द स्टेट न्यूज़ हिंदी

सच दिखाते हैं हम……..

क्राइममध्यप्रदेश

Police created safety tool : बुजुर्ग, कामकाजी महिलाओं और बच्चों के लिए पुलिस ने बनाया सेफ़्टी टूल0

MP POLICE CITIZEN PORTAL – Mppolice.gov.in

Police created safety tool : बुजुर्ग, कामकाजी महिलाओं और बच्चों के लिए पुलिस ने बनाया सेफ़्टी टूल

Police created safety tool BHOPAL NEWS : घर से बाहर रहने पर बुजुर्गों, कामकाजी महिलायें व बच्चों के लिए परिवार के अन्य सदस्य हमेशा चिंतित ही रहते है। अब उन्हें राहत देने के लिए पुलिस ने सिटिज़नकॉप फाउंडेशन की मदद से सिटिज़नकॉप एप्लीकेशन में एक नया फ़ीचर जोड़ा है जिसका नाम आलंबन है। पुलिस ने सिटिज़न कॉप एप्लीकेशन में नया फ़ीचर जोड़ा है, इंटरनेट न होने पर भी परिजनों को लोकेशन चेंज अलर्ट मिलेगा।

द स्टेट न्यूज़ हिंदी
Cyber crime :साइबर क्राइम का अनोखा मामला, 2 लाख रूपये ठगे फिर 50 हजार लौटाए

इस तरह करेगा काम

इस मौजूद ऑप्शन में घर से निकलने पर एक तय समय फीड होगा। उस समय तक परिजन नहीं लौटते है तो उस फीचर में जो तीन फ़ोन नंबर रजिस्टर किए गये है उसकी मदद से परिजन के नंबर पर लोकेशन के साथ अलर्ट का मैसेज आ जाएगा। इस फीचर का लॉंच भोपाल में गुरुवार को किया गया इस लॉंच में पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र, एडिशनल सीपी अवधेश गोस्वामी, एडिशनल सीपी अनुराग शर्मा, डीसीपी क्राइम श्रुत कीर्ति सोमवंशी, एडिशनल डीसीपी क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान व सिटीजनकॉप फाउंडेशन के फाउंडर राकेश जैन मौजूद रहें।

देश का पहला फीचर

कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया ये देश का ऐसा पहला फीचर है जिसमे मुसीबत के समय पीड़ित को कोई बटन दबाने की भी ज़रूरत नहीं है। इसमें फीड की गई जानकारी देकर ही परिवार तक जानकारी लोकेशन के साथ पहुँच जाएगी। आलंबन एप के इस्तेमाल के लिए इंटरनेट की ज़रूरत नहीं है, ये फीचर ऑफलाइन भी चलाया जा सकता है। इसमें एसएमएस की तरह अलर्ट परिजन तक पहुँचता है। इसके लिए स्मार्ट फ़ोन होना ज़रूरी है साथ ही जीपीएस रहना चाहिये।

द स्टेट न्यूज़ हिंदी
Today Horoscope आज का राशिफल एवं पंचांग 14 दिसम्बर 2023 see right now

ऐसे काम करेगा ये फ़ीचर-

Police created safety tool : बुजुर्ग, कामकाजी महिलाओं और बच्चों के लिए पुलिस ने बनाया सेफ़्टी टूल

Police created safety tool
https://thestatenewshindi.com/

सिटीजन कॉप के इस फ़ीचर पर इस ऑप्शन में जाने पर अपने किसी भी तीन परिजनों या परिचित का फ़ोन नंबर सेव करना होगा। इसके बाद मुसीबत के समय जो अलर्ट जायेगा उसके लिए एक मैसेज लिखना होगा।इस जानकारी को सेव करने पर वापस इस ऑप्शन से बाहर आना होगा । दोबारा से इस ऑप्शन में जाने पर एक टाइमर नज़र आयेगा।

सीनियर सिटीजन घर से मंदिर, घूमने, मॉर्निंग वॉक पर जाते समय एक नियमित समय को इस टाइमर में सेट करेंगे।किसी कारणवश वो इस समय सीमा में घर नहीं पहुँच पाते है, तो फीड नंबरों पर मदद के लिए लोकेशन के साथ मैसेज जाएगा।

Police created safety tool
https://thestatenewshindi.com/

सिटिज़नकॉप फाउंडेशन के फाउंडर राकेश जैन बताते है की यह नया फीचर खास कर सीनियर सिटीजन, कॉलेज गर्ल्स व कामकाजी महिलाओं के लिए मददगार है। महिलायें जिनका कार्य समय विषम होता है, जिन्हें घर लौटने में रात हो जाती है, उनके लिए ये एक सेफ़्टी टूल है।

cyber crime
https://thestatenewshindi.com/

पुलिस, सुरक्षा, प्लानो पुलिस सुरक्षा मिनट, पुलिस अधिकारी सुरक्षा गियर, पुलिस के लिए सुरक्षा उपकरण, सुरक्षा उपकरण, व्यक्तिगत सुरक्षा अलार्म, पुलिस रहस्य, सार्वजनिक सुरक्षा, सुरक्षा कार्टून, सुरक्षा अधिकारी, सुरक्षा अग्रणी संकेतक, बच्चों की सुरक्षा युक्तियाँ, पुलिस प्रौद्योगिकी, पुलिस बल, सार्वजनिक सुरक्षा सॉफ्टवेयर, सुरक्षा युक्तियाँ, पुलिस कार्टून, सुरक्षा मिनट, सुरक्षा पिछड़े संकेतक, वास्तविक जीवन में पुलिस का पीछा, पुलिस गियर प्रौद्योगिकी, सुरक्षा अधिकारी कर्तव्य

इस मौजूद ऑप्शन में घर से निकलने पर एक तय समय फीड होगा। उस समय तक परिजन नहीं लौटते है तो उस फीचर में जो तीन फ़ोन नंबर रजिस्टर किए गये है उसकी मदद से परिजन के नंबर पर लोकेशन के साथ अलर्ट का मैसेज आ जाएगा। इस फीचर का लॉंच भोपाल में गुरुवार को किया गया इस लॉंच में पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र, एडिशनल सीपी अवधेश गोस्वामी, एडिशनल सीपी अनुराग शर्मा, डीसीपी क्राइम श्रुत कीर्ति सोमवंशी, एडिशनल डीसीपी क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान व सिटीजनकॉप फाउंडेशन के फाउंडर राकेश जैन मौजूद रहें।

ty software,safety tips,police cartoon,safety minute,safety lagging indicators,real-life police chase,police gear technology,safety officer duties

द स्टेट न्यूज़ हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *