मध्यप्रदेशकटनी

Katni News : टैंकर से टकराया पिकअप, परिवार के तीन सदस्‍यों की मौत, 8 घायल see right now


Katni News : टैंकर से टकराया पिकअप, परिवार के तीन सदस्‍यों की मौत, 8 घायल see right now

Katni News : कटनी- मैहर मार्ग पर झुकेही के पास शुक्रवार की सुबह खड़े टैंकर से एक पिकअप वाहन टकरा गई। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों में तीन को जबलपुर रेफर किया गया है। शव पीएम के लिए जिला अस्पताल में रखवाए गए हैं।

पिकअप में सवार लोग बाणसागर में मछली पकड़ने का काम करने की मजदूरी करके पिंडरई मंडला जा रहे थे। स्वजनों को पुलिस ने सूचना दी है।पिंडरई मंडला से बर्मन परिवार के एक दर्जन लोग थे सवार

Katni News : टैंकर से टकराया पिकअप, परिवार के तीन सदस्‍यों की मौत, 8 घायल see right now

Katni News : जानकारी के अनुसार पिंडरई मंडला से बर्मन परिवार के एक दर्जन लोग बाणसागर में मछली पकड़ने का काम करने गए हुए थे। काम करने के बाद गुरुवार को सभी पिकअप में सवार होकर अपने घर पिंडरई लौट रहे थे। शुक्रवार की सुबह पांच बजे के लगभग वे झुकेही थाना अमदरा के पास मोहन नगर के समीप पहुंचे।

Katni News : द स्टेट न्यूज़ हिंदी
Today’s Horoscope : आज का राशिफल एवं पंचांग 06 जनवरी 2024,शनिवार free

जहां मुख्य मार्ग पर उनका वाहन खड़े टैंकर से टकरा गया। दुर्घटना में रोहित धुर्वे पिता अशोक 24 साल निवासी भाटा डोंगरिया मंडला, छोटू बर्मन पिता गणेश 18 वर्ष शाहापुरी मंडला और एक अज्ञात 35 वर्ष की मौके पर मौत हो गई

Katni News : कुठला पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया

अंजली बर्मन पति राजेन्द्र 24 साल, उमेश पिता मूलचंद बर्मन 24 साल, गौरी पिता राजेन्द्र बर्मन 6 माह, राजेन्द्र पिता दीपचंद 32 साल, सभी निवासी टिकरिया मंडला, राजकुमार पिता गुलाब बर्मन 16 वर्ष जेतपुरी मंडला, बद्री पिता बड्डी बर्मन 50 साल पिंडरई मंडला, रोहित पिता अज्जू बर्मन 22 साल, विजय पिता गणेश बर्मन 25 साल पिंडरई गंभीर रूप से घायल हो गए।

Katni News : टैंकर से टकराया पिकअप, परिवार के तीन सदस्‍यों की मौत, 8 घायल see right now

द स्टेट न्यूज़ हिंदी (https://thestatenewshindi.com/meen-rashifal-yearly-2024/)
Meen Rashifal Yearly 2024: सेहत के लिए कमजोर रहेगा नया साल, जानें 2024 का वार्षिक राशिफल see right now

सूचना पर कुठला पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना में घायल अंजली, रोहित और उमेश को जबलपुर रेफर कर दिया गया। शव पीएम को रखवाए गए हैं और स्वजनों को सूचना दी गई है।

द स्टेट न्यूज़ हिंदी