मनोरंजन

बनारस की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘कैसी ये डोर’ट्रेलर जारीguns of banaras movie trailer 1FREE see right now

बनारस की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘कैसी ये डोर’ का म्यूजिक और ट्रेलर जारी

guns of banaras movie trailer
काली दास पाण्डेय: मानवीय संवेदनाओं व रिश्तों की जटिलताओं को भी उम्दा ढंग से रेखांकित करती बनारस की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘कैसी ये डोर’ का म्यूजिक और ट्रेलर जारी कर दिया गया है। निर्माता द्वय कोमल पाटिल और रोहित पाटिल द्वारा ओजस एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित इस फिल्म का निर्देशन रत्ना नीलम पांडेय और संदीप एस. चौधरी ने संयुक्तरूप से किया है।

बनारस की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘कैसी ये डोर’ट्रेलर जारीguns of banaras movie trailer 1FREE

Sam Bahadur: थलसेना की विक्की कौशल को चेतावनी, ‘बेहतर यही होगा कि तुम अच्छा काम करना, वह हमारे सर्वश्रेष्ठ थे’

इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बनारस,‌ लखनऊ, चुन्नार फ़ोर्ट, आगरा और उन्नाव के निकटवर्ती इलाकों में की गई है। 15 दिसम्बर को देश भर के सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही फिल्म ‘कैसी ये डोर’ में देश की आध्यात्मिक राजधानी कहलाए जाने वाले बनारस जैसे शहर की आपाधापी और उसकी गूढ़ता को बड़े ही असरदार ढंग से पेश किया गया है।

आज के आधुनिक दौर में जब रिश्तों की महत्ता घटती जा रही है, तब इस फिल्म में रिश्तों की जटिलताओं पर रौशनी डालने की सराहनीय कोशिश की गई है। इस फिल्म में ‘इरादा’ और ‘बंदा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके निखिल पांडेय अहम भूमिका में नज़र आएंगे। तीन पंजाबी फिल्म में अभिनय कर चुकी जश्न अग्निहोत्री भी इस फिल्म में एक बेहद महत्वपूर्ण किरदार निभाती नज़र आएंगी।

Screenshot 20231201 224706 WhatsApp 1

कैसी ये डोर ट्रेलर

बनारस की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘कैसी ये डोर’ट्रेलर जारीguns of banaras movie trailer 1FREE

संगीतकार पुनीत अवस्थी के कर्ण प्रिय संगीत से सजी इस फिल्म में रत्ना नीलम पांडे, बृजेंद्र काला, सुनीता राजवर, अश्वत भट्ट, सत्यकाम आनंद और तुलिका बैनर्जी ने भी अपनी भूमिकाओं को असरदार ढंग से निभाया है।

काली दास पाण्डेय: मानवीय संवेदनाओं व रिश्तों की जटिलताओं को भी उम्दा ढंग से रेखांकित करती बनारस की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘कैसी ये डोर’ का म्यूजिक और ट्रेलर जारी कर दिया गया है। निर्माता द्वय कोमल पाटिल और रोहित पाटिल द्वारा ओजस एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित इस फिल्म का निर्देशन रत्ना नीलम पांडेय और संदीप एस. चौधरी ने संयुक्तरूप से किया है।

03 दिसम्बर 2023 रविवार,आज का राशिफल एवं पंचांग|Today’s horoscope and almanac

इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बनारस,‌ लखनऊ, चुन्नार फ़ोर्ट, आगरा और उन्नाव के निकटवर्ती इलाकों में की गई है। 15 दिसम्बर को देश भर के सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही फिल्म ‘कैसी ये डोर’ में देश की आध्यात्मिक राजधानी कहलाए जाने वाले बनारस जैसे शहर की आपाधापी और उसकी गूढ़ता को बड़े ही असरदार ढंग से पेश किया गया है।

आज के आधुनिक दौर में जब रिश्तों की महत्ता घटती जा रही है, तब इस फिल्म में रिश्तों की जटिलताओं पर रौशनी डालने की सराहनीय कोशिश की गई है। इस फिल्म में ‘इरादा’ और ‘बंदा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके निखिल पांडेय अहम भूमिका में नज़र आएंगे। तीन पंजाबी फिल्म में अभिनय कर चुकी जश्न अग्निहोत्री भी इस फिल्म में एक बेहद महत्वपूर्ण किरदार निभाती नज़र आएंगी।

संगीतकार पुनीत अवस्थी के कर्ण प्रिय संगीत से सजी इस फिल्म में रत्ना नीलम पांडे, बृजेंद्र काला, सुनीता राजवर, अश्वत भट्ट, सत्यकाम आनंद और तुलिका बैनर्जी ने भी अपनी भूमिकाओं को असरदार ढंग से निभाया है।

guns of banaras official trailer,guns of banaras movie trailer,guns of banaras songs,guns of banaras,guns of banaras hindi movie,guns of banaras movie songs,guns of banaras bollywood film,zee music company,banaras kannada movie trailer,banaras new movie trailer,guns of banaras teaser,zee music,kannada film banaras songs,guns of banaras movie teaser,banaras,masaan trailer,man of the moon,guns of banaras 2020,manikarnika the queen of jhansi

The Bull: शाहिद कपूर ने ‘द बुल’ से खींचे हाथ तब सलमान खान को मिली फिल्म? जानें वायरल रिपोर्ट की सच्चाई

​गन्स ऑफ बनारस आधिकारिक ट्रेलर, गन्स ऑफ बनारस फिल्म ट्रेलर, गन्स ऑफ बनारस गाने, गन्स ऑफ बनारस, गन्स ऑफ बनारस हिंदी फिल्म, गन्स ऑफ बनारस फिल्म गाने, गन्स ऑफ बनारस बॉलीवुड फिल्म, ज़ी म्यूजिक कंपनी, बनारस कन्नड़ फिल्म ट्रेलर, बनारस नया फिल्म का ट्रेलर, गन्स ऑफ बनारस का टीजर, ज़ी म्यूजिक, कन्नड़ फिल्म बनारस के गाने, गन्स ऑफ बनारस फिल्म का टीजर, बनारस, मसान का ट्रेलर, मैन ऑफ द मून, गन्स ऑफ बनारस 2020, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी

द स्टेट न्यूज़ हिंदी

One thought on “बनारस की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘कैसी ये डोर’ट्रेलर जारीguns of banaras movie trailer 1FREE see right now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *