द स्टेट न्यूज़ हिंदी

सच दिखाते हैं हम……..

टेक्नोलॉजी

Whatsapp पर जल्द ही एक्टिव होगा नया फीचर, चैट में ही दिखेगी प्रोफाइल की जानकारी, जानिए कैसे करेगा काम

Whatsapp new feature: मेटा की मैसेंजर ऐप वॉट्सऐप अपने नई-नई फीचर्स के कारण करोड़ों एंड्रॉइड यूजर्स के बीच पॉपुलर है. अब वॉट्सऐप एक नए फीचरर पर काम कर रहा है. इसमें यूजर को चैट स्क्रीन पर प्रोफाइल की जानकारी दिखाई देगी. इसे प्रोफाइल इंफो फीचर नाम दिया गया है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स, जिससे चैट कर रहा है उसकी जानकारी देखने के लिए उसकी प्रोफाइल पेज में नहीं जाना होगा. इस फीचर का मकसद यूजर्स के बीच संवाद को बेहतर करना है.

Whatsapp new feature: ऑफलाइन होने पर भी देख सकते हैं प्रोफाइल इन्फो
WABetaInfo के मुताबिक वॉट्सऐप बीटा Android 2.23.25.11 अपडेट से इस नए फीचर के बारे में पता चला है. एक बार ये फीचर एक्टिव हो गया तो यूजर्स तब भी प्रोफाइल इन्फो देख सकते हैं, जब कॉन्टैक्ट ऑफलाइन होगा. इसे लास्ट सीन से रिप्लेस किया जा सकता है. इस फीचर के एक्टिवेट होने के बाद स्क्रीन में कॉन्टेक्ट के नाम के नीचे प्रोफाइल की जानकारी को देख पाएंगे. यही नहीं, इसे यूजर्स अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं.

Whatsapp new feature: जल्द आएगा नया वॉइस नोट चैट फीचर, जानिए कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल
वॉट्सऐप एक नया वॉइस नोट चैट फीचर भी लेकर आ रहा है. इसमें आप किसी वॉट्सऐप ग्रुप मेंबर्स से वॉइस नोट के जरिए लाइव बात कर सकते हैं. साथ-साथ आप ग्रुप में मैसेज भी भेज सकते हैं. जैसे ही आप वॉइस चैट शुरू करेंगे, ग्रुप मेंबर्स को एक पुश नोटिफिकेशन मिलेगा, जो इस कॉल से जुड़ सकेंगे. अभी तक ग्रुप में कॉल करने में सभी को कॉल जाता है, इस फीचर के बाद नोटिफिकेशन जाएगा. नोटिफिकेशन पर इन चैट बबल को क्लिक करते ही आप कॉल को ज्वॉइन कर सकते हैं.

द स्टेट न्यूज़ हिंदी