किसी काम को लेकर आज आप अपने सहकर्मियों से विचार-विमर्श करेंगे। इस राशि के छात्रों का दोस्तों के साथ मेल-जोल बढ़ेगा। आज कुछ लोग आपको पीछे रखने की भावना रखेंगे, इसलिए कोई भी फैसला सोच समझ कर लें। पहले से चल रही किसी लोन की ई एम आई समाप्त होगी, जिससे आप राहत महसूस करेंगे। आज व्यापार में कोई बड़ा धन लाभ होने का योग बन रहा है।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आप जो भी काम शुरू करेंगे, उसे कम समय में ही पूरा कर लेंगे। आपकी कल्पना शक्ति आपके लक्ष्य प्राप्ति में सहायता करेंगी । मानवीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया गया कार्य आपके लिये फायदेमंद रहेगा। लेन-देन के लिये आज का दिन अच्छा है । जीवनसाथी की उपलब्धियों की सराहना करने से आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी । विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में सफलता मिलेगी । जीवन में लोगों का सहयोग बना रहेगा । आज सब कुछ आपके मन मुताबिक होगा ।
द स्टेट न्यूज़ हिंदी
Aaj ka Raashiphal : आज का राशिफल एवम पंचांग 09 जनवरी 2024 , मंगलवार free
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा । कामकाज से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिलेगी । आपके सोचे हुए कार्य पूरे होंगे । किसी समारोह में आपकी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपके लिए बहुत खास साबित होगा । इस राशि के लोगों को कारोबार बढ़ाने के लिये किसी दूसरे व्यक्ति से बेहतर सुझाव मिलेंगे । आज ऑफिस में साथ काम करने वाले मददगार रहेंगे । जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा । दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी । आज बच्चों की सफलता से मन प्रसन्न रहेगा ।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा । आज आप घर पर ही परिवार वालों के साथ डिनर का आनंद लेंगे । जीवनसाथी के साथ किसी विषय पर लंबी बातचीत होगी, साथ ही किसी कार्य की योजना भी बनायेंगे इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिलेगा । प्रेमी भी आज अपने साथी के बारे में घर पर बता सकते है । छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के बेहतर परिणाम हासिल होंगे । दवा व्यापारियों को आज रोज की अपेक्षा ज्यादा लाभ होगा ।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा । कारोबारियों को लाभ होगा। छात्रों के लिए आज का दिन बढ़िया है, करियर में कोई बड़ी सफलता हासिल होगी । अगर आप किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो वह आज पूरा हो जाएगा । इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा है । आज आपको किस्मत का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा । अपना काम छोड़कर दूसरों की मदद करने का आपके मन में भाव आयेगा । आज आपकी सभी समस्याएं दूर होगी ।
Aaj ka Raashiphal
Aaj ka Raashiphal : आज का राशिफल एवम पंचांग 10 जनवरी 2024 , बुधवार free
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । आज आपके मन में किसी बात को लेकर उत्साह बना रहेगा । इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं, आज उनकी किस्मत चमक सकती है । किसी कार्य में कुछ लोग आपकी मदद करने में आनाकानी करेंगे, लेकिन आप अपने आत्मविश्वास और बढे हुए मनोबल से कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे । दिनभर की व्यस्तता के कारण आपकी थकान महसूस करेंगे । बच्चे आज आपको ख़ुशी की वजह देंगे।
कृपया ध्यान दें
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
द स्टेट न्यूज़ हिंदी
Bhaum Pradosh Vrat 2024: साल का पहला भौम प्रदोष व्रत आज …see right now
आपका दिन मंगलमय हो
आज का पंचांग
10जनवरी 2024बुधवार
हिन्दी माह पौष
तिथि चतुर्दशी 08:10:19pm
पक्ष कृष्ण
नक्षत्र मूल 07:39:07pm
योग ध्रुव 09:16:21pm
करण विष्टि भद्र 09:21:39am
करण शकुनी 08:10:19pm
चन्द्र राशि धनु
सूर्य राशि धनु
रितु शिशिर
आयन उत्तरायण
संवत्सर (नल) पिंगल
विक्रम संवत 2080
शक संवत 1945
वाराणसी
सूर्योदय 06:46:41 am सूर्यास्त 05:24:04pm
चंद्रास्त 04:05:51 pm
चंद्रोदय 06:39:02am
सूर्योदय
लग्न धनु 25°5′ , 265°5′
सूर्य नक्षत्र पूर्वाषाढा
चन्द्र नक्षत्र मूल
पद, चरण
यो मूल 08:29:05am
भा मूल 02:05:07pm
भी मूल 07:39:07pm
भू पूर्वाषाढा 01:11:13am
धा पूर्वाषाढा 06:41:37am
आज का दिशा शूल उत्तर
कुंडली वास्तु जोतिष्य समाधान
Aaj ka Raashiphal
ज्योतिर्विद् वास्तु दैवज्ञ पंडित
मनोज कृष्ण शास्त्री मो,9993874848
Aaj ka Raashiphal Aaj ka Raashiphal Aaj ka Raashiphal Aaj ka Raashiphal Aaj ka Raashiphal Aaj ka Raashiphal Aaj ka Raashiphal Aaj ka Raashiphal आज का राशिफल, दैनिक राशिफल, राशिफल, आज का राशिफल, आज का राशिफल, आज का राशिफल कन्या, मिथुन आज का राशिफल, सिंह दैनिक राशिफल, कन्या राशिफल आज, कर्क राशिफल आज, आज का राशिफल कर्क, आज का राशिफल हिंदी में, कुंभ राशिफल आज, आज का राशिफल कुंभ राशि, आज का राशिफल कुंभ राशि, आज का राशिफल कन्या राशि, आज का कन्या राशिफल, कन्या दैनिक राशिफल, आज का राशिफल, आज का कर्क राशिफल, आज का राशिफल
Today’s Horoscope, Daily Horoscope, Horoscope, Today’s Horoscope, Today’s Horoscope, Today’s Horoscope Virgo, Gemini Today’s Horoscope, Leo Daily Horoscope, Virgo Horoscope Today, Cancer Horoscope Today, Today’s Horoscope Cancer, Today’s Horoscope in Hindi, Aquarius Horoscope Today, Today’s Horoscope Aquarius, Today’s Horoscope Aquarius, Today’s Horoscope Virgo, Today’s Virgo Horoscope, Virgo Daily Horoscope, Today’s Horoscope, Today’s Cancer Horoscope, Today’s Horoscope
aaj ka rashifal,aaj ka rashifal in hindi,rashiphal,rashifal aaj ka,aaj ka tula rashi,aaj ka rashifal hindi,rahshifal aaj ka,shrimali aaj ka rashifal,aaj ka kumbh rashifal,aaj ka shrimali rashifal,suresh shrimali aaj ka rashifal,aaj ka rashifal suresh shrimali,mesh rashi ka rashifal,aaj ka rashifal live,aaj ka tula rashifal,#aaj ka rashifal tula,aaj ka rashifal shrimali,aaj ka kumbh rashi,#rahshifal aaj ka,aaj ka rashifal indu prakash
panchang,horoscope,horoscope today,aaj ka panchang,daily horoscope,daily horoscope today,horoscope telugu today,leo daily horoscope,today’s panchang,aries horoscope cancer,daily horoscope in hindi,daily love horoscope,panchang today,today hindi panchang,today panchang in hindi,panchang in hindi,cancer horoscope,panchang today in hindi,aaj ka panchang hindi,taurus horoscope,gemini horoscope,shubh panchang,todays rashifal,today’s panchang
Pingback: OPS 2024: सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम होगी लागू! बजट में मिलेगा अपडेट see right now » द स्टेट न्य