कटनी

Katni News: कटनी में दूषित खाद्य सामग्री मिली, फैक्ट्ररी सील, 19 पर लगाया जुर्माना see right now

Katni News: कटनी में दूषित खाद्य सामग्री मिली, फैक्ट्ररी सील, 19 पर लगाया जुर्माना

Katni News जिले में जांच के दौरान खाद्य विभाग की ओर से लिए गए नमूनों की जांच के बाद प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए 19 व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिले भर में दूषित खाद्य सामग्री को लेकर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। एनकेजे थाना क्षेत्र के मोहतरा में खाद्य सामग्री की एक फैक्ट्ररी के खिलाफ एक दिन पहले एफआइआर दर्ज कराने के बाद शनिवार को फैक्ट्ररी सील करने की कार्रवाई की गई। फैक्ट्ररी में संभागीय टीम ने छापेमारी करते हुए जांच की थी और उसमें गंदगी व दूषित सामग्री के बीच पैकिंग करते मजदूर मिले थे।

दूसरी ओर अमानक व मिथ्याछाप सामग्री की जांच में दोषी पाए गए 19 व्यापारियों पर अपर कलेक्टर ने पांच लाख रूपए से अधिक का जुर्माना लगाया है। जिन व्यापारियों के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है। उनमें डेयरी, स्वीट्स, किराना दुकान, रेस्टारेंट शामिल हैं।

मोहतरा पहुंची टीम ने फर्म पर लगाया ताला

Katni News एनकेजे थाना क्षेत्र के मोहतरा स्थित फर्म मां नर्मदा फूड प्रोडक्ट को शनिवार को जिला प्रशासन की निगरानी और पुलिस बल की मौजूदगी में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पंचनामा तैयार कर सील कर दिया। फैक्ट्ररी में खाद्य सुरक्षा मानक का पालन नहीं होने से सील करने की कार्रवाई की गई है। मां नर्मदा फूड प्रोडक्ट मोहतरा में जांच के दौरान गंदगी के बीच निर्माण सामग्री पैकिंग का कार्य करते कर्मचारी मिले थे।

Katni News: कटनी में दूषित खाद्य सामग्री मिली, फैक्ट्ररी सील, 19 पर लगाया जुर्माना

13 फरवरी को संभागीय उड़नदस्ता टीम के साथ मां नर्मदा फूड प्रोडक्ट ग्राम मोहतरा ग्राम पंचायत मड़ई जुगियाकाप का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान फैक्ट्ररी परिसर मे गंदगी पाए जाने, अत्यधिक गंदे व अस्वच्छ परिस्थिति में खाद्य पदार्थो की पैकिंग करते मिलने, फल व खाद्य सामग्रियों में फफूंद लगे होने पर खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम के तहत आम के अचार, आलू पावडर, विनेगर का नमूना लेकर जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया था।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी ने फर्म के संचालक प्रवीण कनकने पिता स्वर्गीय गोपाल दास कनकने निवासी ग्राम मोहतरा, जुगियाकाप के खिलाफ शुक्रवार को एनकेजे थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहीं कलेक्टर के निर्देश पर शनिवार को फैक्ट्ररी को सील करने की कार्रवाई की गई।

अमानक मिली सामग्री, पांच लाख से अधिक लगाया जुर्माना

Katni News अपर जिला दंडाधिकारी व न्याय निर्णायक अधिकारी साधना परस्ते ने जिले में जांच के दौरान खाद्य विभाग की ओर से लिए गए नमूनों की जांच के बाद प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए 19 व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। दोषी व्यापारियों के खिलाफ पांच लाख 38 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है और जुर्माना की राशि जमा न करने पर वसूली की कार्रवाई के साथ उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

Katni News: कटनी में दूषित खाद्य सामग्री मिली, फैक्ट्ररी सील, 19 पर लगाया जुर्माना

