द स्टेट न्यूज़ हिंदी

सच दिखाते हैं हम……..

अंतरराष्ट्रीय

Hana-Rawhiti Maipi-Clarke Viral Video 2024: न्यूजीलैंड की महिला सांसद रहिती क्लार्क का भाषण वायरल, जानें पार्लियामेंट में क्यों दी ऐसी स्पीच free

Hana-Rawhiti Maipi-Clarke Viral Video: न्यूजीलैंड की 21 साल की महिला सांसद रहिती माइपे-क्लार्क ने सभी तामारिकी माओरी को समर्पित करते हुए संसद में युद्धगीत प्रस्तुत की. रहिती ने युद्धगीत भाषण के दौरान गायी.

Hana-Rawhiti Maipi-Clarke Viral Video: न्यूजीलैंड की महिला सांसद रहिती क्लार्क का भाषण वायरल, जानें पार्लियामेंट में क्यों दी ऐसी स्पीच

न्यूजीलैंड (New Zealand) की अब तक की सबसे युवा सांसद हाना रहिती माइपे-क्लार्क (Hana-Rawhiti Maipi-Clarke) के जोरदार भाषण का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में रहिती संसद में माओरी संस्कृति का डांस ‘हाका’ परफॉर्म करते हुए अपना मुद्दा उठाया. बता दें कि हाका एक युद्धगीत है जिसे पूरी ताकत और भाव-भंगिमाओं के साथ प्रस्तुत किया जाता है. वीडियो में हाना रहिती के चेहरे की भाव भंगिमा डरा देने वाली है. ये दुनियाभर की संसदों में अपने तरह का पहला भाषण है.

जानिए संसद में क्या कहा हाना रहिती माइपे-क्लार्क ने?

वायरल हो रहा ये वीडियो पिछले महीने का है. न्यूजीलैंड हैराल्ड के मुताबिक, इस वीडियो में हाना मतदाताओं से एक वादा करते हुए कह रही है कि मैं आपकी भलाई के लिए मर भी सकती हूं, लेकिन मैं आपके लिए फिलहाल जिंदा रहना चाहती हूं और आपकी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही हूं.

इस सरकार ने मेरी पूरी दुनिया पर हमला करा दिया

अपने इस भाषण के दौरान वो कई बार भावुक हो जाती हैं. अपने स्पीच में उन्होंने कहा कि ‘संसद में आने से पहले मुझे कुछ सलाह दी गई थी कि मैं किसी भी बात को व्यक्तिगत रूप से न लूं… ठीक है, मैं इस सदन में कही गई हर बात को व्यक्तिगत रूप से लेने के अलावा कुछ नहीं कर सकती.’

द स्टेट न्यूज़ हिंदी
Hindu Nav Varsh 2024 : भारतीय नव वर्ष का प्रारंभ चैत्र प्रतिपदा से ही क्यों?see right now

माईपी-क्लार्क ने आगे कहा, ‘कुछ ही हफ्तों में…इस सरकार ने मेरी पूरी दुनिया पर हमला कर दिया है…स्वास्थ्य, पर्यावरण, पानी, जमीन, प्राकृतिक संसाधन, माओरी वार्ड, भाषा, तामारिकी और ते तिरिटी के तहत इस देश में रहने का मेरा और आपका अधिकार है.’

माओरी भाषा के संरक्षक के रूप में खुद को देखती है माईपी-क्लार्क

सांसद ने अपने भाषण के अंत में कहा, ‘हर उस व्यक्ति के लिए जो घर से देख रहा है… यह मेरा क्षण नहीं है, यह आपका है.’
द गार्जियन को रिपोर्ट के मुताबिक, वो खुद को राजनेता के रूप में नहीं, बल्कि माओरी भाषा के संरक्षक के रूप में देखती हैं. माईपी-क्लार्क का मानना ​​है कि माओरी की नई पीढ़ी की इस आवाज को सुनने की जरूरत है.

चर्चा में आई हाना-राविती कौन हैं?

हाना-राविती माईपी-क्लार्क सिर्फ 21 साल की है और 170 साल में न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की सांसद हैं. वो एओटेरोआ में 1853 के बाद से सबसे कम उम्र सांसद बनी हैं. उन्होंने संसद में अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए देश में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली महिला सांसद नानिया महुता को हराया था.

उन्होंने 2008 से हौराकी-वाइकाटो सीट का प्रतिनिधित्व किया था. हाना माओरी समुदाय से आती हैं और सांसद बनने से पहले ही न्यूजीलैंड के मूल समुदायों के अधिकारों के लिए आवाज उठाती रही है.वहीं उनके दादा तैतिमु माईपी माओरी कार्यकर्ता समूह नगा तमातोआ के सदस्य हैं.

hana-rawhiti maipi-clarke,viral video,new zealand viral video,hana rawhiti maipi clarke viral speech,hana rawhiti maipi-clarke,hana rawhiti maipi-clarke haka,hana rawhiti maipi-clarke maiden speech,hana rawhiti maipi-clarke speech,hana rawhiti maipi-clarke parliament,hana rawhiti maipi clarke video viral,hana rawhiti maipi-clarke debate,who is hana-rawhiti maipi-clarke,video gone viral | dawn news,maipi clarke viral video,maipi-clarke,new zealand maori video

हाना-रावहिती माईपी-क्लार्क, वायरल वीडियो, न्यूजीलैंड वायरल वीडियो, हाना रावहिती माईपी क्लार्क का वायरल भाषण, हाना रावहिती माईपी-क्लार्क, हाना रावहिती माईपी-क्लार्क हाका, हाना रावहिती माईपी-क्लार्क का पहला भाषण, हाना रावहिती माईपी-क्लार्क का भाषण, हाना रावहिती माईपी-क्लार्क संसद,हाना रावहिती माईपी क्लार्क का वीडियो वायरल,हाना रावहिती माईपी-क्लार्क की बहस,हाना-रावहिती माईपी-क्लार्क कौन हैं,वीडियो वायरल | डॉन समाचार, मैपी क्लार्क वायरल वीडियो, मैपी-क्लार्क, न्यूजीलैंड माओरी वीडियो

द स्टेट न्यूज़ हिंदी

One thought on “Hana-Rawhiti Maipi-Clarke Viral Video 2024: न्यूजीलैंड की महिला सांसद रहिती क्लार्क का भाषण वायरल, जानें पार्लियामेंट में क्यों दी ऐसी स्पीच free

Comments are closed.