हिमाचल विधानसभा: स्पीकर कुलदीप पठानिया ने बुलाई सर्वदलीय बैठक,मानसून सत्र कल से
The Sate News Hindi : हिमाचल प्रदेश : मानसून सत्र के लिए स्पीकर कुलदीप पठानिया ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में सदन की कार्यवाही में सहयोग की अपील की जाएगी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। पहले दिन दो बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी।
मानसून सत्र सात दिन तक चलेगा और इसका समापन 25 सितंबर को होगा। सदन की पहले दिन की बैठक में प्रश्नकाल में तीस से ज्यादा सवाल लगेंगे। इस बार सत्र में हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से आई आपदा पर सवाल गूंजेंगे।
मानसून सत्र के लिए स्पीकर कुलदीप पठानिया ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में सदन की कार्यवाही में सहयोग की अपील की जाएगी। सता पक्ष की ओर से संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान, और विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और निर्दलीय विधायक मौजूद रहेंगे। कांग्रेस और भाजपा विधायक दल सदन में एक-दूसरे को घेरने की रणनीति कल बनाएंगे।