Paytm Payments Bank: पेटीएम ने Axis Bank के साथ की साझेदारी, नोडल खाता प्राइवेट बैंक में किया शिफ्ट 0 see right now
Paytm Payments Bank: पेटीएम ने Axis Bank के साथ की साझेदारी, नोडल खाता प्राइवेट बैंक में किया शिफ्ट
Paytm Payments Bank : पेटीएम (Paytm) ब्रांड का संचालन करने वाली फिनटेक फर्म वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) ने अपने नोडल खाते को नियामकीय कार्रवाई में फंसे पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) से एक्सिस बैंक (Axis Bank) में शिफ्ट कर दिया है. पेटीएम (Paytm) का नोडल खाता एक मास्टर खाते की तरह है
जिसमें उसके सभी ग्राहकों, व्यापारियों के लेनदेन का निपटान किया जाता है. कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी. कंपनी ने यह कदम पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के खातों में जमा एवं लेनदेन 15 मार्च के बाद रोकने के आरबीआई (RBI) के निर्देशों के बाद उठाया है.
Paytm Payments Bank: पेटीएम ने Axis Bank के साथ की साझेदारी, नोडल खाता प्राइवेट बैंक में किया शिफ्ट
पेटीएम अपनी सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के पास अपने मुख्य खाते का संचालन करती रही है. लेकिन आरबीआई की सख्ती के बाद पेटीएम के सुचारू संचालन को लेकर भी संदेह उठने लगे थे. लेकिन वन97 कम्यूनिकेशंस के मुख्य खाता हटाकर एक्सिस बैंक (Axis Bank) के पास ले जाने से स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो गई है. इस कदम से 15 मार्च के बाद भी पेटीएम क्यूआर (Paytm QR), साउंडबॉक्स, कार्ड मशीन की निरंतरता को अनुमति मिल जाएगी.
Paytm ने बयान में कहा, कंपनी ने पहले की तरह दुकानदारों के निर्बाध लेनदेन को जारी रखने के लिए अपने मुख्य खाते को एक्सिस बैंक (Axis Bank) में (एक एस्क्रो खाता खोलकर) ट्रांसफर कर दिया है. इस व्यवस्था से नए खाते के पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के साथ जुड़े खाते की जगह लेने की उम्मीद है.
Paytm Payments Bank: पेटीएम ने Axis Bank के साथ की साझेदारी, नोडल खाता प्राइवेट बैंक में किया शिफ्ट
15 मार्च के बाद भी काम करना जारी रखेंगे
कंपनी ने कहा कि वन97 कम्यूनिकेशंस के पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी पेटीएम पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (PPSL) पहले से ही एक्सिस बैंक (Axis Bank) की सेवाओं का उपयोग कर रही है. इसके पहले आरबीआई ने कहा कि पेटीएम क्यूआर कोड, पेटीएम साउंडबॉक्स या पेटीएम पीओएस टर्मिनल अगर पीपीबीएल के बजाय अन्य बैंकों से जुड़ जाते हैं तो वे 15 मार्च के बाद भी काम करना जारी रखेंगे.
इस बीच, पेटीएम (Paytm) के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, पेटीएम क्यूआर, साउंडबॉक्स और ईडीसी (कार्ड मशीन) 15 मार्च के बाद भी हमेशा की तरह काम करते रहेंगे. किसी भी अफवाह या भ्रम में न पड़ें. कोई भी आपको डिजिटल इंडिया की हिमायत करने से नहीं रोक सकता है!
Paytm Payments Bank: पेटीएम ने Axis Bank के साथ की साझेदारी, नोडल खाता प्राइवेट बैंक में किया शिफ्ट
आरबीआई ने पीपीबीएल पर यह सख्त कदम उठाने के पहले मार्च, 2022 में उसे नए ग्राहकों को शामिल करने से रोक दिया था. पेटीएम ब्रांड की मूल कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस की पीपीबीएल में 49% हिस्सेदारी है, लेकिन वह इसे अपनी सब्सिडियरी न बताकर एक सहयोगी बताती है.
Paytm Payments Bank: पेटीएम ने Axis Bank के साथ की साझेदारी, नोडल खाता प्राइवेट बैंक में किया शिफ्ट
paytmpaymentsbank , #paytmpaymentbank , #rbionpaytmpaymentsbank , #paytmpaymentbankban , #paytmpaymentsbankbannedbyrbi , #paytm , #paytmpaymentbankbannedbyrbi , #rbionpaytmpaymentbank , #paytmpaymentsbankbanned , #rbibanonpaytmpaymentbanknews , #rbibanpaytmpaymentbanknewcustomer , #paytmpaymentbanknews , #paytmpaymentbankclosed , #rbibanpaytmpaymentbank , #rbionpaytm , #paytmban , #paytmnews , #rbiimposedpenaltyonpaytmpaymentsbank
paytm payments bank , paytm payment bank , rbi on paytm payments bank , paytm payment bank ban , paytm payments bank banned by rbi , paytm , paytm payment bank banned by rbi , rbi on paytm payment bank , paytm payments bank banned , rbi ban on paytm payment bank news , rbi ban paytm payment bank new customer , paytm payment bank closed , paytm payment bank news , paytm ban , rbi on paytm , rbi ban paytm payment bank , paytm news , rbi imposed penalty on paytm payments bank , paytm bank
Pingback: SILVER NOSEPIN : सिल्वर नोज पिन पहनकर दिखें सुन्दर और स्टाइलिश 0 see right now » द स्टेट न्यूज़ हिंदी
Pingback: LIC Share के लिए बड़ी खुशखबरी, कंपनी को एक झटके में मिले 21741 करोड़ रुपए स्टॉक पर रखें नजर now » द स्टेट न्यू