द स्टेट न्यूज़ हिंदी

सच दिखाते हैं हम……..

पश्चिम बंगाल

West Bengal News: पश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति और रामनवमी पर नहीं, सब-ए-बारात पर छुट्टी; कैलेंडर पर बवाल 0 see right now

West Bengal News : पश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति और रामनवमी पर नहीं, सब-ए-बारात पर छुट्टी; कैलेंडर पर बवाल

पश्चिम बंगाल ने नए साल का सरकारी कैलेंडर जारी कर दिया है. इसमें मकर संक्रांति और रामनवमी की छुट्टियां तो खत्म कर दी गई हैं, लेकिन सब ए बारात के लिए अनिवार्य छुट्टी का प्रावधान किया गया है. इसकी जानकारी होने पर राज्य में राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है. नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले में सीएम ममता बनर्जी पर मुस्लिम तुष्ठिकरण का आरोप लगाया है.

पश्चिम बंगाल के नए सरकारी कैलेंडर पर बवाल शुरू हो गया है. इस कैलेंडर में हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों जैसे मकर संक्रांति और रामनवमी आदि की छुट्टिया रद्द कर दी गई हैं. वहीं सब-ए-बारात पर अनिवार्य छुट्टी रखी गई है. इसकी जानकारी होने पर राज्य भर में राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है. इस कैलेंडर को लेकर राज्य में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर बड़ा हमला बोला है.

Holiday in West Bengal 2024 बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने सीधे तौर पर कहा कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुलकर मुस्लिम तुष्टिकरण करने लगी हैं. वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता कुनाल घोष ने सरकार का बचाव करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि राज्य में चाहें हिन्दू हों या मुस्लिम सब एक साथ और मिलजुल कर रहते हैं. जहां तक नए कैलेंडर की बात है, यह राज्य सरकार का मामला है और बीजेपी जानबूझ कर यहां धार्मिक उन्माद फैलाना चाहती है.

Dainik Madhya Pradesh
Gujarat News : मकर संक्रांति पर भारी पड़ी पतंगबाजी, गुजरात में 7 बच्चों की मौत से हड़कंप s

Holiday in West Bengal : पश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति और रामनवमी पर नहीं, सब-ए-बारात पर छुट्टी; कैलेंडर पर बवाल

पिछले साल रामनवमी पर हुआ था बवाल

बता दें कि पिछले साल पश्चिम बंगाल के शिबपुर में रामनवमी यात्रा के दौरान काफी बवाल हुआ था. हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को धारा 144 लगाने के साथ ही बल प्रयोग भी करने पड़े थे. इन घटनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने उपद्रवी तत्वों के लिए चेतावनी जारी की थी. पश्चिम बंगाल सरकार का कैलेंडर जारी होने के बाद बीजेपी ने पाकिस्तान का कैलेंडर दिखाते हुए हमला बोला है.

Dainik Madhya Pradesh (दैनिक मध्यप्रदेश)
Maharashtra Congress Alert : मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अलर्ट, 18 जनवरी से शुरू करेगी समीक्षा बैठक

Holiday in West Bengal : पश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति और रामनवमी पर नहीं, सब-ए-बारात पर छुट्टी; कैलेंडर पर बवाल

सब-ए-बारात पर पाकिस्तान में भी नहीं होती छुट्टी

कहा कि इस्लामिक गणराज्य होने के बावजूद भी इस देश में भी शब-ए-बारात को पब्लिक हॉलीडे नहीं होता. चूंकि पश्चिम बंगाल में वोट बैंक को एकजुट रखना है, इसलिए ममता सरकार जानबूझ कर यहां मुस्लिम तुष्टिकरण कर रही है. विपक्ष ने हैरानी जताते हुए कहा कि राज्य में मकर संक्रांति और रामनवमी पर तो छुट्टी नहीं दी गई है, लेकिन एक दिन बाद पड़ रहे सब-ए-बारात पर अनिवार्य छुट्टी घोषित की गई है.

holiday list 2023 west bengal,holiday list 2024 west bengal,west bengal govt holiday list 2024,west bengal govt holiday list 2023,holiday list 2023,west bengal holiday list 2023,school holiday list 2023,2023 holiday list,holidays list 2023,west bengal,west bengal govt holiday list,holidays in west bengal,holiday list 2024,west bengal govt employee holiday,onam 2023 holiday in west bengal,west bengal school holiday list 2024

अवकाश सूची 2023 पश्चिम बंगाल, अवकाश सूची 2024 पश्चिम बंगाल, पश्चिम बंगाल सरकार अवकाश सूची 2024, पश्चिम बंगाल सरकार अवकाश सूची 2023, अवकाश सूची 2023, पश्चिम बंगाल अवकाश सूची 2023, स्कूल अवकाश सूची 2023, 2023 अवकाश सूची, अवकाश सूची 2023, पश्चिम बंगाल, पश्चिम बंगाल सरकार की छुट्टियों की सूची, पश्चिम बंगाल में छुट्टियां, छुट्टियों की सूची 2024, पश्चिम बंगाल सरकार के कर्मचारियों की छुट्टियां, पश्चिम बंगाल में ओणम 2023 की छुट्टियां, पश्चिम बंगाल स्कूल की छुट्टियों की सूची 2024

द स्टेट न्यूज़ हिंदी