Travel Destination

Passport Seva : वेरिफिकेशन के बाद भी न आए पासपोर्ट तो तुरंत करें ये काम 0 see right now

Passport Seva : वेरिफिकेशन के बाद भी न आए पासपोर्ट तो तुरंत करें ये काम

Passport Seva : आजकल पासपोर्ट बनवाना बहुत जरूरी हो गया है। क्या पता किस मोड़ पर आपको विदेश जाने का मौका मिल जाए। पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को कई प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. पुलिस वेरिफिकेशन भी एक जरूरी प्रोसेस है. फिलहाल पुलिस वेरिफिकेशन आसानी से हो जाता है, लेकिन कई बार वेरिफिकेशन के बाद भी पासपोर्ट घर नहीं पहुंचता है. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो तुरंत ये काम करें.

Passport Seva :- पासपोर्ट भारत की नागरिकता का सबसे अहम दस्तावेज है. यह आपको भारत से बाहर और अंदर यात्रा करने की इजाजत देता है. इसे लोग सिर्फ विदेश यात्रा के लिए ही नहीं बल्कि एक जरूरी डॉक्यूमेंट (necessary documents) के तौर पर भी बनवाते हैं. पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने की प्रोसेस (Process to apply for passport) में पुलिस वेरिफिकेशन एक अहम स्टेज है. पुलिस वेरिफिकेशन होने के बाद भी पासपोर्ट ना आए तो चिंता होना जायज है. हम आपको इस आर्टिकल में बता रहे हैं कि ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए.

Passport Seva : वेरिफिकेशन के बाद भी न आए पासपोर्ट तो तुरंत करें ये काम

जब पुलिस वेरिफिकेशन हो जाती है तो लोग एप्लिकेशन का स्टेटस चेक करते रहते हैं. अमूमन पुलिस वेरिफिकेशन (police verification) के कुछ दिनों बाद ही पासपोर्ट जारी हो जाता है. हालांकि, कई बार हालात अलग होते हैं और लोगों का पासपोर्ट रुक जाता है. स्टेटस देखने पर लगातार एक ही जैसा स्टेटस दिखता रहता है. लोगों को ये जानकारी नहीं मिल पाती कि आखिर उनका पासपोर्ट जारी क्यों नहीं हो रहा है.

पासपोर्ट में हो रही देरी तो उठाएं ये कदम

अगर पुलिस वेरिफिकेशन के बाद आपका भी पासपोर्ट जारी होने में देरी हो रही है, तो ज्यादा इंतजार ना करें. इसके लिए आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (RPO) में संपर्क करना होगा. यहां से आप पासपोर्ट एप्लिकेशन की स्थिति जान सकते हैं. पासपोर्ट ऑफिस से आपको बता चल जाएगा कि आपकी एप्लिकेशन क्यों अटकी हुई है.

Appointment बुक करें

पासपोर्ट सेवा केंद्र या रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (RPO) जाने के लिए आपको ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेनी होगी. यह बिलकुल ऐसा ही जैसे शुरुआत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपॉइंटमेंट ली जाती है, और आप सभी दस्तावेज पासपोर्ट सेवा केंद्र या RPO में चेक कराते हैं. हालांकि, इस बार बस ये फर्क है कि आपको पूछताछ करने की अपॉइंटमेंट लेनी है.

Passport Seva : वेरिफिकेशन के बाद भी न आए पासपोर्ट तो तुरंत करें ये काम

इसे Enquiry Appointment कहा जाता है. पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर Check Appointment Availability ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आप अपने PSK/RPO में अपॉइंटमेंट की उपलब्धता चेक कर सकते हैं. इससे आपको पता चल जाएगा कि कौन सी तारीख में अपॉइंटमेंट खाली है. बस ये ध्यान रखें कि आपको Enquiry की अपॉइंटमेंट बुक करनी है.

Passport Seva : वेरिफिकेशन के बाद भी न आए पासपोर्ट तो तुरंत करें ये काम

पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगइन करके ये अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगी. पासपोर्ट कार्यालय में जाकर आप अपनी एप्लिकेशन के बारे में पूछ सकते हैं कि पुलिस वेरिफिकेशन के बाद भी फाइल क्यों अटकी हुई है. पासपोर्ट कर्मचारी आपको इस बात की जानकारी देंगे और आपके पासपोर्ट की कार्यवाही को आगे बढ़ाएंगे. अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द आपको पासपोर्ट मिल जाएगा.

द स्टेट न्यूज़ हिंदी
AAJ KA RAASHIPHAL : 18 जनवरी 2024 गुरूवार free

passport,indian passport,passport apply online,apply for passport,passport seva kendra,passport apply online 2023,passport kaise banaye,passport seva,passport apply,passport india,passport office,how to apply for passport online,passport app,indian passport apply online,how to apply passport,how to apply for passport,mobile se passport kaise apply kare,passport apply online 2022,passport seva kendra process,mpassport seva

पासपोर्ट, भारतीय पासपोर्ट, पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन, पासपोर्ट के लिए आवेदन, पासपोर्ट सेवा केंद्र, पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन 2023, पासपोर्ट कैसे बनाएं, पासपोर्ट सेवा, पासपोर्ट आवेदन, पासपोर्ट भारत, पासपोर्ट कार्यालय, पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, पासपोर्ट ऐप, भारतीय पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन करें, पासपोर्ट कैसे आवेदन करें, पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें, मोबाइल से पासपोर्ट कैसे आवेदन करें, पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन 2022, पासपोर्ट सेवा केंद्र प्रक्रिया, एमपासपोर्ट सेवा

द स्टेट न्यूज़ हिंदी

One thought on “Passport Seva : वेरिफिकेशन के बाद भी न आए पासपोर्ट तो तुरंत करें ये काम 0 see right now

Comments are closed.