Rajkumar Badole joins NCP:अजित पवार ने BJP में लगाई सेंध! पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले NCP में शामिल
Rajkumar Badole joins NCP: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने राजकुमार बडोले का पार्टी में स्वागत किया.महाराष्ट्र में चुनावी समर के बीच नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है. इस बीच बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पार्टी का दामन थाम लिया. एनसीपी में अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने उनका स्वागत किया. विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट मिलना तय माना जा रहा है.
Rajkumar Badole joins NCP:अजित पवार ने BJP में लगाई सेंध! पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले NCP में शामिल
अजित पवार ने क्या कहा?
अजित पवार ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “पूर्व मंत्री श्री राजकुमार बडोले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में क्षेत्रीय कार्यालय में पार्टी में शामिल हुए. हमें खुशी है कि राजकुमार बडोले जैसे अनुभवी और मुखर नेता के पार्टी में शामिल होने से पार्टी की ताकत निश्चित तौर पर बढ़ी है. मैं उनका तहे दिल से स्वागत करता हूं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.”
क्या बोले राजकुमार बडोले?
एनसीपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, “पिछले ढ़ाई साल में महायुति की सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. महायुति में एक समन्यवय है, जहां से मैं लड़ता हूं वहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की जगह है. हमें लगता है कि ये सरकार फिर से महाराष्ट्र में आनी चाहिए.”
Rajkumar Badole joins NCP:अजित पवार ने BJP में लगाई सेंध! पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले NCP में शामिल
बडोले ने कहा, “2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री पद का दायित्व मैंने संभाला. लंदन में बाबा साहेब अंबेडकर की गैलरी को लेकर काम किया. 2019 में सिर्फ 700 मतों से पराजित हुआ था. वो सीट से आना श्योर है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तरफ वो सीट है.”
महाराष्ट्र की अर्जुनी मोरेगांव विधानसभा सीट से बडोले दो बार विधायक रहे हैं. गोदिंया इलाके में इनका प्रभाव माना जाता है. क्या इस बार चुनाव जीत पाएंगे, जब ये सवाल उनसे किया तो उन्होंने दावा किया कि बहुत बड़े मार्जिन से जीतेंगे.
Pingback: Maharashtra Election 2024:MVA और महायुति को टक्कर देने के लिए ‘परिवर्तन महाशक्ति’ ने बनाया खास प्लान, इन सीटों पर खे