कटनी

Katni News: कटनी में एटीएम बदलकर की ठगी, युवक के निकाल लिए नौ हजार

बरही। बरही नगर में लूट व ठगी करने वाला गिरोह पिछले कई दिनों से सक्रिय है और पुलिस अभी तक आरोपितों तक नहीं पहुंच पाई है। एक बार फिर से एक युवक ठगी का शिकार हुआ। जिसमें दो अज्ञात युवकों ने एटीएम में सहयोग करने के बहाने से एटीएम बदल दिया और राशि निकाल ली। पीड़ित ने बरही थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार गडौहा ग्राम निवासी अशोक विश्वकर्मा पिता सुंदरलाल विश्वकर्मा 40 वर्ष बरही नगर बाजार में शनिवार को सामान की खरीदी करने आया था। पैसे कम पड़ने के कारण वह खितौली रोड स्थित एटीएम से पैसे निकालने गया। जहां पर पहले से दो अज्ञात व्यक्ति खड़े थे और उन्होंने युवक को सर्वर डाउन होने की जानकारी देते हुए एटीएम अपने हाथ में ले लिया।

कुछ देर बाद हितग्राही के खाते से नौ हजार रूपए कट गए। युवक ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत लिखित रूप में बरही थाने में दर्ज कराई है। स्थानीय जनों ने बताया कि बरही नगर में आए दिन लूटपाट व ठगी के शिकार लोग होते रहते हैं। उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी एटीएम सेंटरों के पास कोई भी गार्ड तैनात नहीं करते हैं।

द स्टेट न्यूज़ हिंदी