Katni News अपर कलेक्टर ने अजय सचदेवा निवासी जयप्रकाश वार्ड न्यू स्वामी स्वीट्स के खिलाफ 25 हजार रूपए, महेश कुमार पंजवानी निवासी माधवनगर मेसर्स गुरूकृपा ट्रेडर्स गोलबाजार के खिलाफ 40 हजार रुपए, राजकुमार तीर्थानी निवासी शंभू टाकीज नई बस्ती मेसर्स आरबी इंटरप्राइजेज पर 50 हजार रूपए, अनिल कुमार गुप्ता श्रद्धा स्वीट्स निवासी खलवारा बाजार कैमोर विजयराघवगढ़ पर 10 हजार रूपए, संजय नागवानी अर्जुन किराना भंडार हीरागंज

अजीत यादव साईं डेयरी लक्ष्मी नारायण मंदिर शेर चौक पर 25-25 हजार रूपए, राजेश बर्मन होटल मेन रोड ढीमरखेड़ा ग्राम बरेली, अजीत कुमार सोनी राम मार्ट खितौली रोड बरही, पुष्पेन्द्र नायक पुष्पेन्द्र किराना बस स्टैंड बहोरीबंद, मो. हबीब मेसर्स सीबीए डेयरी हाउस बरही, रोहित अग्रवाल संचालक गोयल इंडस्ट्रीज बरगवां कटनी पर प्रत्येक के खिलाफ 20-20 हजार रुपए, राजीव सेठिया खुशी सेल्स जालपा वार्ड शक्ति नगर पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

माखन मिसरी रेस्टारेंट पर लगा जुर्माना

अपर कलेक्टर ने इसके अलावा जांच प्रतिवेदन के आधार पर आदिल एयर प्लाजा रिटेल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड बरगवां और गुलशन गंगवानी मेसर्स माखन मिसरी रेस्टोरेंट कलेक्ट्रेट के पास पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है तो सुनील कुमार गुप्ता मेसर्स लल्लू लाल सुशील कुमार वार्ड नंबर 12 मेन रोड विजयराघवगढ़ व राजेन्द्र गंगवानी निवासी समदड़िया कालोनी माखन मिसरी रेस्टोरेंट पर 50-50 हजार रुपए, सत्येंद्र आनंद सत्यम रेस्टोरेंट माधवनगर चौराहा,

Katni News: कटनी में दूषित खाद्य सामग्री मिली, फैक्ट्ररी सील, 19 पर लगाया जुर्माना

जगदीश कुमार चांदवानी न्यू सुमित किराना भंडार सुक्खन चौक रघुनाथगंज पर 30-30 हजार रुपए, गुरुमुख दास भोजवानी झूलेलाल बेकरी राबर्ट लाइन पर 40 हजार रुपए और राजीव वर्मा टूरिस्ट रेस्टोरेंट डोली रोड बरही के खिलाफ आठ हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। अपर कलेक्टर ने बताया कि सभी आरोपितों ने राशि जमा नहीं की है और अब उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत भू-राजस्व के बकाया के रूप में वसूली की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उनके लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई भी होगी।

Katni News: कटनी में दूषित खाद्य सामग्री मिली, फैक्ट्ररी सील, 19 पर लगाया जुर्माना

द स्टेट न्यूज़ हिंदी
Drone Pilot: ड्रोन पायलट बनने का सुनहरा मौका, फ्री में मिलेगी ट्रेनिंग, नोट कर लें आवेदन की अंतिम तारीख F

cm shivraj in katani , cm shivraj , katni , madhya pradesh assembly election 2023 , mp election 2023 , cm shivraj singh chouhan , madhya pradesh election , madhya pradesh , madhya pradesh election 2023 date , rahul gandhi on mp election 2023 , madhya pradesh news , madhya pradesh election 2023 , madhya pradesh congress , congress , madhya pradesh elections 2023 news , rahul gandhi mp election 2023 , cm shivraja visit katni , katni news , mp news , mp politics , zee mpcg , chhattisgarh news

katni news,latest news,katni news mp,madhya pradesh news,today news,breaking news,chhattisgarh news,katni,katni latest news,mp katni news,katni news today,katni news in hindi,katni breaking news,katni today news,katni news video,katni hindi news,latest katni news,katni in hindi news,katni news today video,katni news madhya pradesh,katni today latest news,katni crime news,hindi news,katni accident news,katni news live,katni news aaj ki

द स्टेट न्यूज़ हिंदी