बॉलीवुड

jawan movie : तुम्हारे बाप के 40 हजार करोड़ माफ, ट्रैक्टर पर 13% ब्याज….जवान के ये डायलॉग्स दे रहे हैं खास मैसेज free

jawan movie : तुम्हारे बाप के 40 हजार करोड़ माफ, ट्रैक्टर पर 13% ब्याज….जवान के ये डायलॉग्स दे रहे हैं खास मैसेज

jawan movie New Delhi। “बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर….” जवान के प्रिव्यू और ट्रेलर के बाद यह डायलॉग काफी वायरल हुआ। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे आर्यन खान के ड्रग्स केस से जोड़ा तो समीर वानखेड़े ने भी निकोल लियोन्स को कोट करते हुए एक क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए जवाब दिया। फिल्म में सिर्फ यही एक डायलॉग नहीं है, कई और ऐसे डायलॉग्स हैं जिन्हें लोग सम-सामयिक घटनाक्रम से जोड़ेंगे।

jawan movie : हो सकता है कि इन डायलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर नई बहस भी शुरू हो जाए। फिल्म किसानों की आत्महत्या से लेकर कॉरपोरेट कर्जमाफी तक कई मुद्दों पर सवाल उठाती दिखती है। इतना ही नहीं, इलेक्शन से पहले शाहरुख ने वोटरों से यह अपील भी कर दिया है कि अपना वोट जात-पात या धर्म के नाम पर न डालें।

jawan movie : तुम्हारे बाप के 40 हजार करोड़ माफ, ट्रैक्टर पर 13% ब्याज….जवान के ये डायलॉग्स दे रहे हैं खास मैसेज

jawan movie : पढ़ें, शाहरुख खान द्वारा बोले गए धांसू डायलॉग्स

Jawan 2023(Hindi) Full Movie Download Free mp4moviez …

मैं हूं भारत का नागरिक। बार-बार नए लोगों को वोट देता हूं, लेकिन कुछ नहीं बदलता है।

तुम्हारे एग्रीकल्चर मिनिस्टर रहते हुए पिछले एक साल में 10,208 किसानों ने आत्महत्या की है।

यहां गरीब किसान के ट्रैक्टर पर 13 फीसदी ब्याज है और अमीरों की मर्सिडीज पर सिर्फ 8 फीसदी।

सिस्टम ने रातों-रात तुम्हारे बाप के 40,000 करोड़ माफ कर दिए और मात्र 40,000 के लिए तुम्हारे इस सिस्टम ने इसके बाप के साथ पता है क्या किया।

द स्टेट न्यूज़ हिंदी
Mokshada Ekadashi 2023: मोक्षदा एकादशी आज या कल ? जानें कब रखा जाएगा व्रत, पूजा मुहूर्त और व्रत free

किसान की आत्महत्या पर 2 लाख रुपये देती है ये सरकार, इसलिए उसने अपनी जान ले ली।

कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक हर किसान की यही कहानी है।

jawan movie : तुम्हारे बाप के 40 हजार करोड़ माफ, ट्रैक्टर पर 13% ब्याज….जवान के ये डायलॉग्स दे रहे हैं खास मैसेज

इलेक्शन से पहले दिया खास मैसेज

द स्टेट न्यूज़ हिंदी
Ganguly said he is the next Dhoni : ब्रैडमैन की किताब पढ़कर बेटे को सिखाई बैटिंग, IPL में 7.2 करोड़ में बिका, गांगुली ने बताया अगला धोनी! f

jawan movie : शाहरुख खान का फिल्म में एक मोनोलॉग है। इस मोनोलॉग में शाहरुख खान अपने फैंस को ये समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि वोट देने से पहले, पांच साल के लिए सरकार चुनने से पहले न सामने वाली की जात देखनी चाहिए और न धर्म….देखना चाहिए तो बस ये कि वो आने वाले पांच साल में तुम्हारे लिए क्या करेगा।

द स्टेट न्यूज़ हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *